सांसद अशोक तंवर और खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा बैटन थामे हुए |
शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं |
सांस्कृतिक संध्या में न केवल हरियाणवीं बल्कि पड़ोसी प्रांत राजस्थान व पंजाब की संस्कृति से भी श्रोताओं को रुबरु करवाया गया। कलाकारों द्वारा देशभक्ति से भी ओतप्रोत प्रस्तुितया दी गई। पंजाबी गायक मास्टर सलीम ने पंजाबी संस्कृति से जुड़े गीत सुनाए, वहीं विभिन्न कॉलेज व स्कूलों से जुड़े छात्र-छात्राओं ने भंगड़ा और पंजाबी गिद्धा प्रस्तुत किया, जिस पर दर्शक झूम उठे। इसी प्रकार राजस्थानी संस्कृति से जुड़े गीत व नृत्य भी राजस्थानी वेशभूषा में सुनने व देखने को मिले। इस प्रकार दर्शकों व श्रोताओं को एक ही मंच पर तीन प्रदेशों की संस्कृतियों से रुबरु होने का अवसर मिला। इसके साथ-साथ हास्य कलाकारों व मंच संचालक श्रीराम निवास शर्मा के चुटकलों ने भी श्रोताओं को हंसने पर मजबूर कर दिया। यह पहला अवसर था कि शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में क्षमता से अधिक दर्शक क्वींस बैटन रिले का स्वागत करने व सांस्कृतिक संध्या का आनंद लेने पहुंचे। दर्शकों व श्रोताओं की चाहत व मांग अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम का समय बढ़ता गया और यह कार्यक्रम देर रात तक चला।
सांस्कृतिक संध्या में गृह, राज्यमंत्री श्री गोपाल कांडा, सांसद डा. अशोक तंवर, श्री गोबिंद कांडा, खेल विभाग के वित्तायुक्त आर.पी चंद्र, हिसार रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ए.के ढूल, जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन, अतिरिक्त उपायुक्त श्रीमती पंकज चौधरी, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता, उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री एस.के जैन, डबवाली के उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री मुनीश नागपाल, नगराधीश हरीश भाटिया, जिला परिवहन अधिकारी संतलाल पचार आदि ने भी सांस्कृतिक संध्या का लुत्फ उठाया। इस संध्या में जहां क्वींस बैटन रिले के साथ आए महानुभावों ने भाग लिया, वहीं देशभर से आए नामी गिरामी खिलाड़ी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment