ऐलनाबाद 20 दिसम्बर (सुनीत सरदाना) जैसे जैसे सर्दी बढती जा रही है वैसे वैसे प्रदेश में बिजली की किल्लत भी बढती जा रही है...इसी किल्लत से निपटने के लिए जहाँ प्रदेश की हुड्डा सरकार अन्य राज्यों से महंगी बिजली खरीद रही है,वहीं पंजाब सूबे की एक कंपनी "सुखबीर सोलर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड" ने बिजली किल्लत से निपटने के लिए खण्ड के गाँव मूसली में उर्जा चालित बिजलीघर स्थापित किया है...सूत्रों से पता चला है की यह सौर बिजलीघर 1 मेगावाट क्षमता का है,जिसमें 3000 से अधिक सौर पलेटें लगी हुई हैं...इसका निर्माण मार्च-अप्रैल 2011 में शुरू हुआ था...और 28 दिसम्बर तक इसका निर्माण कार्य पूरा होने के सम्भावना है...इसके बाकी बचे निर्माण कार्य का निरिक्षण करने के लिए प्रोजेक्ट इंजिनियर इसका दौरा भी करेंगे..यहाँ आपको बता दें की इस सौर बिजलीघर में सारी मशीनरी विदेश से आयात की गयी है....इस बिजलीघर के बारे में हमें यह पता चला है की इस बिजलीघर का निर्माण करने के लिए 15 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी है....और इस सौर बिजलीघर में बनी उर्जा को भूरटवाला बिजलीघर को लगभग 17 . 50 रुपये प्रति यूनिट बेचा जाएगा...
* इस बिजलीघर की तकनीकी विशेषताएं इस प्रकार से हैं...
# 1 पलेट = 270 वाट की है..जिससे 3 बल्ब और 1 पंखा चल सकता है...
# 1 पलेट में 12 * 6 = 72 सौर सेल हैं,जो उर्जा बनाते हैं
# 1 सेक्शन में 6 सौर पलेटें हैं जो की 1 .62 KV की उर्जा उत्पन्न करती है....
# लगभग 3000 से अधिक पलेटें 1 मेगावाट उर्जा को उत्पन्न करती हैं....
# 44 सौर उर्जा चालित स्ट्रीट लाईट्स पूरे परिसर को रोशन करने के लिए लगायी गयी हैं..