|
टायर फटने के कारण पुलिया पर पलटा मिनी ट्रक (छाया:-सुनीत सरदाना )। |
ऐलनाबाद 9 नवम्बर(सुनीत सरदाना)खंड के गाँव प्रतापनगर के पास एक मिनी ट्रक के पलटने का समाचार आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मिनी ट्रक जिसका नंबर HR /69/3647 है,जो कि सोनीपत से ऐलनाबाद कि और आ रहा था । जिसमें साईकिलों का सामान लदा हुआ था और शाम के लगभग 4 :15 पर यहाँ के प्रतापनगर के पास पुलिया पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया । इस दुर्घटना में चालक जगदीश कुमार व क्लीनर रमेश को खेतों में काम कर रहे मजदूरों ने सही सलामत बाहर निकाल लिया। मजदूरों के अनुसार मिनी ट्रक के दाहिने तरफ का टायर फटने के कारण यह हादसा हुआ । जिससे मिनी ट्रक में लदा साईकलों का सामान बिखर गया । गौरतलब है कि इस मिनी ट्रक में साईकलों का सामान लदा हुआ था जो कि ऐलनाबाद के शिवा साईकल स्टोर पर पहुंचना था ।
No comments:
Post a Comment