Monday, November 8, 2010

सैनिक स्कूल में आवेदन 10 दिसम्बर तक

सिरसा। 8 नवम्बर(सुनीत सरदाना)सैनिक स्कूल रेवाड़ी में प्रवेश हेतु आगामी 10 दिसम्बर तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन 2 जनवरी 2011 को किया जाएगा। आवेदन हेतु आवेदन पत्र आगामी 9 दिसम्बर 2010 तक सैनिक स्कूल  सैक्टर-4 रेवाड़ी से प्राप्त किए जा सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि विवरण पत्रिका सामान्य तथा रक्षाकर्मी के लिए 450 रुपए तथा अनुसूचित जाति व जनजाति के उम्मीदवार हेतु 300 रुपए का बैंक ड्राफ्ट भेजकर डाक द्वारा भी प्राप्त किए जा सकते है। सैनिक स्कूल में प्रवेश छठी कक्षा में केवल उन्हीं पुरुष छात्रों को ही दिया जाएगा जिनकी जन्मतिथि 2 जुलाई 2000 तथा 1 जुलाई 2001 के बीच की हो। छात्रों से प्रवेश के समय लगभग 75 हजार 190 रुपए जिनमें 3000 रुपए सामान्य एवं रक्षा श्रेणी तथा 1500 रुपए अनुसूचित जाति एवं जनजाति की सुरक्षा राशि है। यह राशि छात्रों को विद्यालय छोडऩे पर वापिस कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि केंद्रीय तथा प्रांतीय सरकारों द्वारा छात्रों की शैक्षिक स्थिति तथा माता-पिता की वार्षिक आय के आधार पर उदारता पूर्वक छात्रवृतियां प्रदान भी की जाएगी।
प्रवक्ता ने बताया कि प्रवेश के लिए कुल सीटों का 15 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत तथा 25 प्रतिशत क्रमश: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा रक्षाकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित है। इस विद्यालय में छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, खडग़वासला पुणे में प्रवेश हेतु शैक्षिक, शारीरिक तथा मानसिक रुप से तैयार करना स्कूल का उद्देश्य है। इसके साथ-साथ स्कूल में शारीरिक, मानसिक एवं चारित्रिक विशिष्टाएं भी उत्पन्न करके आदर्श नागरिक बनाना है। विद्यालय में अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करके अनुशासन चरित्र निर्माण तथा देशभक्ति पर भी जोर दिया जाता है।  

No comments:

Post a Comment