Thursday, November 18, 2010

कौमी एकता सप्ताह आज से ।

सिरसा, 18 नवम्बर(सुनीत सरदाना)दिनांक 19 से 25 नवम्बर तक जिला में कौमी एकता सप्ताह मनाया जाएगा। सप्ताह भर में अनेक विषयों पर  कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सी.जी रजिनीकांथन ने बताया कि 19 नवम्बर का दिन राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन लघुसचिवालय स्थित 11 बजे सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखंडता की शपथ दिलवाई जाएगी। इस सप्ताह के दौरान लोगों में साम्प्रदायिक सौहार्द एवं राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए संबंधित विभागों द्वारा धर्म निरपेक्षता, साम्प्रदायिकता-विरोधी और अंहिसा संबंधी विषयों पर विचार गोष्ठियां व सेमिनार आयोजित किए जाएंगे
उन्होंने बताया कि 20 नवम्बर को अल्पसंख्यक कल्याण दिवस के मौके पर 15 सूत्री कार्यक्रम पर बल दिया जाएगा। इसी प्रकार से 21 नवम्बर का दिन भाषाई सदभावना दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन विशेष साक्षर, साहित्यिक समारोह व कवि सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा ताकि प्रत्येक क्षेत्र के लोग एक-दूसरे की भाषाई धरोहर को समझ सके।
    उपायुक्त ने बताया कि 22 नवम्बर को विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों के तहत अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति तथा कमजोर वर्ग के लोगों की सहायता करने संबंधी प्रचार-प्रचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर का दिन सांस्कृतिक दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन भारतीय परम्परा तथा अखंडता को बढ़ावा देने हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
     उपायुक्त ने बताया कि 24 नवम्बर को महिला दिवस के रुप में मनाया जाएगा। इस दिन महिलाओं के महत्व तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका को उजागर किया जाएगा। इसी प्रकार से 25 नवम्बर को पर्यावरण को सुरक्षित रखने व आम आदमी को पर्यावरण विषय संबंधी जागरुक करने हेतु समारोहों का आयोजन किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment