Thursday, November 25, 2010

नव विकास सम्मान रैली खोलेगी सिरसा-फतेहाबाद के लिए विकास के रास्ते:गिल्लांखेड़ा

कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते गिल्लांखेड़ा।
नाथूसरी चौपटा 25 नवम्बर (हरविंदर/प्रीती/सुनीत)कार्यकर्ता पार्टी कि रीढ़ कि हड्डी के समान हैं और कार्यकर्ताओं का यह फ़र्ज़ बनता है कि वे सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाए ताकि जरुरतमंद व्यक्ति लाभ उठा सके। यह कहना है मुख्या संसदीय सचिव प्रह्लाद सिंह गिल्लांखेड़ा का। गिल्लांखेड़ा आज नाथूसरी चौपटा की शिव धर्मशाला में 5 दिसंबर की फतेहाबाद में होने वाली नव विकास सम्मान रैली के संदर्भ में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के सबसे अधिक संख्या में रैली में पहुंचेंगे ।
यह रैली फतेहाबाद-सिरसा क्षेत्र के लिए एक नई सौगात लेकर आएगी। उन्होंने कहा कि वे अपने कर्तव्य का पालन निष्ठा से निभाते है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। वे विकास पुरुष है। उनकी महान छवि के कारण आज प्रदेश दिन दोगुनी और रात चौगुनी उन्नति कर रहा है और देश में हरियाणा नंबर वन बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हुड्डा के नेतृत्व में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। उन्होंने कहा कि इस रैली के उपरांत नए-नए विकास कार्यों की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से पांच दिसम्बर को आयोजित रैली ऐतिहासिक रैली होगी और विकास की नई गाथा लिखी जाएगी। सरकार की भूमि अधिग्रहण, नई खेल व शिक्षा नीति इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी विवाह शगुन योजना, राजीव गांधी बीमा योजना, गरीबों को सौ-सौ गज के प्लाट आदि विभिन्न योजनाओं की अन्य राज्य की सरकारें भी अनुसरण कर रही है और पूरे देश में इन नीतियों की प्रशंसा की जा रही है। इस अवसर पर पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल, ब्लाक प्रधान लाधुराम पूनियां, अनिल खोड, मा.सूबे सिंह, अजीत राव, राजपाल भांभू, बलबीर जांदू, दलीप बुडानियां, सुरेश मेहता एडवोकेट, हवासिंह कासनियां, मेवा सिंह, गुरमेल गिल, दरिया सिंह कासनियां, रणजीत पूर्व सरपंच, मोहर सिंह नैन, बंसी सरपंच, अश्वनी ढूकड़ा सहित विभिन्न गांव के सरपंच व पंच, पार्षद भारी संख्या में उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment