Sunday, September 26, 2010

क्वींस बेटन का डबवाली और सिरसा में हुआ जोरदार स्वागत

सांसद अशोक तंवर और डीजीपी(सीआईडी) क्वींस बेटन के साथ 
सिरसा 26 सितम्बर (सुनीत सरदाना)राष्ट्रकुल खेलों के लिए विभिन्न देश-प्रदेशों से होती हुई क्वीन बैटन कल देर शाम जब सिरसा के चौ. दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम पहुंची तो हजारों की संख्या में मौजूद शहर के लोगों ने इसका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। हरियाणा के डीजीपी सीआईडी एवं हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष पीवी राठी इसके स्वागत के लिए पहले से तैयार थे वहीं उपायुक्त सीजी रजिनीकांथन, पुलिस अधीक्षक सतेंद्र गुप्ता सहित पुलिस व प्रशासन के उच्चाधिकारी भी इस बैटन के साथ डबवाली से सिरसा पहुंचे। क्वीन बैटन के साथ गेम रिले के पार्टनर हीरो होंडा की भी काफी गाडिय़ां व मोटरसाइकिल राइडर इसकी अगवानी में जुटे हुए थे। हीरो होंडा के स्थानीय शोरूम दीप ऑटोमोबाइल्स पर पारंपरिक हरियाणवी व पंजाबी मंचों पर क्वीन बैटन के स्वागत में गीत और गिद्दा प्रस्तुत किए गए। हीरो होंडा की ही एक विशेष गाड़ी पर हरियाणवी नृत्य की टीम अपने जौहर दिखा रही थी। बैटन को लेकर एथलीट व अधिकारी श्री बाबा तारा कुटिया में पहुंचे जहां पहले से मौजूद हजारों लोगों ने बैटन का अभिनंदन किया। गृह एवं खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा व हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा, गोविंद कांडा सहित अन्य नेताओं ने बैटन का स्वागत किया। इसके बाद एथलीट बैटन को लेकर सुभाष चौक पहुंचे जहां से यह रिले मोड में लाई गई और एक के बाद एक एथलीट ने मशाल दौड़ में शामिल होकर इसे बरनाला रोड स्थित शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम तक पहुंचाया। दुल्हन की तरह सजाए गए शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में बैटन के स्वागत की तमाम तैयारियां मुकम्मल हो चुकी थीं और यहां आए एथलीट खिलाडिय़ों व अधिकारियों का बेहतरीन ढंग से स्वागत हुआ। पारपंरिक हरियाणवी एवं पंजाबी गीत संगीत के साथ बैटन का भव्य स्वागत किया गया। पंजाब की धरती के जाने-माने गायक मास्टर सलीम व हरियाणा के कर्मवीर फौजी की सुमधुर आवाज के जादू ने कार्यक्रम को और अधिक रंगीन बना दिया। देर रात तक कार्यक्रम चलता रहा और खिलाडिय़ों व अधिकारियों सहित शहर के आम लोगों ने इस कार्यक्रम का भरपूर मनोरंजन किया और लुत्फ उठाया। शहर के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी, गणमान्य नागरिक, चिकित्सक, वकील, संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं सहित भारी संख्या में लोग यहां उपस्थित थे। जिन चौकों और मार्गों से होकर बैटन गुजरी वहां होर्डिंग, बैनर, फ्लैक्स, वंदनवार और तोरणद्वार बैटन के स्वागत में लगाए गए थे वहीं रोशनी का भी अच्छा बंदोबस्त किया गया था।

No comments:

Post a Comment