अन्ना के समर्थन में नारे लगाती छात्राएं.. |
पुलिस की निगरानी में रैली निकालते विद्यार्थी.. |
रैली निकालते विद्यार्थी... |
अन्ना हजारे के वेश में एक विद्यार्थी |
ऐलनाबाद 22 अगस्त(सुनीत सरदाना)शहर के नचिकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने अन्ना हजारे के समर्थन में एक रैली निकाली..रैली के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्तियां उठा रखी थी जिनपर अन्ना हजारे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं... यह रैली नचिकेतन स्कूल से आरम्भ होकर तलवाडा चौक के रास्ते देवीलाल चौक,पंचमुखी चौक,अनाज मंडी,सिरसा रोड होते हुए वापिस स्कूल प्रांगन में पहुंची. जैसे जैसे अन्ना हजारे का अनशन बढ़ता जा रहा है,वैसे वैसे विद्यार्थी भी आगे आ रहे हैं.... इस रैली का मकसद शहर की जनता को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता फैलाना था...इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एल.डी जैना,सत्यनारायण पारीक,बनवारीलाल सहारण,ताराचंद लहरी के अलावा अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मोजूद थी...जिन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रखा...पुलिस प्रशासन द्वारा भी रैली के मद्देनजर सुरक्षा का ख्याल रखा गया था...
No comments:
Post a Comment