ऐलनाबाद 21 सितम्बर(सुनीत सरदाना):- जिला की ऐलनाबाद पुलिस ने सार्वजनिक स्थल पर हंगामा कर शांति भंग करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान सुभाष पुत्र पुरुषोतम दास व असलम उर्फ द्वारका पुत्र सतीश चंद निवासी वार्ड नंबर 8 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। दोनों आरोपी कस्बा ऐलनाबाद में सार्वजनिक स्थल पर झगड़ा कर शांति भंग कर रहे थे। दोनों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 160 के तहत थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है।
ऐलनाबाद पुलिस ने ही एक अन्य घटना में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे कुछ लोगों को जुआ की 435 रुपये की राशि व ताश समेत काबू किया है। गिरफ्तार किये गये व्यक्ति की पहचान मदन लाल पुत्र रामचन्द्र निवासी वार्ड नंबर 4 ऐलनाबाद, रामस्वरूप पुत्र देवीलाल निवासी वार्ड नंबर 7 ऐलनाबाद, प्रदीप कुमार पुत्र रमेश कुमार वार्ड नंबर 5 ऐलनाबाद के रूप में हुई है। ऐलनाबाद पुलिस ने मुखबरी के आधार पर जुआ खेल रहे लोगों को छापा मारकर जुआ राशि व ताश समेत काबू कर लिया। आरोपियों के विरुद्ध थाना ऐलनाबाद में अभियोग दर्ज किया गया है।
No comments:
Post a Comment