Guests,Sitting On Stage In Party Workers Meeting in Ellenabad |
Wednesday, September 29, 2010
''SIRSA'' is now an ''GARH'' OF CONGRESS:DR.TANWAR
Tuesday, September 28, 2010
राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक पाकिस्तानी गिरफ्तार
नई दिल्ली 27 सितम्बर (सुनीत सरदाना) स्थानीय राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक पाकिस्तानी नागरिक को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद रमजान पर यह आरोप है कि वह मेट्रो स्टेशन पर बिना पूछे एक महिला की तस्वीर खींच रहा था. तभी कुछ दैनिक यात्रियों कि नज़र उस पर पड़ी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सूचित कर दिया,और उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.सूत्रों से यह भी पता चला है कि रमजान लाहौर का रहने वाला है और उसके पास वैध पासपोर्ट और वीजा है. दिल्ली पुलिस रमजान से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मेट्रो परिसर के अन्दर और बाहर फोटोग्राफी करना सख्त मना है.
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद रमजान पर यह आरोप है कि वह मेट्रो स्टेशन पर बिना पूछे एक महिला की तस्वीर खींच रहा था. तभी कुछ दैनिक यात्रियों कि नज़र उस पर पड़ी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सूचित कर दिया,और उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.सूत्रों से यह भी पता चला है कि रमजान लाहौर का रहने वाला है और उसके पास वैध पासपोर्ट और वीजा है. दिल्ली पुलिस रमजान से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मेट्रो परिसर के अन्दर और बाहर फोटोग्राफी करना सख्त मना है.
Monday, September 27, 2010
सिरसा के रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन 7 नवम्बर को करेंगे हुड्डा :- कांडा
गृह और खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा अधिकारियों की बैठक लेते हुए |
उन्होंने बताया कि शहर में रंगड़ी, नटार और बेगू रोड़ को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है ताकि लोगों को आने जाने में समस्या न हो। उन्होंने शहर में लोकल बस सेवा भी दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय ऑटो मार्केट के विकास का मार्ग भी साफ हो गया है। उन्होंने स्थानीय रानियां गेट से रानियां रोड़ तक की सड़क मजबूत और चौड़ी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारी लगातार शहर में औचक निरीक्षण करे । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कही कोई विलंब होता है तो वे उन्हें बताए ताकि वे मुख्यमंत्री या मुख्यालय के दूसरे अधिकारियों से बात कर सके।
उन्होंने अधिकारियों के लिए कई विकास कार्यों की समय सीमा भी तय की और कहा कि अगली बैठक में काम न होने पर किसी अधिकारी की कोई दलील नहीं सुनी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन, नगराधीश हरीश भाटिया, उपमंडल अधिकारी नागरिक एस.के जैन, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.एस हुड्डा, कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा सहित सभी विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
क्वींस बैटन का लोगों द्वारा किया गया जोरदार स्वागत बढ़ाएगा भाईचारा:- कादियान
सिरसा, 27 सितम्बर(सुनीत सरदाना)। क्वींस बैटन रिले के पूरे देश के इंचार्ज श्री राज कादियान ने कहा कि सिरसा में क्वींस बैटन रिले का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सिरसा में पहली बार ऐसा स्वागत क्वींस बैटन रिले का हुआ है जिससे क्वींस बैटन रिले के साथ चल रहे सभी अतिगणमान्य व गणमान्य व्यक्तियों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। कादियान ने यह बात प्रदेश के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा से एक बातचीत में कही। उन्होंने सिरसा जिला के लोगों को क्वींस बैटन रिले के सफल कार्यक्रम की बधाई दी और कहा कि जिस कदर सिरसा के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया है ऐसा स्वागत देश में पहले कही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि क्वींस बैटन रिले के साथ चले सभी अतिगणमान्य व्यक्तियों ने एक सुर में माना है कि सिरसा के लोगों का स्वागत करने का जो अंदाज था वे उसके कायल है। उन्होंने स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।
