Friday, May 20, 2011

इंग्लिश लेंगुऐज वर्कशॉप का आयोजन

टेस्ट के माध्यम से अध्यापकों के अध्यापन स्तर की जांच करते अश्वनी कपूर 
ऐलनाबाद 20 मई (सुनीत सरदाना) स्थानीय सतलुज पब्लिक स्कूल में "ओरिएंट ब्लैक स्वैन(गुलमोहर) के द्वारा इंग्लिश लेंगुऐज का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप के मुख्य आयोजनकर्ता अश्वनी कपूर व संजीव गुप्ता रहे । इस वर्कशॉप में अध्यापकों को अध्यापन की नयी तकनीकों के बारे में बताया गया । लगभग 5 घंटे तक चली इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों की विभिन्न श्रेणियों को पढ़ने का तरीका,कमजोर छात्रों व छात्राओं में अध्यापन विधि से अध्ययन में रूचि उत्पन्न करना,प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थिओं में स्मरण शक्ति का विकास एंव पठान कौशल को बढ़ाना आदि अध्यापकों को सिखाया गया । 
प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन तकनीक सिखाते अश्वनी कपूर 
आयोजनकर्ता अश्वनी कपूर ने मनोवैज्ञानिक तरीके से अध्यापकों के अध्यापन कुशलता में वृद्धि की । इस वर्कशॉप में विद्यालय की निदेशिका राजरानी गोयल,प्राचार्य राजकुमार भार्गव सहित अन्य अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थे ।