Wednesday, September 29, 2010

''SIRSA'' is now an ''GARH'' OF CONGRESS:DR.TANWAR

Guests,Sitting On Stage In Party Workers Meeting in Ellenabad
Ellenabad 29th September(SUNEET SARDANA)Sirsa was the garh of INLD.But now''SIRSA' is the''GARH'' Of CONGRESS.In the last assembly elections,congress was not defeated by any other in whole Sirsa,but was defeated by the internal conflicts of party workers.So frm now,all party workers will have to live in unity and to work in the leadership of new leaders. These words said by M.P SIRSA DR.ASHOK TANWAR.Tanwar was speaking in party workers meeting in Anaj Mandi of ELLENABAD on wednesday.And he also said that an 1 MW Solar Power Plant will  be made with estimate of 8 crores in Kumthala Village of Ellenabad Block,With this Solar power Plant,the nearest areas will be benefited.And he counts the works done by govt in ellenabad for welfare of people.With him The Newly Appointed Leaders:- Malkeet khosa,Satpal Mehta,kehar Singh kamboj,Niranjan Talwaria,Bhupesh Mehta and many other workers were present there.

Tuesday, September 28, 2010

राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक पाकिस्तानी गिरफ्तार

नई दिल्ली 27 सितम्बर (सुनीत सरदाना) स्थानीय राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक पाकिस्तानी नागरिक को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण  दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है. 
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद रमजान पर यह आरोप है कि वह मेट्रो स्टेशन पर बिना पूछे एक महिला की तस्वीर खींच रहा था. तभी कुछ दैनिक यात्रियों कि नज़र उस पर पड़ी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सूचित कर दिया,और उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.सूत्रों से यह भी पता चला है कि रमजान लाहौर का रहने वाला है और उसके पास वैध पासपोर्ट और वीजा है. दिल्ली पुलिस रमजान से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मेट्रो परिसर के अन्दर और बाहर फोटोग्राफी करना सख्त मना है.

Monday, September 27, 2010

सिरसा के रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन 7 नवम्बर को करेंगे हुड्डा :- कांडा

गृह और खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा अधिकारियों की बैठक लेते हुए 
सिरसा, 27 सितम्बर(सुनीत सरदाना) वर्तमान हरियाणा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आगामी सात नवम्बर को सिरसा में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक विशाल जनसभा को संबोधित करके सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे। हुड्डा इस अवसर पर सिरसा के रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के साथ-साथ अनेक परियोजनाओं को सिरसा की जनता को सौपेंगे। यह बात हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री  गोपाल कांडा ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आगामी सात नवम्बर की जनसभा के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आग्रह किया गया है। उन्हें आशा है कि वे उनका आग्रह अस्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने प्रैस कांफ्रेस के माध्यम से क्वींस बैटन रिले के सफल कार्यक्रम की सिरसावासियों को बधाई दी। राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक नहीं छोडऩा चाहती। सुरक्षा के मामले में सबसे अधिक कार्य हरियाणा पुलिस का ही है। इसलिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुस्तैदी से अपनी कर्तव्य को निभाए। कांडा ने शहर में विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी जनता से वायदे किए है वे एक-एक वायदा निभाएंगे। सिरसा में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे है। इसके शीघ्र ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सिरसा जिला के एक हजार से भी अधिक युवाओं को सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां प्राप्त हुई है। यह पहली बार हुआ है जब इतनी अधिक नौकरियां युवाओं को मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां दी गई है। शहर की सुंदरता बारे चर्चा करती हुए श्री कांडा ने कहा कि शहर में सफाई, ड्रेनेज, बिजली, सीवरेज व सड़कों की व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद होगी। इसके लिए किसी को भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। इससे पूर्व उन्होंने अधिकारियों की बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास के कार्यों में तीव्रता लाए और निश्चित समयावधि से पहले विकास करवाए।
 उन्होंने बताया कि शहर में रंगड़ी, नटार और बेगू रोड़ को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है ताकि लोगों को आने जाने में समस्या न हो। उन्होंने शहर में लोकल बस सेवा भी दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय ऑटो मार्केट के विकास का मार्ग भी साफ हो गया है। उन्होंने स्थानीय रानियां गेट से रानियां रोड़ तक की सड़क मजबूत और चौड़ी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारी लगातार शहर में औचक निरीक्षण करे । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कही कोई विलंब होता है तो वे उन्हें बताए ताकि वे मुख्यमंत्री या मुख्यालय के दूसरे अधिकारियों से बात कर सके।
उन्होंने अधिकारियों के लिए कई विकास कार्यों की समय सीमा भी तय की और कहा कि अगली बैठक में काम न होने पर किसी अधिकारी की कोई दलील नहीं सुनी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपायुक्त  सी.जी रजिनीकांथन, नगराधीश  हरीश भाटिया, उपमंडल अधिकारी नागरिक एस.के जैन, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.एस हुड्डा, कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा सहित सभी विभागों के अधिकारी व  गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

