|
गृह और खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा अधिकारियों की बैठक लेते हुए |
सिरसा, 27 सितम्बर(सुनीत सरदाना) वर्तमान हरियाणा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आगामी सात नवम्बर को सिरसा में हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एक विशाल जनसभा को संबोधित करके सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां जनता के सामने रखेंगे। हुड्डा इस अवसर पर सिरसा के रेलवे ओवरब्रिज का उद्घाटन करने के साथ-साथ अनेक परियोजनाओं को सिरसा की जनता को सौपेंगे। यह बात हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री गोपाल कांडा ने आज स्थानीय लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आगामी सात नवम्बर की जनसभा के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आग्रह किया गया है। उन्हें आशा है कि वे उनका आग्रह अस्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने प्रैस कांफ्रेस के माध्यम से क्वींस बैटन रिले के सफल कार्यक्रम की सिरसावासियों को बधाई दी। राष्ट्रमंडल खेलों की सफलता के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सुरक्षा की दृष्टि से कोई चूक नहीं छोडऩा चाहती। सुरक्षा के मामले में सबसे अधिक कार्य हरियाणा पुलिस का ही है। इसलिए उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मुस्तैदी से अपनी कर्तव्य को निभाए। कांडा ने शहर में विभिन्न विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने जो भी जनता से वायदे किए है वे एक-एक वायदा निभाएंगे। सिरसा में रोजगार के अवसर पैदा करने के उद्देश्य से युवाओं के लिए रोजगार के अवसर तलाशे जा रहे है। इसके शीघ्र ही सार्थक परिणाम सामने आएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल में सिरसा जिला के एक हजार से भी अधिक युवाओं को सरकारी व गैर-सरकारी क्षेत्रों में नौकरियां प्राप्त हुई है। यह पहली बार हुआ है जब इतनी अधिक नौकरियां युवाओं को मिली है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी युवाओं को मैरिट के आधार पर नौकरियां दी गई है। शहर की सुंदरता बारे चर्चा करती हुए श्री कांडा ने कहा कि शहर में सफाई, ड्रेनेज, बिजली, सीवरेज व सड़कों की व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद होगी। इसके लिए किसी को भी चिंता करने की जरुरत नहीं है। इससे पूर्व उन्होंने अधिकारियों की बैठक आयोजित कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विकास के कार्यों में तीव्रता लाए और निश्चित समयावधि से पहले विकास करवाए।
उन्होंने बताया कि शहर में रंगड़ी, नटार और बेगू रोड़ को प्राथमिकता के आधार पर बनाया जा रहा है ताकि लोगों को आने जाने में समस्या न हो। उन्होंने शहर में लोकल बस सेवा भी दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्थानीय ऑटो मार्केट के विकास का मार्ग भी साफ हो गया है। उन्होंने स्थानीय रानियां गेट से रानियां रोड़ तक की सड़क मजबूत और चौड़ी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ अधिकारी लगातार शहर में औचक निरीक्षण करे । उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में कही कोई विलंब होता है तो वे उन्हें बताए ताकि वे मुख्यमंत्री या मुख्यालय के दूसरे अधिकारियों से बात कर सके।
उन्होंने अधिकारियों के लिए कई विकास कार्यों की समय सीमा भी तय की और कहा कि अगली बैठक में काम न होने पर किसी अधिकारी की कोई दलील नहीं सुनी जाएगी। इस अवसर पर उनके साथ जिला उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन, नगराधीश हरीश भाटिया, उपमंडल अधिकारी नागरिक एस.के जैन, सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता एस.एस हुड्डा, कांग्रेस नेता गोबिंद कांडा सहित सभी विभागों के अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment