Thursday, November 25, 2010

औद्योगिक विकास में नंबर 1 हरियाणा: हुड्डा

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हूडा और ई.एन.बी खबर के संपादक सुनीत सरदाना
नई दिल्ली 24 नवम्बर(सुनीत सरदाना)प्रति व्यक्ति आय के मामले में हरियाणा पूरे भारत में गोवा के बाद दूसरे स्थान पर आता है । हरियाणा के लोग मेहनती होने के साथ साथ हक-हलाल कि कमाई कर के और बड़े पैमाने पर खेती करके पूरे भारत को अन्न दे रहे हैं।हरियाणा में खेती के साथ साथ उद्योगों को भी बढ़ावा मिल रहा है।सरकार कि उद्योग नीति का ही नतीजा है कि आज हरियाणा औद्योगिक विकास में नए आयाम प्राप्त कर रहा है और औद्योगिक विकास में नंबर 1  है । यह कहना है हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा का,हुड्डा प्रगति मैदान में चल रहे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में हरियाणा मंडप के बाहर ई.एन.बी खबर के सम्पादक सुनीत सरदाना से विशेष बातचीत में कहे । बातचीत में उन्होंने बताया कि हरियाणा में विकास कि लहर चल रही है । जो काम 40 साल में नहीं हुए,वो काम उनकी सरकार ने अपने साढ़े 5 साल के कार्यकाल में करवाए गए हैं और हरियाणा कि जनता ने जो उनमें विश्वास दिखाया है,वे उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने इस विकास का श्रेय यू.पी.ए गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गाँधी,प्रधानमन्त्री डॉ. मनमोहन सिंह को दिया । इस अवसर पर उन्होंने ई.एन.बी खबर के बारे में कहा की मैं आशा करता हूँ की ई.एन.बी खबर इसी तरह अपने पाठकों तक सच्ची,निष्पक्ष खबरें जनता तक पहुंचाएगी,और उन्होंने ई.एन.बी खबर के पाठकों को भी अपनी शुभकामनाएं दी ।

No comments:

Post a Comment