मोटरसाईकल जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना करते सिंह व तंवर । |
यह बात प्रदेश के कृषि मंत्री परमवीर सिंह ने रेड रिबन एक्सप्रैस टे्रन के स्वागत समारोह में लोगो को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एड्स एक ऐसी बीमारी है जिसका एकदम से पता नहीं चलता। धीरे-धीरे यह व्यक्ति को मौत के मुह में पहुंचा देती है। सरकार इस गंभीर बीमारी के प्रति सचेत है। सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि यह गंभीर बीमारी लोगो में न फैले। इसके लिए हरियाणा एड्स कन्ट्रोल सोसायटी समय-समय पर विचार गोष्टि, सेमिनार व प्रदर्शनी आयोजित कर लोगो को जागरूक करने का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही इस बीमारी के फैलने पर काबु पाया जा सकता है। यह सब जन सहयोग से ही होगा। उन्होंने कहा कि लोगो को अभी इस बीमारी के बारे में इतना अधिक ज्ञान नहीं है। जागरूकता अभियान चलाकर लोगो को जागरूक करना होगा तभी इस भंयकर बीमारी को रोका जा सकता है।
कृषि मंत्री ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन और नैश्नल एड्स कन्ट्रोल आरगेनाईजेशन का यह बेहतर प्रयास है कि उन्होंने इस जागरूकता अभियान को जारी रखते हुए रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन को शुरू किया है। उन्होंने कहा कि यूपीए की चैयरपर्सन व राजीव गांधी फाउडेशन की अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने इस रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन को 1 दिसम्बर 2009 को सफदरजंग रेलवे स्टेशन नई दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया। इस ट्रेन में भारत के विभिन्न राज्यों में जाकर एड्स जागरूकता फैलाई, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने लोगो से संकल्प दोहराया कि एचआईवी एड्स को जड़मूल से समाप्त करने में सहयोग करेगे।
समारोह को संबोधित करते हुए सिरसा लोकसभा के सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि युवा एचआईवी एड्स के प्रति जागरूक होकर इसकी अलख गांव-गांव जाकर आम जन तक पहुंचाऐ। उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। जब तक हमारा शरीर स्वस्थ नहीं होगा तब तक दूसरे विकास की बात बेमानी है। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स पिछले एक दशक में तेजी से फैला है, जो चिन्तनीय है। भारत में 2 लाख से अधिक लोग इस गंभीर बीमारी की चपेट में है। इस बीमारी से लडऩे के लिए युवा आगे आए और लोगो को जागरूक कर इस महामारी को रोकने का काम करें। उन्होंने कहा कि रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन का अभियान का उद्देश्य तभी सफल होगा जब इस ट्रेन से ली गई जानकारी को जन-जन तक पहुंचाकर इस बीमारी के प्रति लोगो को सचेत किया जाएगा।
डा. तंवर ने स्कूली छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे गांव में जाऐं और लोगो को एचआईवी एड़स से बचाव के उपाय बताऐ। लोगो को बताऐ की एचआईवी एड्स किस प्रकार की भंयकर बीमारी है और यह किन कारणो से फैलती हैं। उन्होंने कहा कि युवा ही इस बीमारी को जड़मूल से समाप्त करने में अपना बेहतर योगदान दे सकते है। उन्होंने मौजूद पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक-धार्मिक संगठनो से कहा कि इस बीमारी को समाप्त करने में सरकार व प्रशासन का सहयोग करे।
उपायुक्त विजय सिंह दहिया ने दोनो अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन जाखल में पहुंची है। इस ट्रेन के माध्यम से जिला के 20 हजार से ज्यादा लोगो को जागरूक किया जाएगा। इस ट्रेन का दिया गया संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स से लडऩे के साथ-साथ हमें एचआईवी पीडि़त व्यक्ति की हर संभव सहायता भी करनी होगी। सामाजिक तुष्टिकरण को रोककर एचआईवी पीडि़त व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में शामिल करना होगा। उन्होंने लोगो से कहा कि वे किसी भी प्रकार के भ्रम में न रहे और इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें। उन्होंने लोगो से कहा कि इस ट्रेन के बारे में अपने अड़ोस-पड़ोस के परिवारो को बताऐ ताकि वे भी एड्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सके।
कार्यक्रम में सीविल सर्जन डा. ओपी आर्या ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे प्रयासो की जानकारी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग समय-समय पर गोष्ठियां व कैम्प लगाकर लोगो को जागरूक कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग का यह प्रयास है कि इस बीमारी को फैलने से रोका जाए। डा. आर्य ने कहा कि 26 नवम्बर तक ट्रेन जाखल स्टेशन पर लोगो को देखने के लिए उपलब्ध रहेगी। इस समारोह का समापन 26 नवम्बर को सायं 5 बजे होगा जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त अशोक कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक जेएस लाम्बा अतिथि होगें। उन्होंने जिला वासियो से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में जाखल स्टेशन पर पहुंचकर रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन का अवलोकन करें।
इससे पूर्व कृषि मंत्री परमवीर सिंह व सांसद डा. अशोक तंवर ने एड्स जागरूकता के लिए 50 युवाओं के मोटर साईकल जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स जागरूकता से जुड़े दो प्रचार वाहनो को भी रवाना किया। ये सभी वाहन पूरे जिला में दो दिनो तक एड्स के बारे में प्रचार व जागरूकता का कार्य करेगें। कृषि मंत्री व सांसद ने रेड रिबन एक्सप्रैस ट्रेन का भी अवलोकन किया और एड्स के बारे में जानकारी प्राप्त की। समारोह में बच्चो ने एड्स व अन्य बीमारियों से बचाव बारे सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से संदेश देने का काम किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जेएस लाम्बा, उपमंडलाधीश अश्वनी मैंगी, डीडीपीओ कृष्ण मायल, डीओ शेर ङ्क्षसह, हरियाणा एड्स कन्ट्रोल सोसायटी के सयुंक्त निदेशक रामकुमार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयपाल लाली, टेक चन्द मिड्डा, जगजीत हुड्डा, कृष्णा पुनिया, भवानी सिंह, लक्ष्मण नापा, सरपंच जनक राज, दीपक भिरड़ाना, विजेन्द्र भारद्वाज, राजेश सिंघानी, अश्वनी कुमार सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी, पंच, सरपंच, जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राओं सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment