Tuesday, September 28, 2010

राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक पाकिस्तानी गिरफ्तार

नई दिल्ली 27 सितम्बर (सुनीत सरदाना) स्थानीय राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक पाकिस्तानी नागरिक को उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण  दिल्ली पुलिस ने उसे हिरासत में लिया गया है. 
सरकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद रमजान पर यह आरोप है कि वह मेट्रो स्टेशन पर बिना पूछे एक महिला की तस्वीर खींच रहा था. तभी कुछ दैनिक यात्रियों कि नज़र उस पर पड़ी और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को सूचित कर दिया,और उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया.सूत्रों से यह भी पता चला है कि रमजान लाहौर का रहने वाला है और उसके पास वैध पासपोर्ट और वीजा है. दिल्ली पुलिस रमजान से पूछताछ कर रही है. गौरतलब है कि मेट्रो परिसर के अन्दर और बाहर फोटोग्राफी करना सख्त मना है.

No comments:

Post a Comment