कादियान ने कहा कि हरियाणा में खेलों का भविष्य उज्जवल है और लगता है कि सबसे अधिक मैडल जीतने वाले खिलाड़ी भी हरियाणा से होंगे। उन्होंने क्वींस बैटन रिले के लिए खेल, राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजरे कॉमनवेल्थ गेम्स की सफलता पर लगी हुई है जिस प्रकार से देश में क्वींस बैटन रिले का स्वागत हुआ है उससे लगता है कि सफलता के रुप में कॉमनवेल्थ गेम्स एक ऐतिहासिक खेल होंगे।खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने भी राज कादियान को आश्वस्त किया कि पूरे शांतिपूर्वक ढंग से क्वींस बैटन रिले का आगामी तीन अक्तूबर को दिल्ली में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जन-जन में क्वींस बैटन रिले के प्रति जबरदस्त उत्साह है। लोगों के उत्साह ने उन लोगों के मनसुबे भी धराशायी कर दिए जो क्वींस बैटन रिले का विरोध करने की बात कर रहे थे। इसी प्रकार से दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों की सफलता भी खेलों के विरोधी लोगों को जगह दिखा देगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ी बिल्कुल तैयार है और खिलाडिय़ों में बेहद उत्साह है। हरियाणा के लिए राष्ट्रमंडल खेलों का महत्व इसलिए और अधिक बढ़ जाता है कि हरियाणा दिल्ली की सीमा के तीन ओर पड़ता है। इसलिए खिलाडिय़ों और पर्यटकों के रहने ठहरने के लिए एनसीआर क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा की पुलिस बिल्कुल मुस्तैद है, उन्हें यहां तक आशा है कि जिस कदर हरियाणा में क्वींस बैटन रिले का स्वागत हुआ है उससे हरियाणा की जनता राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता के लिए ओर अधिक साथ देगी ताकि खेलों की सफलता के लिए प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन हो। कांडा ने कहा कि सिरसा जिलावासियों के लिए क्वींस बैटन रिले का सिरसा से गुजरना एक ऐतिहासिक लम्हा था। वे इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दिल से स्वागत करते हुए नहीं थकते। उन्होंने यह भी कहा कि उनके एक बार कहने पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने क्वींस बैटन रिले का मार्ग बदलकर सिरसा के रास्ते कर दिया। इसके लिए सिरसा की जनता मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सदा-सदा के लिए आभारी रहेगी।
कादियान ने कहा कि हरियाणा में खेलों का भविष्य उज्जवल है और लगता है कि सबसे अधिक मैडल जीतने वाले खिलाड़ी भी हरियाणा से होंगे। उन्होंने क्वींस बैटन रिले के लिए खेल, राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजरे कॉमनवेल्थ गेम्स की सफलता पर लगी हुई है जिस प्रकार से देश में क्वींस बैटन रिले का स्वागत हुआ है उससे लगता है कि सफलता के रुप में कॉमनवेल्थ गेम्स एक ऐतिहासिक खेल होंगे।खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने भी राज कादियान को आश्वस्त किया कि पूरे शांतिपूर्वक ढंग से क्वींस बैटन रिले का आगामी तीन अक्तूबर को दिल्ली में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जन-जन में क्वींस बैटन रिले के प्रति जबरदस्त उत्साह है। लोगों के उत्साह ने उन लोगों के मनसुबे भी धराशायी कर दिए जो क्वींस बैटन रिले का विरोध करने की बात कर रहे थे। इसी प्रकार से दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों की सफलता भी खेलों के विरोधी लोगों को जगह दिखा देगी।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ी बिल्कुल तैयार है और खिलाडिय़ों में बेहद उत्साह है। हरियाणा के लिए राष्ट्रमंडल खेलों का महत्व इसलिए और अधिक बढ़ जाता है कि हरियाणा दिल्ली की सीमा के तीन ओर पड़ता है। इसलिए खिलाडिय़ों और पर्यटकों के रहने ठहरने के लिए एनसीआर क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा की पुलिस बिल्कुल मुस्तैद है, उन्हें यहां तक आशा है कि जिस कदर हरियाणा में क्वींस बैटन रिले का स्वागत हुआ है उससे हरियाणा की जनता राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता के लिए ओर अधिक साथ देगी ताकि खेलों की सफलता के लिए प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन हो। कांडा ने कहा कि सिरसा जिलावासियों के लिए क्वींस बैटन रिले का सिरसा से गुजरना एक ऐतिहासिक लम्हा था। वे इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दिल से स्वागत करते हुए नहीं थकते। उन्होंने यह भी कहा कि उनके एक बार कहने पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने क्वींस बैटन रिले का मार्ग बदलकर सिरसा के रास्ते कर दिया। इसके लिए सिरसा की जनता मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सदा-सदा के लिए आभारी रहेगी।
क्वींस बैटन के सम्मान में हुआ सांस्कृतिक समारोह का आयोजन
सांसद अशोक तंवर और खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा बैटन थामे हुए |
शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं |
