Thursday, November 25, 2010

पेंशन वितरण 27 तक

पात्र को पेंशन वितरण करते पेंशन अधिकारी रूपविन्द्र बिश्नोई ।
पेंशन लेने के लिए लाइन में बैठे पात्र ।
ऐलनाबाद 24 नवम्बर(सुनीत सरदाना)नगरपालिका ऐलनाबाद में पेंशन वितरण का कार्य दिनक 24 नवम्बर से शुरू हुआ,जो कि 27 नवम्बर तक चलेगा,यह जानकारी नगरपालिका के पेंशन वितरण अधिकारी रूपविन्द्र बिश्नोई ने दी। उन्होंने यह भी बताया की यह पेंशन वितरण,जिसमें अलग अलग वार्ड के लोगों के विभिन्न सुपात्र व्यक्तियों को दी जा रही है। कल शुरू हुई पेंशन वितरण में वार्ड 1 से 5 के पात्र लोगों को पेंशन वितरित की गयी जिसमें बुढ़ापा पेंशन क्रमश: 500 व 700 रुपये,750 रुपये विधवा पेंशन,70 प्रतिशत विकलांग को 500 रुपये,100 प्रतिशत विकलांग को 750 रुपये,लाडली योजना के पात्रों को 500 रुपये व विधवा के बच्चों की पेंशन 200 रुपये दी जा रही है। बिश्नोई ने यह भी बताया कि दिनांक 24 नवम्बर को वार्ड 1 से 5 के पात्रों को,25 को वार्ड 6 से 10, 26 को वार्ड 11  से 13 के पात्रों को व दिनांक 27 नवम्बर को बाकी बचे वार्ड के पात्रों को पेंशन वितरित की जाएगी।    

नव विकास सम्मान रैली खोलेगी सिरसा-फतेहाबाद के लिए विकास के रास्ते:गिल्लांखेड़ा

कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते गिल्लांखेड़ा।
नाथूसरी चौपटा 25 नवम्बर (हरविंदर/प्रीती/सुनीत)कार्यकर्ता पार्टी कि रीढ़ कि हड्डी के समान हैं और कार्यकर्ताओं का यह फ़र्ज़ बनता है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए ताकि जरुरतमंद व्यक्ति लाभ उठा सके। यह कहना है मुख्या संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा का। गिल्लांखेड़ा आज नाथूसरी चौपटा की शिव धर्मशाला में 5 दिसंबर की फतेहाबाद में होने वाली नव विकास सम्मान रैली के संदर्भ में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक संख्या में रैली में पहुंचेंगे ।
यह रैली फतेहाबाद-सिरसा क्षेत्र के लिए एक नई सौगात लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि वे अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा से निभाते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। वे विकास पुरुष है। उनकी महान छवि के कारण आज प्रदेश दिन दोगुनी और रात चौगुनी उन्नति कर रहा है और देश में हरियाणा नंबर वन बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। उन्होंने कहा कि इस रैली के उपरांत नए-नए विकास कार्यों की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से पांच दिसम्बर को आयोजित रैली ऐतिहासिक रैली होगी और विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। सरकार की भूमि अधिग्रहण, नई खेल व शिक्षा नीति इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना, राजीव गांधी बीमा योजना, गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट आदि विभिन्न योजनाओं की अन्य राज्य की सरकारें भी अनुसरण कर रही है और पूरे देश में इन नीतियों की प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, ब्लाक प्रधान लाधुराम पूनियां, अनिल खोड, मा.सूबे सिंह, अजीत राव, राजपाल भांभू, बलबीर जांदू, दलीप बुडानियां, सुरेश मेहता एडवोकेट, हवासिंह कासनियां, मेवा सिंह, गुरमेल गिल, दरिया सिंह कासनियां, रणजीत पूर्व सरपंच, मोहर सिंह नैन, बंसी सरपंच, अश्वनी ढूकड़ा सहित विभिन्न गांव के सरपंच व पंच, पार्षद भारी संख्या में उपस्थित थे।

एड्स का इलाज केवल बचाव और सतर्कता:परमवीर

मोटरसाईकल  जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते सिंह व तंवर ।  
जाखल 25 नवम्बर (सुनीत सरदाना)एचआईवी एड्स एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी का बचाव ही उपचार है। समय रहते हुए अगर इस बीमारी से नहीं बचा गया तो सर्वनाश हो जाएगा।  
    यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने रेड रिबन एक्सप्रैस टे्रन के स्वागत समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसका एकदम से पता नहीं चलता। धीरे-धीरे यह व्यक्ति को मौत के मुह में पहुंचा देती है। सरकार इस गंभीर बीमारी के प्रति सचेत है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि यह गंभीर बीमारी लोगो में न फैले। इसके लिए हरियाणा एड्स कन्ट्रोल सोसायटी समय-समय पर विचार गोष्टि, सेमिनार व प्रदर्शनी आयोजित कर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इस बीमारी के फैलने पर काबु पाया जा सकता है। यह सब जन सहयोग से ही होगा। उन्होंने कहा कि लोगो को अभी इस बीमारी के बारे में इतना अधिक ज्ञान नहीं है। जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करना होगा तभी इस भंयकर बीमारी को रोका जा सकता है।
    कृषि मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन और नैश्नल एड्स कन्ट्रोल आरगेनाईजेशन का यह बेहतर प्रयास है कि उन्होंने इस जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए की चैयरपर्सन व राजीव गांधी फाउडेशन की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी  ने इस रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन को 1 दिसम्बर 2009 को  सफदरजंग रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस ट्रेन में भारत के विभिन्न राज्यों में जाकर एड्स जागरूकता फैलाई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने लोगो से संकल्प दोहराया कि एचआईवी एड्स को जड़मूल से समाप्त करने में सहयोग करेगे।
    समारोह को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि युवा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक होकर इसकी अलख गांव-गांव जाकर आम जन तक पहुंचाऐ। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। जब तक हमारा शरीर स्वस्थ नहीं होगा तब तक दूसरे विकास की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स पिछले एक दशक में तेजी से फैला है, जो चिन्तनीय है। भारत में 2 लाख से अधिक लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में है। इस बीमारी से लडऩे के लिए युवा आगे आए और लोगो को जागरूक कर इस महामारी को रोकने का काम करें। उन्होंने कहा कि रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन का अभियान का उद्देश्य तभी सफल होगा जब इस ट्रेन से ली गई जानकारी को जन-जन तक पहुंचाकर इस बीमारी के प्रति लोगो को सचेत किया जाएगा।
    डा. तंवर ने स्कूली छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे गांव में जाऐं और लोगो को एचआईवी एड़स से बचाव के उपाय बताऐ। लोगो को बताऐ की एचआईवी एड्स किस प्रकार की भंयकर बीमारी है और यह किन कारणो से फैलती हैं। उन्होंने कहा कि युवा ही इस बीमारी को जड़मूल से समाप्त करने में अपना बेहतर योगदान दे सकते है। उन्होंने मौजूद पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनो से कहा कि इस बीमारी को समाप्त करने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करे।
    उपायुक्त विजय सिंह दहिया ने दोनो अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन जाखल में पहुंची है। इस ट्रेन के माध्यम से जिला के 20 हजार से ज्यादा लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस ट्रेन का दिया गया संदेश जन-जन तक पहुंचाने के  लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स से लडऩे के साथ-साथ हमें एचआईवी पीडि़त व्यक्ति की हर संभव सहायता भी करनी होगी। सामाजिक तुष्टिकरण को रोककर एचआईवी पीडि़त व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना होगा। उन्होंने लोगो से कहा कि वे किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहे और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने लोगो से कहा कि इस ट्रेन के बारे में अपने अड़ोस-पड़ोस के परिवारो को बताऐ ताकि वे भी एड्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
    कार्यक्रम में सीविल सर्जन डा. ओपी आर्या ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासो की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर गोष्ठियां व कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि इस बीमारी को फैलने से रोका जाए। डा. आर्य ने कहा कि 26 नवम्बर तक ट्रेन जाखल स्टेशन पर लोगो को देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। इस समारोह का समापन 26 नवम्बर को सायं 5 बजे होगा जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जेएस लाम्बा अतिथि होगें। उन्होंने जिला वासियो से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में जाखल स्टेशन पर पहुंचकर रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन का अवलोकन करें।
    इससे पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह व सांसद डा. अशोक तंवर ने एड्स जागरूकता के लिए 50 युवाओं के मोटर साईकल जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता से जुड़े दो प्रचार वाहनो को भी रवाना किया।  ये सभी वाहन पूरे जिला में दो दिनो तक एड्स के बारे में प्रचार व जागरूकता का कार्य करेगें। कृषि मंत्री व सांसद ने रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन का भी अवलोकन किया और एड्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। समारोह में बच्चो ने एड्स व अन्य बीमारियों से बचाव बारे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संदेश देने का काम किया।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जेएस लाम्बा, उपमंडलाधीश अश्वनी मैंगी, डीडीपीओ कृष्ण मायल, डीओ शेर ङ्क्षसह, हरियाणा एड्स कन्ट्रोल सोसायटी के सयुंक्त निदेशक रामकुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल लाली, टेक चन्द मिड्डा, जगजीत हुड्डा, कृष्णा पुनिया, भवानी सिंह, लक्ष्मण नापा, सरपंच जनक राज, दीपक भिरड़ाना, विजेन्द्र भारद्वाज, राजेश सिंघानी, अश्वनी कुमार  सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे।

सरकार की खेल नीति की बदौलत हरियाणा का नाम हो रहा रोशन:कांडा

सिरसा, 25 नवम्बर(सुनीत सरदाना) जब से प्रदेश में हुड्डा सरकार बनी है,तब से प्रदेश के खिलाड़ी हरियाणा प्रदेश का नम्म रोशन कर रहे हैं । सरकार की खेल नीति कि बदौलत ही खिलाडी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे कि एशियाड में पदक जीतने में प्रदेश के खिलाड़ी देशवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। यह दावा प्रदेश के खेल राज्यमंत्री के अनुज व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि गोबिंद कांडा ने किया। उन्होंने एशियाई खेलों में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाडिय़ों को बधाई दी।
    उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को खिलाडिय़ों से पूरी आशा है कि वे मैडल जीतने का अभियान जारी रखेंगे। कुश्ती और बॉक्सिंग खेलों में प्रदेश के खिलाड़ी ज्यादा से ज्यादा मैडल प्राप्त करेंगे और एशियाड में पदक जीतने वाले खिलाडिय़ों का राज्य सरकार द्वारा पूरा सम्मान किया जाएगा। प्रदेश सरकार द्वारा खिलाडिय़ों के सम्मान के लिए खेल नीति तैयार की है जिसके तहत खिलाडिय़ों को नगद पुरस्कारों से नवाजा जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक देश के खिलाडिय़ों ने चार दर्जन पदक अपने नाम किए है जिनमें कई खिलाड़ी हरियाणा के है। कई खेलों जैसे बॉक्सिंग, कबड्डी और कुश्ती में प्रदेश के खिलाड़ी और अधिक मैडल जीतेंगे। इन सभी खेलों में अधिकतर हरियाणा के खिलाड़ी है।
कांडा ने कहा कि हरियाणा में जिस कदर खेलों का प्रचार-प्रसार हुआ है इससे लगता है कि आने वाला समय प्रदेश के खिलाडिय़ों का है। राष्ट्रमंडल खेलों में देश के खिलाडिय़ों ने कुल 101 पदक जीते जिसमें से 37 खिलाड़ी हरियाणा के थे। इस बार भी एशियाड खेलों में अधिकतर पदक जीतने वाले खिलाड़ी हरियाणा के होंगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर के इन खेलों में पदक जीतने का श्रेय खिलाडिय़ों की हिम्मत और सरकार की नई खेल नीति को दिया।
    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा स्पैट टेलेंट हैंट योजना शुरु की गई है जिसके तहत 8 से 19 वर्ग के बच्चों का चयन करके उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ इस योजना के तहत बच्चों को स्कॉलरशिप भी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है जिसकी बदौलत ग्रामीण क्षेत्र से खेल प्रतिभाएं आगे आ रही है। ग्रामीण पृष्ठभूमि से आए अधिकतर खिलाडिय़ों ने एशियार्ड और कॉमनवेल्थ खेलों में पदक जीतकर सिद्ध कर दिया है कि आने वाले समय में वे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
प्रदेश में खिलाडिय़ों का खुराक भत्ता दोगुना किया गया है और खेल नर्सरियों की संख्या बढ़ाई गई है। राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को उच्च पदों पर भर्ती किया जा रहा है जिससे प्रदेश के खिलाड़ी खेलों में भविष्य देखने लगे है।

औद्योगिक विकास में नंबर 1 हरियाणा: हुड्डा

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हूडा और ई.एन.बी खबर के संपादक सुनीत सरदाना
नई दिल्ली 24 नवम्बर(सुनीत सरदाना)प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा पूरे भारत में गोवा के बाद दूसरे स्थान पर आता है । हरियाणा के लोग मेहनती होने के साथ साथ हक-हलाल कि कमाई कर के और बड़े पैमाने पर खेती करके पूरे भारत को अन्न दे रहे हैं।हरियाणा में खेती के साथ साथ उद्योगों को भी बढ़ावा मिल रहा है।सरकार कि उद्योग नीति का ही नतीजा है कि आज हरियाणा औद्योगिक विकास में नए आयाम प्राप्त कर रहा है और औद्योगिक विकास में नंबर 1  है । यह कहना है हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का,हुड्डा प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा मंडप के बाहर ई.एन.बी खबर के सम्पादक सुनीत सरदाना से विशेष बातचीत में कहे । बातचीत में उन्होंने बताया कि हरियाणा में विकास कि लहर चल रही है । जो काम 40 साल में नहीं हुए,वो काम उनकी सरकार ने अपने साढ़े 5 साल के कार्यकाल में करवाए गए हैं और हरियाणा कि जनता ने जो उनमें विश्वास दिखाया है,वे उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने इस विकास का श्रेय यू.पी.ए गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गाँधी,प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिया । इस अवसर पर उन्होंने ई.एन.बी खबर के बारे में कहा की मैं आशा करता हूँ की ई.एन.बी खबर इसी तरह अपने पाठकों तक सच्ची,निष्पक्ष खबरें जनता तक पहुंचाएगी,और उन्होंने ई.एन.बी खबर के पाठकों को भी अपनी शुभकामनाएं दी ।

Wednesday, November 24, 2010

जरूरी है बीजों का उचित उपचार-डॉ सहारण

सिरसा 25 नवम्बर(सुनीत सरदाना) किसी भी फसल को बोने से पहले यदि बीज का सही उपचार किया जाए तो फसलों को अनेक प्रकार के रोगों से बचाया जा सकता है।

अच्छे उत्पादन के लिए विशेषज्ञ की सलाह से किया गया बीज उपचार बहुत आवश्यक है। उपर्युक्त वाक्य पौधा रोग विशेषज्ञ डॉ एच एस

सहारण ने कार्यक्रम हैलो सिरसा में अपराजिता के साथ बातपीत के दौरान कहें। प्रस्तुत है बातचीत के संपादित अंश-

प्रश्न-गेंहू में पायी जाने वाली मु य बीमारियां कौन-कौन सी हैं और उनके मु य लक्षण क्या हैं?
उत्तर-गेंहू में निमेटोड सिमोलिया, पत्तों की कांगयारी, करनाला बंट आदि बीमारियां पाई जाती है। मोलिया बिमारी पौधें के जन्म से शुरू

हो जाती है। इसमें जड़ें झाडऩुमा तथा पत्तें पीले हो जाते है। पौधें का फुटाव कम होगा तथा खुराक की कमी लगेगी। पत्तों की

कांगयारी ऊपर के पत्तें में काली धारियां बन जाती है, बालियां कमजोर निकलेंगी। खुली कंगयारी रोग में बालियां काली हो जाती है।

ऐसे पौधें दूसरों से ल बें व पीलापन लिये होंगे। दानों की बजाय काला पाउडर बालियों से निकलेगा। इनके अतिरिक्त करनाल बंट 1929

में करनाल में पायी गई। इसमें बाल के दानों का एक तिहाई हिस्सा काला हो जाता है। इन सबसे गेंहू को काफी नुकसान उठाना पड़ता

है।

्रप्रश्न- बिजाई से पहले निमेटोड का ईलाज किस प्रकार होगा?
उत्तर- रेतीली भूमि में यह बिमारी आम पाई जाती है। इससे बचने का सबसे कारगर उपाय यही है कि फसलचक्र अपनाया जाए। दूसरा

तरीका यह है कि इसमें राज एम आर 1 की पैदावार की जाए। यदि यह बीज उपलब्ध न हो तो गेंहू बिजाई से पहले कार्बोफिरॉन    

(फिराडॉन)13 किलो एक एकड में डालकर इससे बचा जा सकताा है।

प्रश्न- सरसों की फसल में मु यत: क्या क्या बिमारियां लगती है?
उत्तर- सरसों की फसल में मु यत: सफेद रतवा, जिसमें पत्तों के नीचे सफेद दाग हो जाते हैं। इसके अतिरिक्त आब्डरनेरिया ब्लाइड व

पौधा सूखना, जिसको तना गलन भी कहा जाता है आदि बिमारियां सरसों की फसल को बहुत नुकसान पहुंचाती है।


प्रश्न- किसानों के दृष्टिकोण से कृषि विज्ञान केन्द्र की क्या भूमिका है?
उत्तर- किसानों को सही दिशा निर्देश उपलब्ध करवाने में कृषि विज्ञान

केन्द्र की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है । फसलों में कोई भी बीमारी

होने पर यहां से पल की जांच करवा सकते हैं जिसके आधार पर उन्हें उपचार के तरीके विशेषज्ञ द्वारा बताए जाते हैं। बीमारी की सही

पहचान नहीं होने पर किसान के खेत में जाकर भी फसलों का निरीक्षण भी किया जाता है, ताकि फसलों को विभिन्न रोगों से बचाया जा

सकें।

प्रश्न- गेंहू के बीज उपचार का क्या तरीका है?
उत्तर - गेंहू के बीच उपचार के लिए सबसे पहले तो दीमक से उपचार शामिल है। इसके लिए 40 किलो बीज में 60 एम एल

क्लोरोपारीफॉस या 140 एम एल एन्डोसलफॉन या फासमाइट 200 एम एल का दो लीटर का घोल बीज में मिलाकर रात को हवा में सूखा

लें व सुबह इसमें रेक्सिल से 40 ग्राम सूखा उपचार करें। इससे दीमक तथा अन्य तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है।

प्रश्न-  खाद व बीमारियों का क्या संबंध है?
उत्तर- यदि हम यूरिया या नाइट्रोजन की ज्यादा मात्रा डालेंगें तो जमीन व बीज से फैलने वाली बीमारियां अधिक होंगी। इसी तरह

फासफोरस तथा पोटाश डालेंगें तो कुछ बीमारियों से बचा जा सकता है। इस प्रकार कहने का अभिप्राय है कि हमें मिट्टी की जांच के

आधार पर संतुलित मात्रा में ही खाद का प्रयोग करना चाहिए।

प्रश्न- पेस्टीसाइड के दुरूप्रयोग पर आप किसान भाइयों को क्या सुझाव देना चाहोगे?
उत्तर- हमारे क्षेत्र में पेस्टीसाइड के दुरूप्रयोग की समस्या बहुत अधिक है। लोग नरमा कपास तथा धान की फसल में बिना सोचे समझे

पेस्टीसाइड का उपयोग करते हैं। मैं कहना चाहूंगा की कि किसान भाइयों को बिना किसी विशेषज्ञ की सलाह के पेस्टीसाइड का अंधाध्ूांध

प्रयोग नहीं करना चाहिए।

प्रश्न- फसल की गुणवत्ता पर विभिन्न रोगों का क्या असर होता है?
उत्तर- अनेक प्रकार के रोगों के कारण फसल की गुणवत्ता पर असर अवश्य पड़ता है। इससे वजन व पैदावार कम हो जाती है। यदि

सरसों में करनाल बंट रोग है तो निर्यात के दौरान बहुत समस्या होती है। दानों का रंग बदल जाता है व तेल की गुणवत्ता भी प्रभावित

होती है। इसलिए अच्छी फसल वही है जो किसी भी प्रकार के रोग से ग्रस्त ना हों।

प्रश्न- सिरसा में फसलों से संबंधित किस प्रकार की बीमारियां मु यत: पाई जाती है?
उत्तर- सिरसा क्षेत्र में कुछ रेतीली भूमि है कुछ धान का क्षेत्र भी है। जो रेतीला क्षेत्र है वहां नीमेटोड की समस्या बहुत अधिक है। इसके

अतिरिक्त जिंक की कमी, मैग्नीज की कमी व सल्फर की कमी भी सिरसा की भूमि में पाई जाती है। इनसे बचने के लिए मिट्टी की जांच

परम आवश्यक है।

प्रश्न- अंत में किसान भाइयों को कृषि से संबंधित क्या संदेश देना चाहोगे?
उत्तर- मैं कहना चाहूंगा कि किसान भाई बिना विशेषज्ञ की सलाह के अपनी उपजारू भूमि पर विभिन्न प्रकार के प्रयोग नहीं करने

चाहिए। विभिन्न तरह की समस्याओं से बचने के लिए फसलचक्र अपनान चाहिए, क्योंकि इससे भूमि की उर्वरता बनी रहती है।
                                                                                           

सी.एम.के कॉलेज की छात्राओं ने मोहा लोगों का मन

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करती छात्राएं

नई दिल्ली 24 नवम्बर(सुनीत सरदाना)यहाँ के प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा राज्य दिवस समारोह में सिरसा के सी.एम.के स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्राओं ने दूर दूर से देखने आये दर्शकों का मन मोह लिया। राज्य दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा संतों की भूमि है और यहाँ समय समय पर अनेक संतों और महात्माओं ने जन्म लेकर यहाँ के लोगों को नयी दिशा प्रदान की है ।

