Tuesday, December 20, 2011

गाँव मुस्ली में सौर उर्जा से बनेगी बिजली




ऐलनाबाद 20 दिसम्बर (सुनीत सरदाना) जैसे जैसे सर्दी बढती जा रही है वैसे वैसे प्रदेश में बिजली की किल्लत भी बढती जा रही है...इसी किल्लत से निपटने के लिए जहाँ प्रदेश की हुड्डा सरकार अन्य राज्यों से महंगी बिजली खरीद रही है,वहीं पंजाब सूबे की एक कंपनी "सुखबीर सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड" ने बिजली किल्लत से निपटने के लिए खण्ड के गाँव मूसली में उर्जा चालित बिजलीघर स्थापित किया है...सूत्रों से पता चला है की यह सौर बिजलीघर 1 मेगावाट क्षमता का है,जिसमें 3000 से अधिक सौर पलेटें लगी हुई हैं...इसका निर्माण मार्च-अप्रैल 2011 में शुरू हुआ था...और 28 दिसम्बर तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने के सम्भावना है...इसके बाकी बचे निर्माण कार्य का निरिक्षण करने के लिए प्रोजेक्ट इंजिनियर इसका दौरा भी करेंगे..यहाँ आपको बता दें की इस सौर बिजलीघर में सारी मशीनरी विदेश से आयात की गयी है....इस बिजलीघर के बारे में हमें यह पता चला है की इस बिजलीघर का निर्माण करने के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी है....और इस सौर बिजलीघर में बनी उर्जा को भूरटवाला बिजलीघर को लगभग 17 . 50 रुपये प्रति यूनिट बेचा जाएगा...
* इस बिजलीघर की तकनीकी विशेषताएं इस प्रकार से हैं...
# 1 पलेट = 270  वाट की है..जिससे 3  बल्ब और 1  पंखा चल सकता है...
# 1  पलेट में 12 * 6 = 72 सौर सेल हैं,जो उर्जा बनाते हैं
# 1 सेक्शन में 6 सौर पलेटें हैं जो की 1 .62  KV की उर्जा उत्पन्न करती है....
# लगभग 3000 से अधिक पलेटें 1 मेगावाट उर्जा को उत्पन्न करती हैं....
# 44 सौर उर्जा चालित स्ट्रीट लाईट्स पूरे परिसर को रोशन करने के लिए लगायी गयी हैं..

Thursday, August 25, 2011

जन्माष्टमी की रही धूम

भजन प्रस्तुत करते बाबा गोविन्द खरेरा एंड पार्टी

जन्माष्टमी से सम्बंधित एक झांकी..



श्री कृष्ण स्वरुप एक बच्चा पालने में झूलता हुआ..

प्राचीन हनुमान मंदिर में भजन करते श्रद्धालु...
ऐलनाबाद २३ अगस्त। (सुनीत सरदाना/रेखा) जैसेजैसे समाज में त्यौहारों को मनाने का स्वरूप बदल रहा है यह चिंता की बात है परंतु कुछ त्यौहार ऐसे हैं जो पूरे भारत के लोगों को जोड़ कर रखते हैं। ऐसे ही त्यौहारों में से एक है जन्माष्टमी का त्यौहार। यह त्यौहार पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। कहते हैं इसी दिन द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया था,जिन्होने दुष्टों का संहार कर मानव समाज का कल्याण किया। इसी तरह जन्माष्टमी का त्यौहार ऐलनाबाद में भी धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्राचीन श्याम मंदिर, रामदेव मंदिर, बगीची धाम, संकटमोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया, वहीं रामदेव मंदिर में इस उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अबोहर से आए बाबा गोबिन्द खरेरा एंड पार्टी ने भगवान श्री कृष्ण के भजन गा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शहर में सभी मंदिर रंगबिरंगी बिजली की लड़ियों से जगमगाते हुए नजर आए इसी के साथ विभिन्न मंदिरों में झांकियां सजाई गई जिनको देखने के लिए दर्शकों की कतार देर रात तक लगी रही। बच्चों ने आकर्षक झाकियां प्रस्तुत कर मनोरम छटा बिखेर दी।  

Monday, August 22, 2011

विद्यार्थियों ने निकाली अन्ना हजारे के समर्थन में रैली

अन्ना के समर्थन में नारे लगाती छात्राएं..

पुलिस की निगरानी में रैली निकालते विद्यार्थी..

रैली निकालते विद्यार्थी...

अन्ना हजारे के वेश में एक विद्यार्थी
ऐलनाबाद 22 अगस्त(सुनीत सरदाना)शहर के नचिकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने अन्ना हजारे के समर्थन में एक रैली निकाली..रैली के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्तियां उठा रखी थी जिनपर अन्ना हजारे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं... यह रैली नचिकेतन स्कूल से आरम्भ होकर तलवाडा चौक के रास्ते देवीलाल चौक,पंचमुखी चौक,अनाज मंडी,सिरसा रोड होते हुए वापिस स्कूल प्रांगन में पहुंची. जैसे जैसे अन्ना हजारे का अनशन बढ़ता जा रहा है,वैसे वैसे विद्यार्थी भी आगे आ रहे हैं.... इस रैली का मकसद शहर की जनता को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता फैलाना था...इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एल.डी जैना,सत्यनारायण पारीक,बनवारीलाल सहारण,ताराचंद लहरी के अलावा अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मोजूद थी...जिन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रखा...पुलिस प्रशासन द्वारा भी रैली के मद्देनजर सुरक्षा का ख्याल रखा गया था...

Sunday, August 21, 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

मोटरसाइकिल रैली निकालते शहर के युवा  
ऐलनाबाद 21 अगस्त (सुनीत सरदाना) जैसे जैसे अन्ना हजारे के अनशन के दिन बीतते जा रहे हैं..वैसे वैसे भारत के लोगों में जागरूकता आ रही है....इसी कड़ी में युवा भी आगे आ रहे हैं..आज ऐलनाबाद में शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों के साथ साथ शहर के युवाओं ने एक मोटरसाइकिल रैली निकाली....जिसमें अन्ना हजारे के समर्थन में युवाओं ने तख्तियां लिखकर मोटर साइकिल पर टांग राखी थी और तिरंगा लहरा कर पूरे बाज़ार में रैली निकाली...
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अन्ना हजारे 16 अगस्त से अनशन पर बैठे हैं...सरकारी लोकपाल के खिलाफ अन्ना मोर्चा खोले हुए हैं..वे बस यही चाहते हैं कि किसी तरह जन लोकपाल बिल पास हो जाये...जब इस बारे में क्लब के सदस्यों से पूछा गया की जन लोकपाल और सरकारी लोकपाल बिल में क्या फर्क है..तो वे नहीं बता पाए,परन्तु क्लब के प्रधान पवनदीप सिंह(पम्मा),उप-प्रधान गुरभेज सिंह व सचिव हरपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्हें नहीं पता कि सरकारी लोकपाल बिल व जन लोकपाल बिल में क्या अंतर है. पर इतना है कि भ्रष्टाचार ख़तम होना चाहिए,इसलिए वे अन्ना हजारे को अपना समर्थन दे रहे हैं....और भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने ऐलनाबाद शहर में एक मोटरसाइकिल रैली निकाली है..इस मोटर साइकिल रैली में अमनदीप,नरेश भाकर,मनोज,दिलबाग,सोनू,अमरिंदर,राजेंदर बंसल,रिंकू,अजय,प्रभजोत व शमशेर पेंसिया ने इस रैली में भाग लिया...

Friday, May 20, 2011

इंग्लिश लेंगुऐज वर्कशॉप का आयोजन

टेस्ट के माध्यम से अध्यापकों के अध्यापन स्तर की जांच करते अश्वनी कपूर 
ऐलनाबाद 20 मई (सुनीत सरदाना) स्थानीय सतलुज पब्लिक स्कूल में "ओरिएंट ब्लैक स्वैन(गुलमोहर) के द्वारा इंग्लिश लेंगुऐज का आयोजन किया गया । इस वर्कशॉप के मुख्य आयोजनकर्ता अश्वनी कपूर व संजीव गुप्ता रहे । इस वर्कशॉप में अध्यापकों को अध्यापन की नयी तकनीकों के बारे में बताया गया । लगभग 5 घंटे तक चली इस वर्कशॉप में विद्यार्थियों की विभिन्न श्रेणियों को पढ़ने का तरीका,कमजोर छात्रों व छात्राओं में अध्यापन विधि से अध्ययन में रूचि उत्पन्न करना,प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थिओं में स्मरण शक्ति का विकास एंव पठान कौशल को बढ़ाना आदि अध्यापकों को सिखाया गया । 
प्रोजेक्टर के माध्यम से अध्यापन तकनीक सिखाते अश्वनी कपूर 
आयोजनकर्ता अश्वनी कपूर ने मनोवैज्ञानिक तरीके से अध्यापकों के अध्यापन कुशलता में वृद्धि की । इस वर्कशॉप में विद्यालय की निदेशिका राजरानी गोयल,प्राचार्य राजकुमार भार्गव सहित अन्य अध्यापक और अध्यापिकाएं उपस्थित थे ।