प्राचीन हनुमान मंदिर में भजन करते श्रद्धालु...
ऐलनाबाद २३ अगस्त। (सुनीत सरदाना/रेखा) जैसेजैसे समाज में त्यौहारों को मनाने का स्वरूप बदल रहा है यह चिंता की बात है परंतु कुछ त्यौहार ऐसे हैं जो पूरे भारत के लोगों को जोड़ कर रखते हैं। ऐसे ही त्यौहारों में से एक है जन्माष्टमी का त्यौहार। यह त्यौहार पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। कहते हैं इसी दिन द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया था,जिन्होने दुष्टों का संहार कर मानव समाज का कल्याण किया। इसी तरह जन्माष्टमी का त्यौहार ऐलनाबाद में भी धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्राचीन श्याम मंदिर, रामदेव मंदिर, बगीची धाम, संकटमोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया, वहीं रामदेव मंदिर में इस उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अबोहर से आए बाबा गोबिन्द खरेरा एंड पार्टी ने भगवान श्री कृष्ण के भजन गा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शहर में सभी मंदिर रंगबिरंगी बिजली की लड़ियों से जगमगाते हुए नजर आए इसी के साथ विभिन्न मंदिरों में झांकियां सजाई गई जिनको देखने के लिए दर्शकों की कतार देर रात तक लगी रही। बच्चों ने आकर्षक झाकियां प्रस्तुत कर मनोरम छटा बिखेर दी। |
Very Nice Pics Suneet
ReplyDelete