नई दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले की कहानी,कैमरे की जुबानी

हरियाणा मंडप के बाहर कला का प्रदर्शन करते कलाकार
नई दिल्ली 23 नवम्बर(सुनीत सरदाना)यहाँ के प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले कि कुछ झलकियाँ कैमरे की नजर से:-
कार्यक्रम को देखते दर्शकगण

अपने शरीर की लचकता की प्रस्तुति देते कलाकार

अंतर्राष्ट्रीय व्यापर मेले का दृश्य

Friday, November 19, 2010

पेंशन वितरण 22 से

सिरसा, 19 नवम्बर(सुनीत सरदाना) शहर के विभिन्न वार्डों में 22 से 25 नवम्बर तक बुढ़ापा, विधवा व विकलांग पैंशन वितरित की जाएगी। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवम्बर को वार्ड नंबर 1 के लाभपात्रों को सैनी धर्मशाला चत्तरगढ पट्टी, वार्ड नंबर 2 के लाभपात्रों को सैनी धर्मशाला प्रेम नगर, वार्ड नंबर 3 व 4 के लाभपात्रों को खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल, वार्ड नंबर 5,6 व 7 के लाभपात्रों को एम.सी ऑफिस में पैंशन की अदायगी की जाएगी।
        उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 9 के लाभपात्रों को पैंशन की अदायगी हनुमान धर्मशाला, कीर्ति नगर, वार्ड नंबर 10 के लाभपात्रों को राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कीर्ति नगर, वार्ड नंबर 11 के लाभपात्रों को पशु हस्पताल, बेगू रोड़, वार्ड नंबर 12 के लाभपात्रों को जी.पी.एस स्कूल मेला ग्राऊंड व वार्ड नंबर 17 के लाभपात्रों को मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पैंशन वितरित की जाएगी।

सिरसा, 19 नवम्बर। हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री के अनुज गोबिंद कांडा ने कहा कि आगामी पांच दिसम्बर को फतेहाबाद में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली में सिरसा जिला से ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने साधनों से फतेहाबाद रैली में पहुंचे। इसके अलावा जिन कार्यकर्ताओं व गांव के लोगों को रैली में पहुंचने के लिए वाहन इत्यादि की जरुरत होगी तो उनके द्वारा वाहन मुहैया करवाए जाएंगे।
    उन्होंने कहा कि सिरसा जिला से जितने अधिक लोग रैली में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री इतनी ही अधिक प्रसन्नता महसूस करेंगे क्योंकि निकट भविष्य में सिरसा में भी मुख्यमंत्री की रैली प्रस्तावित है। सिरसा में प्रस्तावित रैली में मुख्यमंत्री सिरसा जिला के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे जिससे जिला में विकास के नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रैली के दिन कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दिसम्बर माह में सिरसा शहर के लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात रेलवे ओवरब्रिज के रुप में मिलने वाली है जिसका उद्घाटन संभवत मुख्यमंत्री दिसम्बर में सिरसा में आयोजित होने वाली रैली के दिन करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने वाली है। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बिल्कुल अंतिम चरण में है। शहरवासियों में पुल के निर्माण के लेकर जबरदस्त उत्साह है क्योंकि पहले शहर दो भागों में बंटा हुआ था। इस पुल के पूरा होने से शहर आपस में जुड़ेगा और यातायात संबंधी सभी समस्याएं अपने आप ही खत्म हो जाएगी।
    उन्होंने बताया कि पुल निर्माण का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। चार मार्गीय  इस पुल में दो मार्गीय लाईन का तो निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है शेष दूसरी लाईन पर थोड़ा सा कार्य बचता है जिसके शीघ्र ही पूरा कर लिए जाने की आशा है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को उद्घाटन के दिन का बेसब्री से इंतजार है ताकि शहरवासियों को यह सुविधा जल्द से जल्द मिले। 

 हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा आगामी 21 नवम्बर को जिला के तीन गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए जलघरों का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव राजपाल भांभू ने बताया कि श्री गिल्लांखेड़ा 12 बजे ऐलनाबाद के गाँव काशी का बास गांव में जलघर का उद्घाटन करेंगे तथा 1 बजे गांव हुमायूँ  खेड़ा में तथा 2 बजे कुम्थला गांव में जलघरों का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्व गिल्लांखेड़ा 11 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।


उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री एस.के जैन ने आज स्थानीय लघुसचिवालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलवाई।
    इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश की अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने की शपथ ली। इसके साथ-साथ हिंसा का सहारा न लेने व धर्म भाषा क्षेत्र से संबंधित भेदभाव तथा झगड़ों और अन्य राजनीतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्व तथा संवैधानिक तरीके से करने की शपथ भी ली।
    उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 19 से 25 नवम्बर तक पूरा सप्ताह कौमी एकता सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान लोगों में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागों द्वारा धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता-विरोधी और अंहिसा संबंधी विषयों पर विचार गोष्ठियां व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। आज से इस सप्ताह की शुरुआत राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलवाकर की गई।

सिरसा, 19 नवम्बर। भारतीय सेना में खुली भर्ती का आयोजन आगामी 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में किया जाएगा। भर्ती संबंधी तैयारियों के लिए उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस.के जैन ने आज प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और भर्ती व्यवस्थाओं से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्टेडियम में स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। भर्ती के इच्छुक प्रार्थियों को सभी तरह की जानकारी मुहैया करवाने के लिए काउंटर स्थापित किया जाएगा। स्टेडियम में लाईट आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके बारे में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
    एक सप्ताह से भी अधिक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में भर्ती अधिकारी कर्नल डी.के सिन्हा ने बताया कि जो भी उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के लिए आएंगे वे अपने साथ पूरे मूल दस्तावेज और सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटो कॉपी साथ में लाए जैसे कि दसवीं, बारहवीं, बीए प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण और बारह रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ साथ में लाये। उन्होंने बताया कि जो भी उम्मीदवार उपर बताए गए दस्तावेज नहीं लाएंगे वे भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे।

फोटोयुक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य 30 तक

सिरसा, 18 नवम्बर(सुनीत सरदाना)भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला में मतदाता सूची संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत एसएमएस व ईमेल के माध्यम से दर्ज करवाई जा सकेगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूची 2011 के पुनरीक्षण का कार्य गत 10 नवम्बर से शुरु किया जा चुका है जो कि आगामी 30 नवम्बर तक चलेगा।
    उन्होंने बताया कि जिला में मतदाता सूची से संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायत को मोबाईल नंबर 098123-00953 पर एसएमएस के साथ तथा ईमेल करके दर्ज करवा सकता है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची संबंधी किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए टोल फ्री दूरभाष नंबर 01666-248886 पर संपर्क कर सकता है।
    उपायुक्त ने बताया कि पात्र व्यक्ति दावा फार्म नंबर-6 में फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना आवेदन संबंधित मतदान केंद्र पर नियुक्त किए गए बूथ लेवल अधिकारी के पास 30 नवम्बर तक जमा करवा सकता  है। फार्म पूर्ण रुप से भरा हुआ होना चाहिए।  इसके साथ-साथ प्रमाण पत्र की फोटो प्रति या कोई भी सरकारी दस्तावेज जिसमें जन्मतिथि अंकित हो की फोटो प्रति फार्म के साथ अवश्य लगानी होगी। उन्होंने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र के लिए फार्म नंबर-6 पर पासपोर्ट आकार की नवीनतम रंगीन फोटो भी लगानी होगी।
 वर्तमान मामूली तौर से निवास स्थान के लिए पूरा डाक पता बैंक/किसान/ डाक-घर की चालू पासबुक या आवेदक का राशन कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस/आयकर निर्धारण आदेश या आवेदक या उनके निकट संबंधी जैसे माता-पिता आदि के नाम से उस पते पर नवीनतम जल/टेलीफोन/बिजली/गैस कनैक्शन बिल की फोटो प्रति अवश्य लगानी होगी, अधूरा फार्म  अस्वीकृति कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 20 नवम्बर को फोटोयुक्त मतदाता सूची ग्राम सभा, अवासीय कल्याण सोसायटी की मीटिंग में मतदाता सूची की पड़ताल की जाएगी। इसी प्रकार 21 नवम्बर को राजनैतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट के साथ विशेष अभियान के अंतर्गत दावे तथा आपत्तियां प्राप्त की जाएगी। उन्होंने बताया कि  यदि कोई व्यक्ति स्थान छोड़कर चला गया हो या मृतक व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में हो तो उसका नाम हटाने बारे कोई आक्षेप हो तो वह इसी अवधि के दौरान फार्म नंबर-7 आक्षेप फार्म भरकर तथा फोटोयुक्त मतदाता सूची या अशुद्ध रुप से दर्ज हो तो वह मतदाता सूची फार्म नंबर-8 शुद्धि फार्म भरकर प्रस्तुत करे, उक्त वर्णित फार्म नंबर-6, 7 व 8 संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के पास निशुल्क उपलब्ध रहेंगे।
    उपायुक्त ने जिला सिरसा के पांचों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के पात्र व्यक्तियों से अपील की है कि वह फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने हेतु अपना फार्म अवश्य भरकर जमा करवाएं। इसके अतिरिक्त कुछ व्यक्तियों ने जिन्होंने नगरपालिका/पंचायत के चुनाव की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म भरा था लेकिन उनके नाम विधानसभा की फोटोयुक्त मतदाता सूची में नहीं है, ऐसे पात्र व्यक्तियों को अपना नाम दर्ज करवाने हेतु फार्म नंबर-6 भरकर अवश्य जमा करवाना होगा।
उपायुक्त ने बताया  कि इस कार्य हेतु लगाए गए सभी बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वह 30 नवम्बर तक अपने संबंधित मतदान केंद्रों पर उपलब्ध रहकर फार्म नंबर-6, 7 व 8 प्राप्त करेंगे, यदि किसी बूथ लेवल अधिकारी के कार्य में अनियमितता पाई गई या कोई शिकायत प्राप्त हुई तो उसके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने का प्रावधान है जिसमें दो साल तक के कारावास का प्रावधान है। इस कार्य की चैकिंग के लिए सुपरवाईजर, निर्वाचक पंजीयन अधिकारी, उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा, चंडीगढ़ व चुनाव से संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके की पड़ताल की जा रही है।


जिला में राजस्व अधिकारियों के पास चल रहे सभी राजस्व संबंधी मामले कम्प्यूटराईज्ड किए जाएंगे ताकि मुख्यालय स्तर पर मामलों की समीक्षा की जा सके। यह बात जिला उपायुक्त श्री सी.जी रजिनीकांथन ने आज वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से चंडीगढ़ में वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव श्री नरेश गुलाटी से बात करने के बाद उपस्थित राजस्व अधिकारियों से कही।
    उन्होंने वित्तायुक्त एवं प्रधान सचिव को बताया कि जिला में उपायुक्त, नगराधीश तथा जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय से संबंधित सभी मामले कंप्यूटर में फीड किए जा चुके है। उपमंडलाधीशों एवं तहसीलदार कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले मामलों को भी कम्प्यूटराईज्ड करने का कार्य त्रीव ग्रति से चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिला में विभिन्न जगहों पर अनाधिकृत ढांचों के मामलों को भी निपटाया जा चुका है। अनाधिकृत ढांचों को या तो जिला प्रशासन द्वारा हटवा दिया गया है या वादी पक्ष की सहमति से नियमित कर दिया गया है। सिरसा जिला के सभी गांवों का राजस्व रिकार्ड राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के माध्यम से कंप्यूटराईजड करके ऑनलाइन कर दिया गया है। अब कोई भी व्यक्ति अपनी जमीन की जमाबंदी इंटरनेट सिस्टम से डाउनलोड करके उसकी नकल प्राप्त कर सकता है। इस प्रकार से सिरसा जिला राजस्व रिकार्ड को ऑनलाइन करने वाला प्रदेश के साथ-साथ देश का पहला जिला बन गया है।
    उन्होंने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति विभाग की वैबसाईट पर जाकर किसी भी इंटरनेट सिस्टम से भूमि की फर्द डाउनलोड कर सकेगा। उन्होंने बताया कि पूरे जिला में एक गांव खाजाखेड़ा शेष रहता है जिसका रिकार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाया है।  उन्होंने बताया कि स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क (स्वैन) पूरे जिला की सभी तहसीलों में स्थापित कर दिया गया है। इस सिस्टम को स्थापित करने का कार्य कानूनगो सर्कल स्तर पर भी शुरु किया गया है। अभी तक जिला के संतनगर, बड़ागुढ़ा, औढ़ा गांव में यह सिस्टम कानूनगो स्तर पर स्थापित किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन सर्कलों के अंतर्गत आने वाले किसी भी गांव के व्यक्ति अब कानूनगो के कार्यालय से भी भूमि की फर्द की कापी डाउनलोड कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि हालांकि कोर्ट के मामलों में प्रयोग करने के लिए डाउनलोउ की गई फर्द की कापी को पटवारी से तसदीक करवाने के बाद ही मान्य समझा जाएगा।
    उपायुक्त ने बताया कि  जिला की सभी तहसीलों में हरियाणा लैंड रिकार्ड सिस्टम (हैलरिस)स्थापित किया गया है। इन तहसीलों में सभी प्रकार की मुटेशन कंप्यूटर द्वारा की जा रही है। साथ ही सभी तहसीलों में हैरिस सिस्टम भी स्थापित किया जा चुका है। इस सिस्टम के माध्यम से सभी प्रकार का भूमि रिकार्ड कंप्यूटर से पंजीकृत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जमीन की खरीद बेच करने वाले व्यक्तियों के नामों एवं अंगूठे आदि निशानों को भी पंजीकृत किया जा रहा है। इसके साथ-साथ खरीद-बेच करने वाली दोनों पार्टियों के फोटोग्राफ लेकर भी कंप्यूटर रिकार्ड में दर्ज किए जा रहे है।
    उन्होंने बताया कि जिला में रिवन्यू से संबंधित सभी कोर्ट मामलों का प्राथमिकता से निपटारा करवाया जा रहा है। विशेष रुप से एक वर्ष से पुराने सभी कोर्ट मामलों को निपटाने में प्राथमिकता दी जा रही है।

हरियाणा आत्मनिर्भर बनने की ओर:तंवर

रेलवे स्टेशन पर  पत्रकारों से बात करते सांसद तंवर ।
सिरसा 18 नवम्बर(सुनीत सरदाना)हरियाणा आज निवेश में देशभर में नंबर एक पर है।बड़े-बड़े कारोबारी प्रदेश में निवेश कर रहे हैं जिसके कारण हरियाणा प्रदेश का बजट 2200 करोड़ रूपए से बढ़कर 18 हजार 300 करोड़ रूपए हो गया है। तेजी से आर्थिक सम्पन्नता के चलते आज भारत विकसित देशो की श्रेणी में आ गया हैं  और यूपीए सरकार की कल्याणकारी नीतियों से आम आदमी आर्थिक रूप से मजबूत हुआ हैं।यह कहना है सांसद अशोक तंवर का पत्रकार वार्ता में। तंवर बीती रात किसान से सिरसा आते समय स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। उन्होंने कहा कि बिजली के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर बनने की ओर है। प्रदेश सरकार ने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए व बिजली उत्पादन में महत्वपूर्ण कदम उठाए है। नए-नए प्लाट स्थापित कर बिजली की बढ़ी मांग को पूरा किया है। सांसद ने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए है तथा लड़कियों को तकनीकी शिक्षा में 25 प्रतिशत आरक्षण दिया है। गरीब,मजदूर, किसान व कमेरे वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है जिनका लोगों को सीधा लाभ पहुंच रहा है। डा. तंवर ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। सिरसा को किसी भी मामले में पिछड़ा नही रहने दिया जाएगा और संसदीय क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और विकास के मामले में इस क्षेत्र से कोई भेदभाव नही किया जाएगा, बल्कि सभी जगह एक समान रूप से विकास कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के महासचिव राहुल गांधी की सोच है कि युवा राजनीति में आगे आए, ताकि देश तरक्की व उन्नति के रास्ते पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि जिला के सभी गांवों में 40 करोड़ की लागत से सोलर लाईटें लगाई जा रही है। इस प्रणाली से सोलर लाईट वाला सिरसा देश का पहला जिला होगा और जिला के सभी गांव दुधियां रोशनी से पूरी तरह से जगमग होगें। सांसद तंवर ने इस दौरान सिरसा व फतेहाबाद में कई जगह वैवाहिक समारोह में शिरक्त की, वही उन्होंने अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता, ग्रामीण प्रधान सुरजीत भावदीन, स. विक्रम सिंह एडवोकेट, सुरेन्द्र दलाल, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल,निजि सचिव परमवीर सिंह, भूपेन्द्र हैप्पी, हरदास रिंकू  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Thursday, November 18, 2010

कौमी एकता सप्ताह आज से ।

सिरसा, 18 नवम्बर(सुनीत सरदाना)दिनांक 19 से 25 नवम्बर तक जिला में कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह भर में अनेक विषयों पर  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि 19 नवम्बर का दिन राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन लघुसचिवालय स्थित 11 बजे सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलवाई जाएगी। इस सप्ताह के दौरान लोगों में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागों द्वारा धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता-विरोधी और अंहिसा संबंधी विषयों पर विचार गोष्ठियां व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे
उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के मौके पर 15 सूत्री कार्यक्रम पर बल दिया जाएगा। इसी प्रकार से 21 नवम्बर का दिन भाषाई सदभावना दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन विशेष साक्षर, साहित्यिक समारोह व कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक-दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सके।
    उपायुक्त ने बताया कि 22 नवम्बर को विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने संबंधी प्रचार-प्रचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर का दिन सांस्कृतिक दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन भारतीय परम्परा तथा अखंडता को बढ़ावा देने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
     उपायुक्त ने बताया कि 24 नवम्बर को महिला दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन महिलाओं के महत्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जाएगा। इसी प्रकार से 25 नवम्बर को पर्यावरण को सुरक्षित रखने व आम आदमी को पर्यावरण विषय संबंधी जागरुक करने हेतु समारोहों का आयोजन किया जाएगा।

राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति परीक्षा 21 को

सिरसा 18 नवम्बर(सुनीत सरदाना) राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति परीक्षा 2010, हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा व हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना के तहत छात्रवृति परीक्षा का आयोजन आगामी 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी आशा किरण ग्रोवर ने पत्रकारों को दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकारी विद्यालयों व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी हैं और जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 150000 रुपए तक है वे अपना रोल नंबर 15 नवम्बर को रानियां रोड़ स्थित विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से तथा शेष विद्यार्थी अपने रोल नंबर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुखिया से प्राप्त कर सकते है।
               

Thursday, November 11, 2010

पढाई के बोझ से कमजोर होती आंखें- डा0 चौधरी

सिरसा 12 नवम्बर(सुनीत सरदाना) सूचना प्रोद्यौगिकी के इस युग में बच्चे कंप्यूटर तथा टीवी के आदी होते जा रहे हैं। ये घन्टों इनके साथ बिताते है, जिससे विभिन्न प्रकार की आंखों संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसी तरह लगातार बढ़ रहा पढाई का बोझ भी इसे और भी गंभीर बना रहा है। यह बात नैत्र रोग विशेषज्ञ डा0 ओपी चौधरी ने सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.4 एफ एम पर कार्यक्रम हैलो सिरसा के दौरान सुरेंन्द्र सिंह के साथ बातचीत के दौरान कही। प्रस्तुत है इस बातचीत के संपादित अंश-
प्रश्न-नेत्र रोग क्या है?
उत्तर-हमारी आंखों की सामान्य या प्राकृतिक अवस्था का किसी भी तरह से विकृत या प्रभावित होना नेत्र रोग कहलाएगा। इनमें आंखों
का लाल होना, मोतिया बिन्द, रतौंधी, दूरदृष्टि या निकटदृष्टि दोष होना, एलर्जी, आई लू जैसे रोग आते हैं। बढ़ रहे प्रदूषण के कारण
नेत्र रोगों में इजाफा हो रहा है।
प्रश्न-आई लू क्या है। इससे कैसे बचा जा सकता है?
उत्तर-आई लू एक वायरल डिसॉर्ड्र है। यह मु यत: बारिश के दिनों में एक विशेष प्रकार के वायरस की वजह से फैलता है। एक बार
होने पर इसका कोई ईलाज नहीं है। यह अपने आप ठीक हो जाता है। परन्तु कुछ सावधानियां रखकर इससे बचा जा सकता है। जब यह
वायरस फैला हो तो भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। प्रभावित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें, यह हवा के द्वारा भी फैलता
है।
प्रश्न- आंखों की एलर्जी के क्या कारण हो सकते हैं?
उत्तर- एलर्जी का मु य कारण सूर्य की पैराबैंगनी किरणें है। एलर्जी मु यत: गर्मी के समय होती है। इससे बचने के लिए गुणवता वाले
धूप के चश्मे का प्रयोग करना चाहिए। बार -बार ठन्डे पानी से आंखों में छींटे मारने चाहिए।
प्रश्न- हम अपनी आंखों की देखभाल किस तरह कर सकते है?
उत्तर-आंखे हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इन्ही की बदौलत हम इस खूबसूरत दूनिया को देख पाते हैं। इसलिए हमें अपनी
आंखों की विशेष देखभाल करनी चाहिए। इनके स्वास्थ्य के लिए जहां साफ सफाई अति आवश्यक है वहीं आहार में विटामिन ए की प्रचुर
मात्रा होना आवश्यक है। यह हमें गाजर, हरी पत्तेदार सब्जियां, जूस आदि से प्राप्त होता है।
प्रश्न-चश्मे के प्रयोग में क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
उत्तर- चश्मे का प्रयोग करते समय हमें बहुत सी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। हमें चश्मे का चुनाव करते समय उसकी गुणवत्ता को
परखना चाहिए। फैशन को तवज्जो ना देकर आंखों की सहूलियत और आवश्यकता अनुसार की चश्मे का चुनाव करना चाहिए। चश्मे के
फै्रम का चुनाव भी हमें चिकित्सक के सुझाव से ही करना चाहिए। साथ साथ चश्मे की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए।
प्रश्न- नजऱ कमजोर होने पर चश्मे के अतिरिक्त और क्या क्या विकल्प हो सकते हैं?
उत्तर- चश्मा लगाने के अतिरिक्त कान्ॅटेक्ट लैंस को प्रयोग में लाया जा सकता है। लेकिन कॉन्टेक्ट लैंस के विकल्प में हमें ज्यादा
सावधानियां बरतनी पड़ती है क्योंकि धूल मिट्टी के चलते कॉन्टेक्ट लैंस के कारण आंखों में जलन होने लगती है जिसके कारण आंखों
की पुतलियां भी प्रभावित होती है। इसी के साथ आंखों का आप्रेशन भी बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें जोखिम अधिक रहता है।
प्रश्न- बच्चों में बढ़ रही आंखों की समस्याओं के क्या कारण है?
उत्तर- इसका मु य कारण लगातार बढ़ता पढाई का बोझ, टीवी के साथ अत्यधिक लगाव, प्रदूषण भी इसका अहम कारण है। भारत में
लोग अपने बच्चों को छोटी उम्र में स्कूल में भेज देते हैं। जबकि यूरोप में 6 वर्ष के बच्चो को स्कूल में भेजा जाता है।
कार्यक्रम के अन्त में श्रोताओं से कहा कि हमारी ये आंखें ही है जो हमें देश दुनिया दिखाती है। इनके बिना जीवन अधूरा है। इसलिए
इनकी देखभाल में हमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। किसी भी प्रकार की नेत्र सबंधी समस्या होने पर विश्वसनीय नेत्र रोग विशेषज्ञ से सलाह मशवरा करना चाहिए।

भारतीय सेना में खुली भर्ती 24 से

सेना में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा देता युवक । (फाइल फोटो)
सिरसा 11 नवम्बर(सुनीत सरदाना) भारतीय सेना में खुली भर्ती का आयोजन आगामी 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जो भी उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के लिए आएंगे वे अपने साथ पूरे मूल दस्तावेज और सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटो कॉपी साथ में लाए जैसे कि दसवीं, बारहवीं, बीए प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण और बारह रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ साथ में लाये। उन्होंने बताया कि जो भी उम्मीदवार उपर बताए गए दस्तावेज नहीं लाएंगे वे भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे।
    उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर 2010 को सैनिक लिपिक/एस.के टी पदों के लिए जिला जींद के उम्मीदवार भाग लेंगे। 25 नवम्बर को सैनिक लिपिक/ एस.के.टी पदों के लिए जिला सिरसा और फतेहाबाद के उम्मीदवार भाग लेंगे। 26 नवम्बर को सैनिक लिपिक/एस.के.टी पदों के लिए जिला हिसार के उम्मीदवार भाग लेंगे। 27 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला जींद के उम्मीदवार भाग लेंगे। 28 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला हिसार के उम्मीदवार भाग लेंगे। 29 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला सिरसा के उम्मीदवार भाग लेंगे। 30 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला फतेहाबाद के उम्मीदवार भाग लेंगे और सैनिक जी.डी पदों के लिए हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिला के सिख और सिख (मजहवी और रामदसिया) उम्मीदवार भाग लेंगे।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 01 दिसम्बर को सैनिक टेक्रिकल पदों के लिए केवल जिला हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिला के उम्मीदवार भाग लेंगे। 02 दिसम्बर को सैनिक टेक्रिकल पदों के लिए केवल जिला अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यू.टी चंडीगढ़, यमुनानगर, पंचकुला और कैथल के उम्मीदवार भाग लेंगे। 3 व 4 दिसम्बर बचे हुए उम्मीदवारों की स्वास्थ्य जांच होगी। 30 जनवरी 2011 को सैनिक जी.डी सैनिक लिपिक/एस.के.टी एवं सैनिक टेक्रिकल सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार छावनी में होगी।
 सेना ने सभी उम्मीदवारों व अभिभावकों से अपील है कि वे दलालों तथा समाज विरोधी तत्वों से सावधान रहे। जो की सेना में भर्ती नहीं करवा सकते है। सेना में भर्ती निष्पक्ष, निशुल्क व शारीरिक व मानसिक योग्यता के आधार पर होती है। अगर कोई उम्मीदवार किसी प्रकार की गलत हरकत करते पाया गया तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा तथा सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

गरीबों के लिए चलाई जा रही स्वास्थ्य सेवा पर खर्च हुए 66 लाख रुपये

स्वास्थ्य बीमा योजना का दृश्य ।
पंच कार्ड का दृश्य ।
सिरसा 11 नवम्बर(सुनीत सरदाना)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत सिरसा जिला में चालू वित्त वर्ष के दौरान गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे एक हजार लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 66 लाख रुपए की राशि खर्च की गई है।
यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त पंकज चौधरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जिला में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे 54 हजार परिवारों के  लिए स्मार्ट कार्ड बनाए गए हैं। इन सभी परिवारों को स्मार्ट कार्ड जारी भी किए जा चुके हैं और जरूरतमंद परिवार स्मार्ट कार्डो के माध्यम से उक्त स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस योजना के तहत जरूरतमंद व्यक्तियों को लाभ पहुंचाने के लिए सिरसा जिला में नैशनल इंश्योरैंस कम्पनी से अनुबद्ध किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा 30 रुपए प्रति सदस्य बीमे का प्रीमियम नैशनल इंश्योरैंस कम्पनी में जमा करवाया जाता है। किसी भी बीपीएल परिवार या उनके सदस्यों से प्रीमियम के रूप में किसी प्रकार की अतिरिक्त धनराशि नहीं ली जाती। इस बीमा प्रीमियम राशि के आधार पर नैशनल इंश्योरैंस कम्पनी द्वारा परिवार के सभी सदस्यों का एक साल का 30 हजार रुपए की राशि का बीमा किया जाता है यानि सम्बन्धित परिवार में किसी भी सदस्य के बीमार होने पर उसके ईलाज के लिए 30 हजार रुपए तक का खर्चा बीमा कम्पनी द्वारा वहन किया जाता है।
 अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे परिवारों के सदस्यों के ईलाज करवाने के लिए सरकारी अस्पतालों जिसमें सिरसा के सिविल अस्पताल, डबवाली, ऐलनाबाद व रानिया के अस्पतालों को शामिल किया गया है। इसके साथ-साथ जिला के विभिन्न शहरों के 35 अस्पतालों को भी अनुबंध सूची में शामिल किया गया है। इन अस्पतालों में विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा बीपीएल परिवारों के मरीजों का ईलाज किया जाता है। अब तक सिरसा जिला में एक हजार से भी अधिक बीपीएल परिवारों के लोग उक्त योजना का लाभ उठा सकते हैं जिनमें 455 महिलाएं और 545 पुरूष शामिल हैं। चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से स्थानीय सिविल अस्पताल में विशेष सर्जरी पैकेज नामक अनूठी योजना की भी शुरूआत की गई है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों तथा शहरी निकाय विभाग द्वारा अधिसूचित शहरी मलिन बस्तियों के सदस्यों से आपे्रशन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाता। बीपीएल व अधिसूचित शहरी मलिन बस्तियों के सदस्यों को आप्रेशन के लिए आवश्यक दवाएं तथा उपकरण व अन्य सामान सरकारी अस्पतालों द्वारा मुहैया करवाया जाता है। इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मरीजों को जिला मुख्यालय के सरकारी अस्पतालों में आप्रेशन के लिए निजि क्षेत्र के अस्पतालों की तुलना में नाममात्र की राशि जमा करवानी होती है। आप्रेशन के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल होते ही मरीज को एक बार यह धनराशि जमा करवानी पड़ती है और उसके बाद सारी जिम्मेवारी अस्पताल प्रशासन की होती है।

Wednesday, November 10, 2010

बटन दबाते पकड़े जाएंगे वाहन चोर

ए.आई.सी.डी.ए के अध्यक्ष जे.एस न्योल।
डबवाली। 10 नवम्बर(सुनीत सरदाना) ऑल इंडिया कार डीलर्ज एसोसिएशन के सहयोग से भारत सरकार एक ऐसे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है, जिसमें बटन दबाते ही कार चोर पकड़ा जा सकेगा। इससे कार मालिकों को कार चोरी से राहत मिलेगी। यह प्रोजेक्ट छह माह में तैयार हो जाने की उम्मीद है।
यह कहना है ऑल इंडिया कार डीलर्ज एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष जेएस न्योल का। न्योल डबवाली के बांसल मोटर्ज एंव फाईनैंस पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। न्योल ने बताया कि गाड़ी चोरी करने के बाद चोर बाहर से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की चेसी, इंजन नम्बर आदि खरीदकर उसे चोरी की गई गाड़ी में फिट कर देते हैं और चोरी की गई गाड़ी आसानी से मार्किट में बिक जाती है। उन्होंने बताया कि चोर की चतुराई को कार डीलर्ज भी नहीं समझ पाते। बाद में पुलिस द्वारा ऐसे मामले ट्रेस करने के बाद डीलर्ज को भी काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ऑल इंडिया कार डीलर्ज एसोसिएशन ने इस परेशानी को दूर करने के लिए केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ के समक्ष देश की सभी आरटीओ (ऑथोरिटी) को इंटरनेट से जोड़े जाने की मांग की। जिसे केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि देश में करीब 686 आरटीओ (ऑथोरिटी) हैं। इन सबको इंटरनेट से जोडऩे के लिए करीब छह माह का समय लगेगा। जिस पर करीब 22 करोड़ रूपए की लागत आएगी। 
यह प्रणाली होगी विकसित:-
इंटरनेट से जुडऩे के बाद देश की सभी 686 आरटीओ एक-दूसरे के संपर्क में आ जाएंगी। चतुर चोर जब चोरी की गाड़ी का चैसी नंबर और इंजन नंबर बदलकर उसको अन्य राज्य में बेचने के समय रजिस्ट्रेशन करवाएगा उस समय गाड़ी का पूरा डाटा कंप्यूटर पर आ जाएगा। इस प्रकार चोर आसानी से पकड़ा जा सकता है।
    न्योल ऑल इंडिया कार डीलर्ज एसोसिएशन की ओर से 17 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित किए जा रहे वार्षिक समारोह का निमंत्रण देने के लिए डबवाली आए थे। इस मौके पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव डीएस गिल, शाखा डबवाली के अध्यक्ष रोशन लाल बाबा, उपाध्यक्ष ढोलू राम, संयुक्त सचिव विकास बांसल विक्की, अजय बांसल भी उपस्थित थे।

Tuesday, November 9, 2010

भाई कन्हैया द्वारा की गयी नि:स्वार्थ सेवा भावना से ले प्रेरणा:तंवर

ऐम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सांसद ।
सिरसा। 9 नवम्बर(सुनीत सरदाना)भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट समाज सेवा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है और इस संस्था द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्य सराहनीय है और अपने नाम के अनुरूप यह ट्रस्ट भाई कन्हैया के आदर्शों पर चल रहा है। जिन्होंने युद्ध के मैदान में अपने दुश्मनों की भी नि:स्वार्थ सेवा की और उनकी इस नि:स्वार्थ सेवा भावना करने के दिखाए मार्ग पर चल रहा है। यह कहना है सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर का,तंवर यहाँ ट्रस्ट द्वारा संचालित एम्बूलैंस सेवा में नई एम्बूलैंस गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करने से पूर्व ट्रस्ट के कार्यालय में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चार वर्षो में ही इस संस्था ने समाज सेवा की बुलन्दियों को छुआ है। उन्होंने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की और उन्हें साधुवाद दिया।तंवर ने यह भी कहा कि ट्रस्ट को किसी भी प्रकार की आर्थिक दिक्कतों का सामना नही करना पड़ेगा और उन्हें जब भी किसी भी प्रकार की जरूरत महसूस होगी तो वे उसे पूरा करेगें। मा.सुभाष वर्मा ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि दुर्घटना के समय शहर के 25 किलोमीटर के दायरे में फ्री एम्बूलैंस सेवा उपलब्ध करवाई जाती है। उन्होंने बताया कि सामान्य हस्पताल व श्रवण वाणी एवं विकलांग केन्द्र में रात्रि के समय दूध सेवा शुरू की गई है, वही ट्रस्ट द्वारा ब्लॅड डोनेशन कैम्पों का आयोजन करके रक्तदान की पूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा 35 लड़कियों को गोद ले रखा है, जिनकी पूरी पढाई का खर्चा भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाता है। इस अवसर पर उनके साथ ट्रस्ट के प्रधान गुरविन्द्र सिंह, सचिव ऋषि पाल जिन्दल, भूप सोनी एडवोकेट, अनिल बांगा,पार्षद रमेश मेहत्ता,हरबंस जिन्दल, रंजीव गर्ग, हरदेव कुक्का, संजीव जैन, भवानी सिंह, तेजभान पनिहारी, सुरेन्द्र दलाल, तिलक चन्देल, पृथ्वी सिंह जेई सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

BREAKING NEWS:- "मिनी ट्रक पलटा,चालक व क्लीनर सुरक्षित"

टायर फटने के कारण पुलिया पर पलटा मिनी ट्रक (छाया:-सुनीत सरदाना )।
ऐलनाबाद 9 नवम्बर(सुनीत सरदाना)खंड के गाँव प्रतापनगर के पास एक मिनी ट्रक के पलटने का समाचार आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मिनी ट्रक  जिसका नंबर HR /69/3647 है,जो कि सोनीपत से ऐलनाबाद कि और आ रहा था । जिसमें साईकिलों का सामान लदा हुआ था और शाम के लगभग 4 :15 पर यहाँ के प्रतापनगर के पास पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दुर्घटना में चालक जगदीश कुमार व क्लीनर रमेश को खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने सही सलामत बाहर निकाल लिया। मजदूरों के अनुसार मिनी ट्रक के दाहिने तरफ का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ । जिससे मिनी ट्रक में लदा साईकलों का सामान बिखर गया । गौरतलब है कि इस मिनी ट्रक में साईकलों का सामान लदा हुआ था जो कि ऐलनाबाद के शिवा साईकल स्टोर पर पहुंचना था ।      

विभिन्न मामलों में अपराधी काबू ।

सिरसा। 9 नवम्बर(सुनीत सरदाना)जिले की एंटी थेफ्ट सैल पुलिस ने कार चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर चोरीशुदा तीन कारें बरामद कर ली है। आरोपी शातिर चोर गिरोह से संबंध रखता है जो चोरीशुदा कार दिल्ली क्षेत्र से खरीद लाते है। उसके बाद उक्त वाहन पर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के इंजन, चैसी नंबर व नंबर प्लेट लगाकर उसे बाजार में बेच देता था। गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान के लिए आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है ।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने बताया कि एंटी थैफ्ट सैल के प्रभारी उपनिरीक्षक औमप्रकाश अपने स्टाफ के अन्य पुलिस कर्मियों के साथ डबवाली रोड़ पर महाराजा पैलेस के निकट आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रहा थे। इसी दौरान एक बिना नंबर की अल्टो कार को  शक के आधार पर रोककर कागजात जांचे तो कार में सवार युवक दर्शन सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी गोबिंद नगर सिरसा पुलिस पुछताछ में घबरा गया और संतोष जनक जबाव नही दे सका। पुलिस ने गहनता से पुछताछ की तो आरोपी ने बताया कि उक्त कार चोरीशुदा है। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध थाना शहर सिरसा में भादंसं की धारा 411,379,420 के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस पुछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकारा की उसने फर्जी नबंर लगाकर इसी तरह दो गाडिय़ों को तैयार करके पंजाब के जीरा व मुक्तसर क्षेत्र में बेची है। जोकि आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद भी कर ली है। पुलिस ने आरोपी से पुछताछ के लिए उसे अदालत में पेश कर उसका तीन दिन का रिमांड लिया ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान की जा सके। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पुछताछ के दौरान वाहन चोरी की अन्य वारदातों के सुलझने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता है।
वहीँ एक अन्य मामले में सदर सिरसा पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया है। उदघोषित अपराधी बल्लू पुत्र वीरूराम निवासी शोरगर मौहल्ला रानियां गेट सिरसा के विरूद्ध 19 सितम्बर 2005 को 323,354,506 के तहत शहर थाना में अभियोग दर्ज हुआ था। आरोपी को इस मामले में सिरसा अदालत द्वारा 3 फरवरी 2010 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया। आरोपी के विरूद्ध अदालती आदेशों की अवहेलना करने के आरोप में थाना सदर सिरसा पुलिस ने भादंसं की धारा 174ए के तहत एक और अभियोग दर्ज किया है। वहीं एक अन्य घटना में जिला की सदर डबवाली पुलिस ने एक उदघोषित अपराधी संदीप पुत्र रत्न लाल निवासी वार्ड न. 16 मंडी डबवाली को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध थाना डबवाली में 15 सितम्बर 2007 को भादंसं की धारा 498ए, 406, 504,504, 323 के तहत अभियोग दर्ज हुआ था। डबवाली अदालत द्वारा 18 मार्च 2010 को आरोपी को इस मामले में उदघोषित करार दिया गया। आरोपी के विरूद्ध थाना सदर डबवाली में अदालती आदेशों की अवहेलना करने मामले में भादंसं की धारा 174 ए के तहत एक और अभियोग भी दर्ज किया गया है।

Monday, November 8, 2010

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने मांगे पी.एच.डी के लिए आवेदन

गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय का दृश्य ।
सिरसा। 08 नवम्बर(सुनीत सरदाना) गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 15 विभागों में डॉक्टरेट ऑफ  फिलोस्फी (पीएचडी) की 130 सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं।  विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने बताया कि हरियाणा स्टेट काउंसलिंग सोसायटी, पंचकूला द्वारा प्रदान की गई सर सीवीरमन रिसर्च स्कॉलरशिप के तहत  15 पीएचडी स्कॉलर्स को 18000 रूपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप व 5000 रूपये कन्टीजेन्सी खर्चा भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 15 विभागों में 5000 रूपये प्रतिमाह की एक-एक विश्वविद्यालय रिसर्च स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। विद्यार्थियों का चयन  प्रवेश परीक्षा व एके डमिक रिकार्ड के आधार पर किया जाएगा । पीएचडी में प्रवेश के लिये लिखित परीक्षा विश्वविद्यालय के सम्बन्धित विभागों में 04 दिसम्बर 2010 को आयोजित की जाएगी।  यह परीक्षा 2 घण्टे की होगी।  डा रंगा ने आगे बताया कि जिन विद्यार्थियों ने जे आर एफ उर्तीण किया हुआ है वे विश्वविद्यालय के संबधित विभागों में कभी भी प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते है ।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया  कि  इलैक्ट्रॉनिक्स  एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 1, पर्यावरण विज्ञान तथा अभियन्त्रिकी में 10, रसायन में 20, गणित में 2, भौतिकी में 15, खाद्य तकनीक में 7, बायो एंड नैनो टैक्नॉलोजी में 8, फार्मास्युटिकल साईंस में 4, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 7, अप्लाईड साईकॉलोजी में 4, कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग में 7, कम्यूनिकेशन मेनेजमैंट एंड टैक्रॉलोजी में 6, एडवर्टाईजिंग मेनेजमैंट एंड पब्लिक रिलेशनस में 4, रिलिजियस स्टीडिज में 2 व हरियाणा स्कूल ऑफ  बिजनेस में 33 सीटों पर पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान तथा अभियन्त्रिकी, बायो एंड नैनो टैक्नॉलोजी, फार्मास्युटिकल साईंस में दो-दो जबकि इलैक्ट्रॉनिक्स  एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, खाद्य तकनीक, रसायन, गणित व भौतिकी में एक-एक सर सीवीरमन रिसर्च स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कुलसचिव  प्रो जागलान ने बताया कि इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय में अपना आवेदन सम्बंधित विभाग में 22 नवम्बर 2010 तक आवेदन कर सकते हैं।  प्रो जागलान ने बताया कि परीक्षा वस्तुनिष्ठï प्रश्नों पर आधारित होगी जिसका पाठ्यक्रम संबिधत विभाग व विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है ।  उन्होंने आगे बताया कि आनलाईन आवेदन पत्र प्राप्ति व अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीजेयूएसटी.एसी.इन देख सकते हैं।



छात्रों को एक करोड़ रुपए की छात्रवृति वितरित

छात्रा को वजीफा देते मुख्यमंत्री हुड्डा (फाइल फोटो) ।
सिरसा। 08 नवम्बर(सुनीत सरदाना) जिला में गत एक वर्ष के दौरान अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 1166 विद्यार्थियों को एक करोड़ रुपए की धनराशि छात्रवृति के रुप में प्रदान की गई है।की
    यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से 510 अनुसूचित जाति के छात्रों को 85 लाख रुपए तथा पिछड़े वर्ग के 656 विद्यार्थियों को 15 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है जो सरकारी सहायता प्राप्त/निजी क्षेत्र में स्थापित तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे हो और जिनके माता-पिता की आय एक लाख रुपए तक हो, को 140 रुपए से 740 रुपए तक प्रतिमास छात्रवृति दी जाती है।
    उन्होंने ने बताया कि छात्रों को ट्यूशन फीस तथा अन्य जरुरी नॉन रिफंडेबल फीसों में भी छूट दी जाती है। पत्राचार पाठ्यक्रम से पढऩे वाले छात्रों को 750 रुपए वार्षिक भत्ता पुस्तकों के लिए भी दिया जाता है तथा इसके साथ-साथ कोर्स फीस की प्रतिपूर्ति की जाती है। पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के अंतर्गत ऐसे छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक 44 हजार 500 रुपए से अधिक न हो को 50 रुपए से 200 रुपए तक की छात्रवृति प्रतिमास दी जाती है। ट्यूशन फीस तथा विश्वविद्यालय की परीक्षा फीस की अदायगी भी की जाती है। छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र प्रत्येक 15 जनवरी तक लिए जाते है। इसलिए इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले छात्र व शिक्षण संस्थाएं आगामी 15 जनवरी तक जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन दे सकते है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जिला में संचालित स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र समूहों के संचालक या सदस्य संपूर्ण विवरण सहित अपने प्रार्थना पत्र लघु सचिवालय प्रशासकीय खंड स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में नवम्बर माह के दौरान जमा करवा सकते है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो स्वयं सहायता समूह जिला में अपनी गतिविधियां विभिन्न बैंकों के माध्यम से चला रहे है तथा जिन्होंने स्वर्ण जयंती स्वरोजगार  योजना के अंतर्गत प्रथम ग्रेडेशन, द्वितीय ग्रेडेशन या रिवालविंग फंड, ऋण एवं सब्सिडी आदि का लाभ प्राप्त नहीं किया वे समूह वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते है।

सैनिक स्कूल में आवेदन 10 दिसम्बर तक

सिरसा। 8 नवम्बर(सुनीत सरदाना)सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश हेतु आगामी 10 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी 2011 को किया जाएगा। आवेदन हेतु आवेदन पत्र आगामी 9 दिसम्बर 2010 तक सैनिक स्कूल  सैक्टर-4 रेवाड़ी से प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि विवरण पत्रिका सामान्य तथा रक्षाकर्मी के लिए 450 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवार हेतु 300 रुपए का बैंक ड्राफ्ट भेजकर डाक द्वारा भी प्राप्त किए जा सकते है। सैनिक स्कूल में प्रवेश छठी कक्षा में केवल उन्हीं पुरुष छात्रों को ही दिया जाएगा जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 2000 तथा 1 जुलाई 2001 के बीच की हो। छात्रों से प्रवेश के समय लगभग 75 हजार 190 रुपए जिनमें 3000 रुपए सामान्य एवं रक्षा श्रेणी तथा 1500 रुपए अनुसूचित जाति एवं जनजाति की सुरक्षा राशि है। यह राशि छात्रों को विद्यालय छोडऩे पर वापिस कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय तथा प्रांतीय सरकारों द्वारा छात्रों की शैक्षिक स्थिति तथा माता-पिता की वार्षिक आय के आधार पर उदारता पूर्वक छात्रवृतियां प्रदान भी की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश के लिए कुल सीटों का 15 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत तथा 25 प्रतिशत क्रमश: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा रक्षाकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित है। इस विद्यालय में छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडग़वासला पुणे में प्रवेश हेतु शैक्षिक, शारीरिक तथा मानसिक रुप से तैयार करना स्कूल का उद्देश्य है। इसके साथ-साथ स्कूल में शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विशिष्टाएं भी उत्पन्न करके आदर्श नागरिक बनाना है। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करके अनुशासन चरित्र निर्माण तथा देशभक्ति पर भी जोर दिया जाता है।  

Sunday, November 7, 2010

विश्वकर्मा के पदचिन्हों पर अग्रसर हो हमारा समाज:तंवर

सांसद तंवर को स्मृति चिन्ह देते कमेटी के सदस्य ।
जनसभा को संबोधित करते सांसद ।
फतेहाबाद। 7 नवम्बर(सुनीत सरदाना): सिरसा से सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि समाज को भगवान विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान विश्वकर्मा ने इस सृष्टि की रचना की और वाहन क्रांति की एक ऐसी बुनियाद सैंकड़ों वर्ष पहले रख दी थी, जिसके बारे में उस समय लोगों ने सोचा भी नही होगा। यह कहना है सांसद अशोक तंवर का,वे यहाँ विश्वकर्मा दिवस पर बीघड़ रोड़ स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। उनके साथ कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव दुड़ा राम भी थे। डा. तंवर ने श्री विश्वकर्मा मन्दिर व धर्मशाला के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमें एक ऐसा रास्ता दिखाया है, जिससे काम करने की भावना विकसित  होने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को मिल-जुल कर काम करने की प्रेरणा दी और व्यक्ति को अपने निजी स्वार्थो को छोड़ करके समाज व राष्ट्र के नव निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी और समाज में फैल रही बुराईयों से लडऩे का आह्वान किया। डा. तंवर ने कहा कि 
वहीँ सांसद तंवर ने भूना के श्री विश्वकर्मा मन्दिर में भी आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की और भवन निर्माण के लिए भी 5 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ टेक चन्द मिढ़ा, डा. मुखत्यार सिंह सदर, भवानी सिंह, वजीर जाखड़, शम्मी रति, सुरेन्द्र मिढ़ा, विरेन्द्र नांरग, रघुनाथ जांगड़ा, डा. केदार सिंह, सत्य विद्यार्थी, विनोद डेलू, सुरेन्द्र दलाल, रमेश गिल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

Wednesday, November 3, 2010

सर्वशिक्षा अभियान पर उठे सवाल

सिरसा। 3 नवम्बर(सुनीत सरदाना) झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले व समाज से कटे हुए बच्चों के लिए सर्व शिक्षा अभियान क्या कर रहा है? क्या कंप्यूटर शिक्षा के लिए भी कोई अभियान चलाया जा रहा है? सर्व शिक्षा अभियान के प्रचार प्रसार हेतु गांवों में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? इस प्रकार के अनेक सवाल श्रोताओं ने जिला परियोजना अधिकारी डा0 मधुबाला मित्तल से चौ0 देवीलाल विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो स्टेशन 90.4 एफ एम पर कार्यक्रम हैलो सिरसा के दौरान पूछे। उन्होंने कार्यक्रम में अपराजिता के साथ श्रोताओं की जिज्ञासाओं को शांत किया।
उन्होंने बताया कि सरकार इस अभियान के अन्तर्गत 6 से 14 वर्ष के बच्चों को अनिवार्य शिक्षा देने पर जोर देती है तथा शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का प्रयास भी किया जाता है। इस दौरान उन्होंने हाल ही में चलाए जा रहे राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का भी जिक्र किया। इसमें 9वीं तथा 10वीं कक्षा को भी शामिल किया है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि यह अभियान 2003-04 से शुरु किया गया। इससे पहले डीपीईपी की योजना सरकार द्वारा चलाई गई थी, जिसमें मात्र पहली से 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का शामिल किया गया था। उन्होंने कहा कि बच्चों कों पढ़ाने के लिए उन्हें एकत्र करने हेतु सर्वे का सहारा लिया जाता है। इसी आधार पर विद्यालय में बच्चों का नामांकन किया जाता है।
 डा0 मितल ने शिक्षा का अधिकार के बारे में बताया कि प्रारभिंक शिक्षा से पिछड़े बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार कक्षा में दाखिला मिलता है। यदि कोई बच्चा 10 वर्ष का है और अभी तक किसी प्रकार से शिक्षा से वंचित रहा है तो उसे पहली की बजाए चौथी कक्षा में दाखिला मिल जाता है। सर्वशिक्षा अभियान में मिलने वाली सुविधाओं के बारे पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इसमें आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को मुफ्त किताबें मिलती हैं। 2 किलोमीटर से अधिक दूरी से आने वाली लड़कियों को साईकिलें प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि भट्टा मजदूरों व झुग्गी झोंपड़ियों में शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों के लिए अल्ट्रनेटिव एज्यूकेशन सैंटर चलाए जाते हैं,जिनमें कम समय में शिक्षा दी जाती है। इसके बाद इन बच्चों को मुख्य धारा में शामिल कर लिया जाता है। कंप्यूटर शिक्षा के बारे में परियोजना अधिकारी ने कहा कि अभियान के द्वारा 50-50 विद्यालयों का चयन करके उन्हें कंप्यूटर उपकरण उपलब्ध करवाए जाते हैं।
डा0 मित्तल ने बताया कि अनूसुचित जाति तथा अल्पसंख्यकों के बच्चों के लिए शैक्षणिक भ्रमणों का आयोजन किया जाता है। विभिन्न प्रकार की प्रश्नोतरी प्रतियोगिताओं के द्वारा भी उन्हें शिक्षा के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने बताया कि योजनाओं का सही क्रियान्वयन एवं विभाग द्वारा दी जा रही सभी सुविधाओं की देखरेख का कार्य हमारे द्वारा ब्लॉक तथा जिला स्तर पर किया जाता है। ताकि योजनाओं का पूरा लाभ विद्यार्थियों को मिल सके। यही नहीं उन्होंने श्रोताओं से अपील की कि  बच्चों को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करें क्योंकि शिक्षा पर ही देश का भविष्य निर्भर है।

Tuesday, November 2, 2010

हरियाणा के खिलाड़ियों ने चमकाया भारत देश का नाम:तंवर

सांसद डॉ.अशोक तंवर (फाइल फोटो)।

सिरसा। 2 नवम्बर(सुनीत सरदाना)सिरसा लोकसभा से सांसद डा. अशोक तंवर ने हरियाणा दिवस के अवसर पर मोती लाल नेहरू खेलकूद स्कूल,राई(सोनीपत) में आयोजित खिलाडिय़ो के सम्मान समारोह "चक दे हरियाणा-चक दे इंडिया रैली" में सिरसा क्षेत्र  से पहुंचे हजारों लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह रैली ऐतिहासिक सम्मान समारोह थी जिसमें प्रदेश भर में से लाखो लोगों ने भाग लेकर खिलाडिय़ो का हौसला बढ़ाया।
    उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाडिय़ो ने नई दिल्ली में आयोजित 19वें राष्ट्रमंडल खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 37 पदक जीतकर विश्व के नक्शे पर हरियाणा का नाम अंकित किया है। राज्य के लोगो के लिए गौरव की बात है,और खेल के मामले में प्रदेश नम्बर 1 पर है। प्रदेश सरकार ने खेलो के प्रोत्साहन के लिए नई खेल नीति अपनाई जिससे खिलाडिय़ो ने अनेक पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन करने का काम किया है।डॉ.तंवर ने सम्मान समारोह में हजारों की संख्या में सिरसा लोकसभा क्षेत्र से राई पहुंचे हलकावासियों का धन्यवाद किया। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सिरसा जिला में पुरूष हॉकी अकादमी खोलने की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र के युवाओं को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेगी और वे राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम बनेगे।

