सिरसा 18 नवम्बर(सुनीत सरदाना) राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृति परीक्षा 2010, हरियाणा राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा व हरियाणा विज्ञान प्रतिभा खोज योजना के तहत छात्रवृति परीक्षा का आयोजन आगामी 21 नवम्बर को प्रात: 11 बजे किया जाएगा। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी आशा किरण ग्रोवर ने पत्रकारों को दी। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि सरकारी विद्यालयों व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों के विद्यार्थी हैं और जिनके अभिभावकों की वार्षिक आय 150000 रुपए तक है वे अपना रोल नंबर 15 नवम्बर को रानियां रोड़ स्थित विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से तथा शेष विद्यार्थी अपने रोल नंबर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के मुखिया से प्राप्त कर सकते है।
No comments:
Post a Comment