सिरसा, 19 नवम्बर(सुनीत सरदाना) शहर के विभिन्न वार्डों में 22 से 25 नवम्बर तक बुढ़ापा, विधवा व विकलांग पैंशन वितरित की जाएगी। नगरपरिषद के कार्यकारी अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 नवम्बर को वार्ड नंबर 1 के लाभपात्रों को सैनी धर्मशाला चत्तरगढ पट्टी, वार्ड नंबर 2 के लाभपात्रों को सैनी धर्मशाला प्रेम नगर, वार्ड नंबर 3 व 4 के लाभपात्रों को खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल, वार्ड नंबर 5,6 व 7 के लाभपात्रों को एम.सी ऑफिस में पैंशन की अदायगी की जाएगी।
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वार्ड नंबर 9 के लाभपात्रों को पैंशन की अदायगी हनुमान धर्मशाला, कीर्ति नगर, वार्ड नंबर 10 के लाभपात्रों को राजकीय प्राथमिक पाठशाला, कीर्ति नगर, वार्ड नंबर 11 के लाभपात्रों को पशु हस्पताल, बेगू रोड़, वार्ड नंबर 12 के लाभपात्रों को जी.पी.एस स्कूल मेला ग्राऊंड व वार्ड नंबर 17 के लाभपात्रों को मुल्तानी कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में पैंशन वितरित की जाएगी।
सिरसा, 19 नवम्बर। हरियाणा के गृह, उद्योग एवं खेल राज्यमंत्री के अनुज गोबिंद कांडा ने कहा कि आगामी पांच दिसम्बर को फतेहाबाद में होने वाली मुख्यमंत्री की रैली में सिरसा जिला से ज्यादा से ज्यादा लोग भाग लेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने साधनों से फतेहाबाद रैली में पहुंचे। इसके अलावा जिन कार्यकर्ताओं व गांव के लोगों को रैली में पहुंचने के लिए वाहन इत्यादि की जरुरत होगी तो उनके द्वारा वाहन मुहैया करवाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सिरसा जिला से जितने अधिक लोग रैली में पहुंचेंगे मुख्यमंत्री इतनी ही अधिक प्रसन्नता महसूस करेंगे क्योंकि निकट भविष्य में सिरसा में भी मुख्यमंत्री की रैली प्रस्तावित है। सिरसा में प्रस्तावित रैली में मुख्यमंत्री सिरसा जिला के लिए विभिन्न विकास योजनाओं की घोषणा करेंगे जिससे जिला में विकास के नए युग की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रैली के दिन कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। दिसम्बर माह में सिरसा शहर के लोगों को एक बहुत बड़ी सौगात रेलवे ओवरब्रिज के रुप में मिलने वाली है जिसका उद्घाटन संभवत मुख्यमंत्री दिसम्बर में सिरसा में आयोजित होने वाली रैली के दिन करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की बरसों पुरानी मांग पूरी होने वाली है। रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य बिल्कुल अंतिम चरण में है। शहरवासियों में पुल के निर्माण के लेकर जबरदस्त उत्साह है क्योंकि पहले शहर दो भागों में बंटा हुआ था। इस पुल के पूरा होने से शहर आपस में जुड़ेगा और यातायात संबंधी सभी समस्याएं अपने आप ही खत्म हो जाएगी।
उन्होंने बताया कि पुल निर्माण का 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। चार मार्गीय इस पुल में दो मार्गीय लाईन का तो निर्माण कार्य पूरा भी हो चुका है शेष दूसरी लाईन पर थोड़ा सा कार्य बचता है जिसके शीघ्र ही पूरा कर लिए जाने की आशा है। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को उद्घाटन के दिन का बेसब्री से इंतजार है ताकि शहरवासियों को यह सुविधा जल्द से जल्द मिले।
हरियाणा के मुख्य संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा आगामी 21 नवम्बर को जिला के तीन गांवों में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए जलघरों का उद्घाटन करेंगे। यह जानकारी देते हुए उनके निजी सचिव राजपाल भांभू ने बताया कि श्री गिल्लांखेड़ा 12 बजे ऐलनाबाद के गाँव काशी का बास गांव में जलघर का उद्घाटन करेंगे तथा 1 बजे गांव हुमायूँ खेड़ा में तथा 2 बजे कुम्थला गांव में जलघरों का उद्घाटन करेंगे। इससे पूर्व गिल्लांखेड़ा 11 बजे कार्यकर्ताओं की बैठक लेगें और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
उपमंडल अधिकारी नागरिक श्री एस.के जैन ने आज स्थानीय लघुसचिवालय परिसर में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्मदिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलवाई।
इस कार्यक्रम में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने देश की अखंडता बनाए रखने और उसे मजबूत करने की शपथ ली। इसके साथ-साथ हिंसा का सहारा न लेने व धर्म भाषा क्षेत्र से संबंधित भेदभाव तथा झगड़ों और अन्य राजनीतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्व तथा संवैधानिक तरीके से करने की शपथ भी ली।
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि 19 से 25 नवम्बर तक पूरा सप्ताह कौमी एकता सप्ताह के रुप में मनाया जाएगा। इस सप्ताह के दौरान लोगों में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागों द्वारा धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता-विरोधी और अंहिसा संबंधी विषयों पर विचार गोष्ठियां व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। आज से इस सप्ताह की शुरुआत राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलवाकर की गई।
सिरसा, 19 नवम्बर। भारतीय सेना में खुली भर्ती का आयोजन आगामी 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक शहीद भगत सिंह स्टेडियम सिरसा में किया जाएगा। भर्ती संबंधी तैयारियों के लिए उपमंडल अधिकारी ना0 श्री एस.के जैन ने आज प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली और भर्ती व्यवस्थाओं से संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के दौरान स्टेडियम में स्वास्थ्य एवं पेयजल संबंधी सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी। भर्ती के इच्छुक प्रार्थियों को सभी तरह की जानकारी मुहैया करवाने के लिए काउंटर स्थापित किया जाएगा। स्टेडियम में लाईट आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी। इसके बारे में सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।
एक सप्ताह से भी अधिक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया के बारे में भर्ती अधिकारी कर्नल डी.के सिन्हा ने बताया कि जो भी उम्मीदवार भर्ती में भाग लेने के लिए आएंगे वे अपने साथ पूरे मूल दस्तावेज और सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटो कॉपी साथ में लाए जैसे कि दसवीं, बारहवीं, बीए प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण और बारह रंगीन पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ साथ में लाये। उन्होंने बताया कि जो भी उम्मीदवार उपर बताए गए दस्तावेज नहीं लाएंगे वे भर्ती में भाग नहीं ले पाएंगे।
No comments:
Post a Comment