क्वींस बैटन का लोगों द्वारा किया गया जोरदार स्वागत बढ़ाएगा भाईचारा:- कादियान

सिरसा, 27 सितम्बर(सुनीत सरदाना)। क्वींस बैटन रिले के पूरे देश के इंचार्ज श्री राज कादियान ने कहा कि सिरसा में क्वींस बैटन रिले का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। सिरसा में पहली बार ऐसा स्वागत क्वींस बैटन रिले का हुआ है जिससे क्वींस बैटन रिले के साथ चल रहे सभी अतिगणमान्य व गणमान्य व्यक्तियों के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ी है। कादियान ने यह बात प्रदेश के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा से एक बातचीत में कही। उन्होंने सिरसा जिला के लोगों को क्वींस बैटन रिले के सफल कार्यक्रम की बधाई दी और कहा कि जिस कदर सिरसा के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया है ऐसा स्वागत देश में पहले कही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि क्वींस बैटन रिले के साथ चले सभी अतिगणमान्य व्यक्तियों ने एक सुर में माना  है कि सिरसा के लोगों का स्वागत करने का जो अंदाज था वे उसके कायल है। उन्होंने स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर तारीफ की।
कादियान ने कहा कि हरियाणा में खेलों का भविष्य उज्जवल है और लगता है कि सबसे अधिक मैडल जीतने वाले खिलाड़ी भी हरियाणा से होंगे। उन्होंने क्वींस बैटन रिले के लिए खेल, राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया की नजरे कॉमनवेल्थ गेम्स की सफलता पर लगी हुई है जिस प्रकार से देश में क्वींस बैटन रिले का स्वागत हुआ है उससे लगता है कि सफलता के रुप में कॉमनवेल्थ गेम्स एक ऐतिहासिक खेल होंगे।खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने भी राज कादियान को आश्वस्त किया कि पूरे शांतिपूर्वक ढंग से क्वींस बैटन रिले का आगामी तीन अक्तूबर को दिल्ली में प्रवेश होगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा के जन-जन में क्वींस बैटन रिले के प्रति जबरदस्त उत्साह है। लोगों के उत्साह ने उन लोगों के मनसुबे भी धराशायी कर दिए जो क्वींस बैटन रिले का विरोध करने की बात कर रहे थे। इसी प्रकार से दिल्ली में कॉमनवेल्थ खेलों की सफलता भी खेलों के विरोधी लोगों को जगह दिखा देगी।
 उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ी बिल्कुल तैयार है और खिलाडिय़ों में बेहद उत्साह है। हरियाणा के लिए राष्ट्रमंडल खेलों का महत्व इसलिए और अधिक बढ़ जाता है कि हरियाणा दिल्ली की सीमा के तीन ओर पड़ता है। इसलिए खिलाडिय़ों और पर्यटकों के रहने ठहरने के लिए एनसीआर क्षेत्र में विशेष प्रबंध किए गए है। सुरक्षा की दृष्टि से हरियाणा की पुलिस बिल्कुल मुस्तैद है, उन्हें यहां तक आशा है कि जिस कदर हरियाणा में क्वींस बैटन रिले का स्वागत हुआ है उससे हरियाणा की जनता राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता के लिए ओर अधिक साथ देगी ताकि खेलों की सफलता के लिए प्रदेश के साथ-साथ देश का भी नाम रोशन हो। कांडा ने कहा कि सिरसा जिलावासियों के लिए क्वींस बैटन रिले का सिरसा से गुजरना एक ऐतिहासिक लम्हा था। वे इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दिल से स्वागत करते हुए नहीं थकते। उन्होंने यह भी कहा कि उनके एक बार कहने पर मुख्यमंत्री हुड्डा ने क्वींस बैटन रिले का मार्ग बदलकर सिरसा के रास्ते कर दिया।  इसके लिए सिरसा की जनता मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा की सदा-सदा के लिए आभारी रहेगी।

क्वींस बैटन के सम्मान में हुआ सांस्कृतिक समारोह का आयोजन

सांसद अशोक तंवर और खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा बैटन थामे हुए
शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं
सिरसा, 27 सितम्बर(सुनीत सरदाना)। क्वींस बैटन रिले के स्वागत में गत सांय स्थानीय शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें दर्शकों का आपार जनसैलाब उमड़ा।     सांस्कृतिक संध्या का आयोजन जिला प्रशासन व खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकार हरेंद्र राणा व साथियों की प्रस्तुति भगवान शिव की आराधना बम लहरी से की गई जिसे दर्शकों व श्रोताओं ने करतल ध्वनि से खूब सराहा। प्रत्येक सांस्कृतिक प्रस्तुति के पश्चात श्रोताओं की तालियां भी इस बात की परिचायक रही सांस्कृतिक प्रस्तुतियां अव्वल दर्जे की रही। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायक कर्मवीर फौजी ने हीर-रांझा व शहीद भगत सिंह की यादों से जुड़ी रागनियां सुनाकर किस्सा हीर-रांझा व शहीद भगत सिंह की कुर्बानियों को ताजा कर दिया। इसी प्रकार आजाद सिंह कलाकार ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा देश आजादी में दी गई उनकी कुर्बानी पर रागनी प्रस्तुत करके उपस्थित श्रोताओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा कर दिया। प्रसिद्ध हरियाणवीं गायक कलाकार कर्मवीर फौजी व आजाद सिंह, पंजाबी प्रसिद्ध गायक मास्टर सलीम, सूचना, जनसंपर्क एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग हरियाणा का कल्चर गु्रप सहित मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय फतेहाबाद, रतिया के के.टी महाविद्यालय तथा सिरसा जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं ने बारी-बारी अपनी अनेक शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थितजनों को भावविभोर किया।
    सांस्कृतिक संध्या में न केवल हरियाणवीं बल्कि पड़ोसी प्रांत राजस्थान व पंजाब की संस्कृति से भी श्रोताओं को रुबरु करवाया गया। कलाकारों द्वारा देशभक्ति से भी ओतप्रोत प्रस्तुितया दी गई। पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने पंजाबी संस्कृति से जुड़े गीत सुनाए, वहीं विभिन्न कॉलेज व स्कूलों से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भंगड़ा और पंजाबी गिद्धा प्रस्तुत किया, जिस पर दर्शक झूम उठे। इसी प्रकार राजस्थानी संस्कृति से जुड़े गीत व नृत्य भी राजस्थानी वेशभूषा में सुनने व देखने को मिले। इस प्रकार दर्शकों व श्रोताओं को एक ही मंच पर तीन प्रदेशों की संस्कृतियों से रुबरु होने का अवसर मिला। इसके साथ-साथ हास्य कलाकारों व मंच संचालक श्रीराम निवास शर्मा के चुटकलों ने भी श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। यह पहला अवसर था कि शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में क्षमता से अधिक दर्शक क्वींस बैटन रिले का स्वागत करने व सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने पहुंचे।  दर्शकों व श्रोताओं की चाहत व मांग अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय बढ़ता गया और यह कार्यक्रम देर रात तक चला।
सांस्कृतिक संध्या में गृह, राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा, सांसद डा. अशोक तंवर, श्री गोबिंद कांडा,  खेल विभाग के वित्तायुक्त  आर.पी चंद्र, हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक  ए.के ढूल, जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री एस.के जैन, डबवाली के उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री मुनीश नागपाल, नगराधीश हरीश भाटिया, जिला परिवहन अधिकारी संतलाल पचार आदि ने भी सांस्कृतिक  संध्या का लुत्फ उठाया। इस संध्या में जहां क्वींस बैटन रिले के साथ आए महानुभावों ने भाग लिया, वहीं देशभर से आए नामी गिरामी  खिलाड़ी भी उपस्थित थे।