अवैध वाहन बने मौत के दूत

अवैध वाहनों की छत पर बैठ कर गंतव्य की और जाते यात्री ।
सिरसा। 6 नवम्बर(सुनीत सरदाना) : जिला में ग्रामीण संपर्क मार्गों से लेकर नैशनल हाईवे पर अवैध वाहन सरपट दौड़ते देखे जा सकते हैं। हादसों का पर्याय बन चुके इन अवैध वाहनों पर विभाग पूरी तरह शिकंजा कसने में नाकाम साबित हुआ है। चाहे मुख्य मार्ग डबवाली-सिरसा मार्ग का जिक्र करें या फिर ऐलनाबाद-सिरसा हो सिरसा-रानियाँ हो या सिरसा-हिसार रोड की बात करें सभी मार्गों पर ये अवैध वाहन सवारियां ढोते नजर आते हैं। इंटीरियर में पडऩे वाले पैंतालिसा एवं अन्य ग्रामीण इलाकों में भी अवैध वाहन दौड़ते नजर आते हैं।  परिवहन महकमे को ये अवैध वाहन चूना लगा रहे हैं और साथ ही दुर्घटनाओं का भी एक बड़ा कारण अवैध वाहन ही हैं। बात कुछ समय पहले की है कि एक हादसे में 15 से भी ज्यादा लोग घायल हो गए थे,और एक मैक्सी कैब पेड़ से जा टकराई थी। इस मैक्सी कैब में डेढ़ दर्जन लोग सवार थे, जिसमें से तीन लोगों को मौत ने लील लिया था। सालभर में इस तरह की अनेक घटनाएं घटित होती हैं। दरअसल पंजाब एवं राजस्थान की सीमा से सटे सिरसा जिला में अवैध वाहनों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। रोडवेज की अधिकांश बसें स्टेट एवं नैशनल हाईवे पर दौड़ती हैं। सहकारी समिति की बसों के परमिट भी अब गांवों की बजाय कस्बों व शहरों की ओर हो गए हैं। ऐसे में इंटीरियर इलाके में बस सेवा की बेहद कमी है। ऐसे में इस कमी का लाभ अवैध वाहन संचालक उठा रहे हैं। मसलन पैंतालिका इलाके में सहकारी एवं रोडवेज दोनों तरह की बस सेवा लचर है। रोडवेज प्रशासन की इसी लचरता का ही परिणाम है कि इस इलाके में दर्जनों अवैध वाहन दौड़ रहे हैं। डबवाली बड़ा उपमंडल है। सिरसा मुख्यालय से डबवाली की दूरी 60 किलोमीटर है। शाम के समय डबवाली के लिए पर्याप्त बस सेवा नहीं है। ओढां भी इसी मार्ग पर है। डबवाली जाने वाले लोगों की तादाद सैंकड़ों में है।ऐलनाबाद,रानियाँ और कालांवाली भी सिरसा के महत्वपूर्ण ब्लाक हैं। सहकारी व सरकारी बस सेवा लचर है ऐसे में अवैध वाहन ही रात्रि के समय जाने वाले यात्रियों को सुविधा देते हैं।जैसा कि विदित है कि रोडवेज़ कि बसें शाम के 7 -8 बजे तक ही हैं।बसें हाथ से निकल जाने के कारण यात्री भी लाचारी में अवैध वाहनों में सफर करने को विवश हैं। अवैध वाहन चलाने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि वो पिछले करीब 8 वर्ष से  रोजाना सिरसा से कागदना का सफर करता है। चालक ने बताया कि बहुत से लोगों के लिए तो यह एक बड़ा कारोबार है। कुछेक लोगों के तो आधा दर्जन से अधिक अवैध वाहन चलते हैं। जाहिर है कि परिवहन विभाग के ढुलमुल रवैये के चलते अवैध वाहन का धंधा बहुत से लोगों के लिए मुनाफे का गोरखधंधा और आमजन के लिए खतरा बना हुआ है। अवैध वाहनों पर शिकंजा कसने की रणनीति बाबत जब संबंधित अधिकारियों से संपर्क करने कि कोशिश कि गयी तो उनसे संपर्क न हो सका।
भेड़-बकरियां या सवारियां
अवैध वाहनों में अधिकांश जीपें, बसें, टाटा सूमो व अन्य ऐसे ही वाहन शामिल हैं, जिनमें दस से अधिक लोग सवार हो सकते हैं। रोचक बात यह है कि इन जीपों में यात्रियों को भेड़-बकरियों की तरह ठूंसा जाता है और अपने ठिकानों तक पहुँचने की लालसा में यात्रियों को ऐसे वाहनों में सवार होने को बाध्य करती हैं। आम तौर पर दोपहर बाद सक्रिय होने वाले ये अवैध वाहन देर रात कतक अपना काम जारी रखते हेँ। इसकी एक वजह है कि दड़बा क्षेत्र के अनेक ऐसे गांव है जिनमें शाम क समय केवल एक ही बस जाती है और इस बस के निकलने के बाद अवैध वाहनों की चांदी शुरू हो जाती है। जिन रूटों पर प्राइवेट बसें चलती हैं उन पर सरकारी बसें नहीं चलती और हैरानी की बात यह है कि करीब 100 से अधिक गांवों को एक भी सरकारी बस सेवा उपलब्ध नहीं है। इस का फायदा उठाने में न तो प्राइवेट बसें पीछे रहती हैं तथा न ही अवैध वाहन। खास बात यह है कि इन अवैध वाहनों के ड्राइवरों को इस रूट पर चलने वाली सरकारी व निजी बसों के टाइम के बारे में पल-पल का पता होता है और वे ऐसे समय अपनी उड़ान भरते हैं, जब उन्हें पता होता है कि अब इतनी देर बस नहीं आएगी? अनेक बार ऐसा भी देखा गया है कि बसों के आगे-आगे दौड़ती ये गाडिय़ां पहले सवारियां उठाने का प्रयास करते हैं।

Monday, November 1, 2010

सरहद के निकट रहने वाले किसान परेशान

श्रीगंगानगर। 1 नवम्बर(सुनीत सरदाना)यहाँ लगती महत्वपूर्ण भारत-पाक सीमा पर बसे सैकड़ों किसान इन दिनों खासी परेशानी का सामना कर रहे हैं। हालात इस कदर बिगड़े हुए हैं कि किसान मरने पर उतारू हैं, लेकिन उनकी समस्या पर न तो नौकरशाह गौर कर रहे हैं और न ही सफेदपोश नेता। दरअसल, लंबे समय से विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे किसानों के सामने हाल ही में आए एक सरकारी फरमान ने कई दुविधाएं खड़ी कर दी है। इस फरमान के मुताबिक सीमा क्षेत्र में तारबंदी के पार दो फीट से ज्यादा ऊंची फसल पर पाबंदी लगा दी गई है। जबकि किसान सीमा क्षेत्र में जो भी फसल बोते हैं, उनकी ऊंचाई दो फीट से अधिक ही है। उक्त समस्या को लेकर किसान श्री गंगानगर के पूरे प्रशासन से मिल चुके हैं और वे सरकार को भी अपनी समस्या से अवगत करवा चुके हैं। बहरहाल, किसान गुजारिश करते दिखे कि या तो उनकी जमीन को सरकार अपने कब्जे में लेकर हमें मुआवजा दे दे या सीमा पर खड़ा कर हमें गोली मार दें। वाकई में, यदि हालात यही रहे तो वो दिन दूर नहीं जब इस साधन-संपन्न जिले के सीमावर्ती किसान रोटी-रोटी को मोहताज हो जाएंगे।
यहां के ग्रामीण बताते हैं कि वे पिछले लम्बे समय से परेशान हैं, लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है। न तो सरकार और न ही अधिकारी इस ओर ध्यान दे रहे हैं तथा नेताओं से उम्मीद करना ही बेमानी लगता है। सीमावर्ती गांव खखां के दारासिंह कहते हैं कि जब से दो फीट से ऊंची फसल न बोने का फरमान आया है,और वे इसी ऊहापोह में है कि आखिर खेत में क्या बोएगा। खुद के साथ-साथ उन्हें बच्चों के भविष्य की चिंता भी सताने लगी है। बकौल दारासिंह, 'पता नहीं वो कौन सी मनहूस घड़ी थी, जब सियासतदानों की कारगुजारियों के चलते देश का बंटवारा हुआ और आज हमें ये दिन देखने को मिले। अब तो हर रोज नई समस्या से जूझना हमारी नियती बन चुका है, लेकिन अब और बर्दाश्त नहीं होता। इसी तरह बुजुर्ग गुरप्रीत कौर कहती हैं कि यहां वर्ष 1984 के दौरान तारबंदी होनी शुरू हुई और करीब 22 वर्ष पूर्व (वर्ष 1989) तक यहां तारबंदी हो चुकी थी। इसी के साथ ही उनके बुरे दिन शुरू हो गए, क्योंकि तारबंदी के दौरान उनकी जमीनें उस पार चली गई। ऐसी ही बदहाल स्थिति गुरजंट सिंह के परिवार की है। ग्वार की फसल पकान पर है, लेकिन उसे काटने की इजाजत नहीं मिल रही है। गुरजंट सिंह स्थानीय नेताओं व अधिकारियों से मिलकर वह गुजारिश करता घूम रहा है कि सरकार उसे गोली मार दे तो ठीक है, ताकि सारी समस्या ही खत्म हो जाए। गुरजंट सिंह ने बताया कि उसकी जमीन में कपास व सरसों की फसल बहुत अच्छी होती है, लेकिन जो आदेश जारी किए गए हैं वे तो सरासर अन्याय है। अपने जवान बेटे को खो चुकी नसीब कौर ने बताया कि तारबंदी के उस पार जमीन होने के कारण हमेशा ही संकट खड़े होते रहे हैं। यही वजह है कि उनका एक बेटा मजदूरी करता-करता चल बसा। अब दो बेटियों की शादी करनी है, लेकिन नसीब कौर दो जून की रोटी को भी तरस रही हैं। बहरहाल, किसानों को केंद्र व राज्य सरकार से अब भी आस बंधी हुई है। किसानों का कहना है कि यदि पंजाब में जमीनों का मुआवजा दिया जा सकता है तो फिर राजस्थान के किसानों से सौतेला व्यवहार क्यों किया जा रहा है? यही नहीं यदि सुरक्षा के नाम पर ऐसे आदेश जारी किए जाते हैं तो फिर दूसरे इलाकों में तारबंदी के समीप हालात बदतर क्यों है और सरकार उस इलाके के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती? आखिर हमेशा से ही किसी न किसी तरह की मार झेलते आ रहे किसान ही इस आदेशों की चपेट में क्यों आ रहे हैं? वो भी उस हालात में जब किसान अपनी जमीन सरकार को सौंपने को तैयार हैं? उधर जिला कलेक्टर सुबीर कुमार भी मानते हैं कि किसानों की यह समस्या जायज है तथा वे कहते हैं कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर बीएसएफ ने एक नॉटीफिकेशन जारी किया है, जिसके मुताबिक किसान तारबंदी के पास दो फीट से ऊंची फसल की बुआई नहीं कर सकेंगे। उनका मानना है कि निश्चित ही यह सुरक्षा का मुद्दा है, लेकिन किसानों की समस्या भी वाजिब है। जैसे भी संभव होगा, हम किसानों की इस जायज मांग को राज्य सरकार के जरिए केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे।