Thursday, August 25, 2011

जन्माष्टमी की रही धूम

भजन प्रस्तुत करते बाबा गोविन्द खरेरा एंड पार्टी

जन्माष्टमी से सम्बंधित एक झांकी..



श्री कृष्ण स्वरुप एक बच्चा पालने में झूलता हुआ..

प्राचीन हनुमान मंदिर में भजन करते श्रद्धालु...
ऐलनाबाद २३ अगस्त। (सुनीत सरदाना/रेखा) जैसेजैसे समाज में त्यौहारों को मनाने का स्वरूप बदल रहा है यह चिंता की बात है परंतु कुछ त्यौहार ऐसे हैं जो पूरे भारत के लोगों को जोड़ कर रखते हैं। ऐसे ही त्यौहारों में से एक है जन्माष्टमी का त्यौहार। यह त्यौहार पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है। कहते हैं इसी दिन द्वापर युग में भगवान श्री कृष्ण ने अवतार लिया था,जिन्होने दुष्टों का संहार कर मानव समाज का कल्याण किया। इसी तरह जन्माष्टमी का त्यौहार ऐलनाबाद में भी धूमधाम से मनाया गया। शहर के प्राचीन श्याम मंदिर, रामदेव मंदिर, बगीची धाम, संकटमोचन मंदिर, दुर्गा मंदिर, राधाकृष्ण मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया, वहीं रामदेव मंदिर में इस उपलक्ष्य में भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें अबोहर से आए बाबा गोबिन्द खरेरा एंड पार्टी ने भगवान श्री कृष्ण के भजन गा कर भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। शहर में सभी मंदिर रंगबिरंगी बिजली की लड़ियों से जगमगाते हुए नजर आए इसी के साथ विभिन्न मंदिरों में झांकियां सजाई गई जिनको देखने के लिए दर्शकों की कतार देर रात तक लगी रही। बच्चों ने आकर्षक झाकियां प्रस्तुत कर मनोरम छटा बिखेर दी।  

Monday, August 22, 2011

विद्यार्थियों ने निकाली अन्ना हजारे के समर्थन में रैली

अन्ना के समर्थन में नारे लगाती छात्राएं..

पुलिस की निगरानी में रैली निकालते विद्यार्थी..

रैली निकालते विद्यार्थी...

अन्ना हजारे के वेश में एक विद्यार्थी
ऐलनाबाद 22 अगस्त(सुनीत सरदाना)शहर के नचिकेतन स्कूल के विद्यार्थियों ने अन्ना हजारे के समर्थन में एक रैली निकाली..रैली के दौरान विद्यार्थियों ने अपने हाथों में तख्तियां उठा रखी थी जिनपर अन्ना हजारे आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं... यह रैली नचिकेतन स्कूल से आरम्भ होकर तलवाडा चौक के रास्ते देवीलाल चौक,पंचमुखी चौक,अनाज मंडी,सिरसा रोड होते हुए वापिस स्कूल प्रांगन में पहुंची. जैसे जैसे अन्ना हजारे का अनशन बढ़ता जा रहा है,वैसे वैसे विद्यार्थी भी आगे आ रहे हैं.... इस रैली का मकसद शहर की जनता को भ्रष्टाचार के प्रति जागरूकता फैलाना था...इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य एल.डी जैना,सत्यनारायण पारीक,बनवारीलाल सहारण,ताराचंद लहरी के अलावा अन्य अध्यापक व अध्यापिकाएं मोजूद थी...जिन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन में रखा...पुलिस प्रशासन द्वारा भी रैली के मद्देनजर सुरक्षा का ख्याल रखा गया था...

Sunday, August 21, 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ युवाओं ने निकाली मोटरसाइकिल रैली

मोटरसाइकिल रैली निकालते शहर के युवा  
ऐलनाबाद 21 अगस्त (सुनीत सरदाना) जैसे जैसे अन्ना हजारे के अनशन के दिन बीतते जा रहे हैं..वैसे वैसे भारत के लोगों में जागरूकता आ रही है....इसी कड़ी में युवा भी आगे आ रहे हैं..आज ऐलनाबाद में शहीद भगत सिंह युवा क्लब के सदस्यों के साथ साथ शहर के युवाओं ने एक मोटरसाइकिल रैली निकाली....जिसमें अन्ना हजारे के समर्थन में युवाओं ने तख्तियां लिखकर मोटर साइकिल पर टांग राखी थी और तिरंगा लहरा कर पूरे बाज़ार में रैली निकाली...
गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अन्ना हजारे 16 अगस्त से अनशन पर बैठे हैं...सरकारी लोकपाल के खिलाफ अन्ना मोर्चा खोले हुए हैं..वे बस यही चाहते हैं कि किसी तरह जन लोकपाल बिल पास हो जाये...जब इस बारे में क्लब के सदस्यों से पूछा गया की जन लोकपाल और सरकारी लोकपाल बिल में क्या फर्क है..तो वे नहीं बता पाए,परन्तु क्लब के प्रधान पवनदीप सिंह(पम्मा),उप-प्रधान गुरभेज सिंह व सचिव हरपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्हें नहीं पता कि सरकारी लोकपाल बिल व जन लोकपाल बिल में क्या अंतर है. पर इतना है कि भ्रष्टाचार ख़तम होना चाहिए,इसलिए वे अन्ना हजारे को अपना समर्थन दे रहे हैं....और भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने ऐलनाबाद शहर में एक मोटरसाइकिल रैली निकाली है..इस मोटर साइकिल रैली में अमनदीप,नरेश भाकर,मनोज,दिलबाग,सोनू,अमरिंदर,राजेंदर बंसल,रिंकू,अजय,प्रभजोत व शमशेर पेंसिया ने इस रैली में भाग लिया...