Sunday, September 26, 2010

क्वींस बेटन का डबवाली और सिरसा में हुआ जोरदार स्वागत

सांसद अशोक तंवर और डीजीपी(सीआईडी) क्वींस बेटन के साथ 
सिरसा 26 सितम्बर (सुनीत सरदाना)राष्ट्रकुल खेलों के लिए विभिन्न देश-प्रदेशों से होती हुई क्वीन बैटन कल देर शाम जब सिरसा के चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम पहुंची तो हजारों की संख्या में मौजूद शहर के लोगों ने इसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हरियाणा के डीजीपी सीआईडी एवं हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीवी राठी इसके स्वागत के लिए पहले से तैयार थे वहीं उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता सहित पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी भी इस बैटन के साथ डबवाली से सिरसा पहुंचे। क्वीन बैटन के साथ गेम रिले के पार्टनर हीरो होंडा की भी काफी गाडिय़ां व मोटरसाइकिल राइडर इसकी अगवानी में जुटे हुए थे। हीरो होंडा के स्थानीय शोरूम दीप ऑटोमोबाइल्स पर पारंपरिक हरियाणवी व पंजाबी मंचों पर क्वीन बैटन के स्वागत में गीत और गिद्दा प्रस्तुत किए गए। हीरो होंडा की ही एक विशेष गाड़ी पर हरियाणवी नृत्य की टीम अपने जौहर दिखा रही थी। बैटन को लेकर एथलीट व अधिकारी श्री बाबा तारा कुटिया में पहुंचे जहां पहले से मौजूद हजारों लोगों ने बैटन का अभिनंदन किया। गृह एवं खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, गोविंद कांडा सहित अन्य नेताओं ने बैटन का स्वागत किया। इसके बाद एथलीट बैटन को लेकर सुभाष चौक पहुंचे जहां से यह रिले मोड में लाई गई और एक के बाद एक एथलीट ने मशाल दौड़ में शामिल होकर इसे बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम तक पहुंचाया। दुल्हन की तरह सजाए गए शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में बैटन के स्वागत की तमाम तैयारियां मुकम्मल हो चुकी थीं और यहां आए एथलीट खिलाडिय़ों व अधिकारियों का बेहतरीन ढंग से स्वागत हुआ। पारपंरिक हरियाणवी एवं पंजाबी गीत संगीत के साथ बैटन का भव्य स्वागत किया गया। पंजाब की धरती के जाने-माने गायक मास्टर सलीम व हरियाणा के कर्मवीर फौजी की सुमधुर आवाज के जादू ने कार्यक्रम को और अधिक रंगीन बना दिया। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा और खिलाडिय़ों व अधिकारियों सहित शहर के आम लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर मनोरंजन किया और लुत्फ उठाया। शहर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, वकील, संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में लोग यहां उपस्थित थे। जिन चौकों और मार्गों से होकर बैटन गुजरी वहां होर्डिंग, बैनर, फ्लैक्स, वंदनवार और तोरणद्वार बैटन के स्वागत में लगाए गए थे वहीं रोशनी का भी अच्छा बंदोबस्त किया गया था।

Tuesday, September 21, 2010

सार्वजनिक स्थल पर हुड़दंग मचाते दो काबू

ऐलनाबाद 21 सितम्बर(सुनीत सरदाना):-  जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा कर शांति भंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान सुभाष पुत्र पुरुषोतम दास व असलम उर्फ द्वारका पुत्र सतीश चंद निवासी वार्ड नंबर 8 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कस्बा ऐलनाबाद में सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा कर शांति भंग कर रहे थे। दोनों के विरुद्ध  भारतीय दंड संहिता  की धारा 160 के तहत थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है।
ऐलनाबाद पुलिस ने ही एक अन्य घटना में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को जुआ की 435 रुपये की राशि व ताश समेत काबू किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मदन लाल पुत्र रामचन्द्र निवासी वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद, रामस्वरूप पुत्र देवीलाल निवासी वार्ड नंबर 7 ऐलनाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। ऐलनाबाद पुलिस ने मुखबरी के आधार पर जुआ खेल रहे लोगों को छापा मारकर जुआ राशि व ताश समेत काबू कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है।

Monday, September 6, 2010

आंबेडकर के सपनों का भारत की कल्पना जायज़ : सिवाच

विश्वविद्यालय के कुलसचिव का स्वागत करती छात्राएं

दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत करते विश्वविद्यालय के कुलसचिव  डॉ. मनोज सिवाच

कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी 
सिरसा 6 सितम्बर(सुनीत सरदाना) "आंबेडकर के सपनों का भारत" की कल्पना जायज़ है क्यूंकि एक वे ही ऐसे इंसान थे . जिन्होंने गरीब और पिछड़े वर्ग के लोगों को शिक्षा और वोट का अधिकार दिलवाया.जिसकी बदौलत आज वही गरीब और पिछड़े वर्ग के लोग जिन्होंने अपने अधिकारों का इस्तेमाल किया,आज ऊंचे पदों पर विराजमान हैं.परन्तु जिन लोगों को उनके हक दिलवाने के लिए इतना कुछ किया,फिर भी उनकी एक फोटो तक घरों में नहीं है, जो हमारे लिए शर्म की बात है. यह कहना है चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.मनोज सिवाच का,वे विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टुडेंट वेलफेयर ऐसोसियेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे. 
उन्होंने यह भी कहा की पिछड़ी जाति के बच्चों के अधिकारों को छीनने का प्रयास किया गया तो यह गुनाह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा .और डॉ. भीमराव  आंबेडकर स्टूडेंट ऐसोसिएशन द्वारा विश्वविद्यालय में बच्चों के अधिकारों को दिलवाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है.कार्यक्रम में कवि राजाराम ने शिक्षा से संबंधित गीत "अगर चाहे तो मूर्ख भी विद्वान् बन सकता है,शिक्षा कारण घोर पशु भी इंसान बन सकता है" की प्रस्तुति से वहां बैठे सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर असवा के प्रधान रविन्द्र चौहान,पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक रविन्द्र कुमार व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.