सांस्कृतिक संध्या में न केवल हरियाणवीं बल्कि पड़ोसी प्रांत राजस्थान व पंजाब की संस्कृति से भी श्रोताओं को रुबरु करवाया गया। कलाकारों द्वारा देशभक्ति से भी ओतप्रोत प्रस्तुितया दी गई। पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने पंजाबी संस्कृति से जुड़े गीत सुनाए, वहीं विभिन्न कॉलेज व स्कूलों से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भंगड़ा और पंजाबी गिद्धा प्रस्तुत किया, जिस पर दर्शक झूम उठे। इसी प्रकार राजस्थानी संस्कृति से जुड़े गीत व नृत्य भी राजस्थानी वेशभूषा में सुनने व देखने को मिले। इस प्रकार दर्शकों व श्रोताओं को एक ही मंच पर तीन प्रदेशों की संस्कृतियों से रुबरु होने का अवसर मिला। इसके साथ-साथ हास्य कलाकारों व मंच संचालक श्रीराम निवास शर्मा के चुटकलों ने भी श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। यह पहला अवसर था कि शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में क्षमता से अधिक दर्शक क्वींस बैटन रिले का स्वागत करने व सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने पहुंचे। दर्शकों व श्रोताओं की चाहत व मांग अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय बढ़ता गया और यह कार्यक्रम देर रात तक चला।
सांस्कृतिक संध्या में गृह, राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा, सांसद डा. अशोक तंवर, श्री गोबिंद कांडा, खेल विभाग के वित्तायुक्त आर.पी चंद्र, हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ए.के ढूल, जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री एस.के जैन, डबवाली के उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री मुनीश नागपाल, नगराधीश हरीश भाटिया, जिला परिवहन अधिकारी संतलाल पचार आदि ने भी सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया। इस संध्या में जहां क्वींस बैटन रिले के साथ आए महानुभावों ने भाग लिया, वहीं देशभर से आए नामी गिरामी खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
Sunday, September 26, 2010
क्वींस बेटन का डबवाली और सिरसा में हुआ जोरदार स्वागत
सांसद अशोक तंवर और डीजीपी(सीआईडी) क्वींस बेटन के साथ |
Tuesday, September 21, 2010
सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग मचाते दो काबू
ऐलनाबाद 21 सितम्बर(सुनीत सरदाना):- जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा कर शांति भंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान सुभाष पुत्र पुरुषोतम दास व असलम उर्फ द्वारका पुत्र सतीश चंद निवासी वार्ड नंबर 8 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कस्बा ऐलनाबाद में सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा कर शांति भंग कर रहे थे। दोनों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 160 के तहत थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है।
ऐलनाबाद पुलिस ने ही एक अन्य घटना में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को जुआ की 435 रुपये की राशि व ताश समेत काबू किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मदन लाल पुत्र रामचन्द्र निवासी वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद, रामस्वरूप पुत्र देवीलाल निवासी वार्ड नंबर 7 ऐलनाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। ऐलनाबाद पुलिस ने मुखबरी के आधार पर जुआ खेल रहे लोगों को छापा मारकर जुआ राशि व ताश समेत काबू कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है।
ऐलनाबाद पुलिस ने ही एक अन्य घटना में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को जुआ की 435 रुपये की राशि व ताश समेत काबू किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मदन लाल पुत्र रामचन्द्र निवासी वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद, रामस्वरूप पुत्र देवीलाल निवासी वार्ड नंबर 7 ऐलनाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। ऐलनाबाद पुलिस ने मुखबरी के आधार पर जुआ खेल रहे लोगों को छापा मारकर जुआ राशि व ताश समेत काबू कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है।
Monday, September 6, 2010
आंबेडकर के सपनों का भारत की कल्पना जायज़ : सिवाच
विश्वविद्यालय के कुलसचिव का स्वागत करती छात्राएं |
दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मनोज सिवाच |
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी |
उन्होंने यह भी कहा की पिछड़ी जाति के बच्चों के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया गया तो यह गुनाह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा .और डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टूडेंट ऐसोसिएशन द्वारा विश्वविद्यालय में बच्चों के अधिकारों को दिलवाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है.कार्यक्रम में कवि राजाराम ने शिक्षा से संबंधित गीत "अगर चाहे तो मूर्ख भी विद्वान् बन सकता है,शिक्षा कारण घोर पशु भी इंसान बन सकता है" की प्रस्तुति से वहां बैठे सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर असवा के प्रधान रविन्द्र चौहान,पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक रविन्द्र कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.
Subscribe to:
Posts (Atom)