सेमिनार में भाग लेते छात्र |
सेमिनार में भाग लेती छात्राएं |
सेमिनार में भाग लेते प्राध्यापक |
विद्यार्थियों को जागरूक करती रुपाली वर्मा |
उक्त उद्गार युनाइटिड स्टे्टस-इंडिया एजूकेशनल फाउंडेशन की एजुकेटर एडवाइजर (नार्थ इंडिया) रूपाली वर्मा व फुल ब्राइट फैलोशिप की अधिकारी डॉ. गायत्री सिंघल ने चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग सैल द्वारा करवाए गए कैरियर काउंसिलिंग संबंधी कार्यक्रम के दौरान प्रकट किए। एजुकेटर एडवाइजर रुपाली वर्मा ने उपिस्थत विद्यार्थियों को बताया कि अमेरिका में मौजूद 4 हजार के करीब विश्वविद्यालय अप्रवासी विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया करवाते हैं। युनाइटिड स्टे्टस-इंडिया एजूकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) अमेरिका में हाइअर एजूकेशन के लिए विद्यार्थी की इच्छा तथा कोर्स अनुसार यूनीवर्सिटीज़ के बारे में जानकारी देता है। इसे साथ-साथ यूएसआईईएफ विद्यार्थी को विभिन्न टेस्ट स्कोर (जीआरएफ, टेल आदि) जो कि अमेरिका की यूनिवर्सिटी द्वारा एडमिशन के लिए जरूरी हैं, की तैयारी करने व उने बजट के अनुसार उन्हें अमेरिका में विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ में दाखिले के बारे में नि:शुल्क सुझाव देता है।
इस कार्यक्रम को विद्यार्थियों ने खूब उत्साह के साथ सुना तथा अमेरिका में हाइअर स्टडी संबंधी अनेक सवाल किए। एक सवाल के जवाब में डॉ. गायत्री ने कहा कि अमेरिका की यूनिवर्सिटीज़ विद्यार्थियों के ओवर ऑल प्रदर्शन पर ध्यान केन्द्रित करती हैं। विश्व में भारत की ओर से सर्वाधिक विद्यार्थी अमेरिका में पढ़ाई हेतु जाते हैं।
उन्होंने कहा कि यूएसआईईएफ अध्यापकों व स्कॉलर्स को फैलोशिप भी प्रदान करता है। इसी के तहत वर्तमान में कई विश्वविद्यालयों के प्रोफैसर्ज को फैलोशिप प्रदान की गई है। जहां वे अमेरिका जाकर रिसर्च तथा अन्य शिक्षण कार्य नि:शुल्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.यूसआईईएफ.आओरजी.इन पर लॉग इन कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि यूएसआईईएफ अमेरिकी सरकार द्वारा संचालित है तथा विद्यार्थियों को अमेरिका में हाइअर एजूकेशन के लिए नि:शुल्क जानकारी मुहैया करवाता है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने लाभदायक जानकारियां हासिल की। कार्यक्रम े दौरान प्रो. डॉ. राजकुमार सलार डायरेक्टर कैरियर काउंसिलिंग सैल, प्रो. कपिल चौधरी, प्रो. काशिफ किदवई उपिस्थत थे।
कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव के तहत विश्वविद्यालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग द्वारा संचालित सिरसा के एकमात्र सामुदायिक रेडियो स्टेशन पर हैलो सिरसा कार्यक्रम के दौरान एमएमसी के विद्यार्थियों के सवालों के जवाब देते हुए रुपाली वर्मा व डॉ. गायत्री ने बताया कि सिरसा शहर में आकर उन्हें खूब अच्छा रिस्पांस मिला। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यूएसआईईएफ द्वारा प्रदान की जा रही नि:शुल्क सेवाएं, विद्यार्थियों को गलत एजेंटों व गलत तरीके से विदेश भेजने वाली दुकानों से बचाने हेतु हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अमेरिका जाकर पढ़ाई करने का सपना देखते हैं तथा गलत एजेंट के हाथ चढ़ कर अपना पैसा व समय बर्बाद कर लेते हैं। रुपाली वर्मा ने कहा कि अमेरिका जाकर पढ़ने की तैयारी लगभग 1 से डेढ़ वर्ष पूर्व शुरू कर देनी चाहिए, जिसे तहत विभिन्न प्रैक्टीकल टैस्ट के साथ-साथ अच्छी अंग्रेजी भाषा का ज्ञान भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि अमेरिकी यूनीवर्सिटीज़ विद्यार्थी को केवल शिक्षा ही नहीं अपितु उने सर्वत्र विकास पर ज़ोर देती हैं। इसे साथ-साथ उनका कहना था कि वहां पढ़ाई का खर्च काफी ज्यादा होने के कारण विद्यार्थी को अपना बजट बना कर चलना चाहिए।
डॉ. गायत्री ने बताया कि कोई भी विद्यार्थी जो हाइअर स्टडी के लिए अमेरिका जाना चाहता है वह यूएसआईईएस के टॉल फ्री नं. 1800-103-1231 पर सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2 से 5 तक कॉल कर सकता है। उन्होंने बताया कि उन्हें सोशल साइट फेसबुक पर भी फॉलो किया जा सकता है, इसे लिए फेसबुक.काम/एजूकेशनयूएसएदिल्ली पेज को लाइक किया जा सकता है तथा नवीनतम जानकारी हासिल की जा सकती है।