गौरतलब है कि भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अन्ना हजारे 16 अगस्त से अनशन पर बैठे हैं...सरकारी लोकपाल के खिलाफ अन्ना मोर्चा खोले हुए हैं..वे बस यही चाहते हैं कि किसी तरह जन लोकपाल बिल पास हो जाये...जब इस बारे में क्लब के सदस्यों से पूछा गया की जन लोकपाल और सरकारी लोकपाल बिल में क्या फर्क है..तो वे नहीं बता पाए,परन्तु क्लब के प्रधान पवनदीप सिंह(पम्मा),उप-प्रधान गुरभेज सिंह व सचिव हरपाल ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्हें नहीं पता कि सरकारी लोकपाल बिल व जन लोकपाल बिल में क्या अंतर है. पर इतना है कि भ्रष्टाचार ख़तम होना चाहिए,इसलिए वे अन्ना हजारे को अपना समर्थन दे रहे हैं....और भ्रष्टाचार के खिलाफ उन्होंने ऐलनाबाद शहर में एक मोटरसाइकिल रैली निकाली है..इस मोटर साइकिल रैली में अमनदीप,नरेश भाकर,मनोज,दिलबाग,सोनू,अमरिंदर,राजेंदर बंसल,रिंकू,अजय,प्रभजोत व शमशेर पेंसिया ने इस रैली में भाग लिया...