Monday, November 8, 2010

छात्रों को एक करोड़ रुपए की छात्रवृति वितरित

छात्रा को वजीफा देते मुख्यमंत्री हुड्डा (फाइल फोटो) ।
सिरसा। 08 नवम्बर(सुनीत सरदाना) जिला में गत एक वर्ष के दौरान अनुसूचित जाति एवं पिछड़े वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना के तहत 1166 विद्यार्थियों को एक करोड़ रुपए की धनराशि छात्रवृति के रुप में प्रदान की गई है।की
    यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि इनमें से 510 अनुसूचित जाति के छात्रों को 85 लाख रुपए तथा पिछड़े वर्ग के 656 विद्यार्थियों को 15 लाख रुपए की राशि दी जा चुकी है।  उन्होंने बताया कि इस योजना के अंतर्गत ऐसे छात्रों को छात्रवृति प्रदान की जाती है जो सरकारी सहायता प्राप्त/निजी क्षेत्र में स्थापित तकनीकी संस्थानों में पढ़ रहे हो और जिनके माता-पिता की आय एक लाख रुपए तक हो, को 140 रुपए से 740 रुपए तक प्रतिमास छात्रवृति दी जाती है।
    उन्होंने ने बताया कि छात्रों को ट्यूशन फीस तथा अन्य जरुरी नॉन रिफंडेबल फीसों में भी छूट दी जाती है। पत्राचार पाठ्यक्रम से पढऩे वाले छात्रों को 750 रुपए वार्षिक भत्ता पुस्तकों के लिए भी दिया जाता है तथा इसके साथ-साथ कोर्स फीस की प्रतिपूर्ति की जाती है। पिछड़ा वर्ग के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति के अंतर्गत ऐसे छात्र जिनके माता-पिता की वार्षिक 44 हजार 500 रुपए से अधिक न हो को 50 रुपए से 200 रुपए तक की छात्रवृति प्रतिमास दी जाती है। ट्यूशन फीस तथा विश्वविद्यालय की परीक्षा फीस की अदायगी भी की जाती है। छात्रवृति के लिए आवेदन पत्र प्रत्येक 15 जनवरी तक लिए जाते है। इसलिए इस योजना के तहत लाभ प्राप्त करने वाले छात्र व शिक्षण संस्थाएं आगामी 15 जनवरी तक जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय में आवेदन दे सकते है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि जिला में संचालित स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। इसके लिए पात्र समूहों के संचालक या सदस्य संपूर्ण विवरण सहित अपने प्रार्थना पत्र लघु सचिवालय प्रशासकीय खंड स्थित अतिरिक्त उपायुक्त के कार्यालय में नवम्बर माह के दौरान जमा करवा सकते है।
    इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जो स्वयं सहायता समूह जिला में अपनी गतिविधियां विभिन्न बैंकों के माध्यम से चला रहे है तथा जिन्होंने स्वर्ण जयंती स्वरोजगार  योजना के अंतर्गत प्रथम ग्रेडेशन, द्वितीय ग्रेडेशन या रिवालविंग फंड, ऋण एवं सब्सिडी आदि का लाभ प्राप्त नहीं किया वे समूह वित्तीय सहायता के लिए आवेदन कर सकते है।

No comments:

Post a Comment