|
पात्र को पेंशन वितरण करते पेंशन अधिकारी रूपविन्द्र बिश्नोई । |
|
पेंशन लेने के लिए लाइन में बैठे पात्र । |
ऐलनाबाद 24 नवम्बर(सुनीत सरदाना)नगरपालिका ऐलनाबाद में पेंशन वितरण का कार्य दिनक 24 नवम्बर से शुरू हुआ,जो कि 27 नवम्बर तक चलेगा,यह जानकारी नगरपालिका के पेंशन वितरण अधिकारी रूपविन्द्र बिश्नोई ने दी। उन्होंने यह भी बताया की यह पेंशन वितरण,जिसमें अलग अलग वार्ड के लोगों के विभिन्न सुपात्र व्यक्तियों को दी जा रही है। कल शुरू हुई पेंशन वितरण में वार्ड 1 से 5 के पात्र लोगों को पेंशन वितरित की गयी जिसमें बुढ़ापा पेंशन क्रमश: 500 व 700 रुपये,750 रुपये विधवा पेंशन,70 प्रतिशत विकलांग को 500 रुपये,100 प्रतिशत विकलांग को 750 रुपये,लाडली योजना के पात्रों को 500 रुपये व विधवा के बच्चों की पेंशन 200 रुपये दी जा रही है। बिश्नोई ने यह भी बताया कि दिनांक 24 नवम्बर को वार्ड 1 से 5 के पात्रों को,25 को वार्ड 6 से 10, 26 को वार्ड 11 से 13 के पात्रों को व दिनांक 27 नवम्बर को बाकी बचे वार्ड के पात्रों को पेंशन वितरित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment