Friday, November 19, 2010

हरियाणा आत्मनिर्भर बनने की ओर:तंवर

रेलवे स्टेशन पर  पत्रकारों से बात करते सांसद तंवर ।
सिरसा 18 नवम्बर(सुनीत सरदाना)हरियाणा आज निवेश में देशभर में नंबर एक पर है।बड़े-बड़े कारोबारी प्रदेश में निवेश कर रहे हैं जिसके कारण हरियाणा प्रदेश का बजट 2200 करोड़ रूपए से बढ़कर 18 हजार 300 करोड़ रूपए हो गया है। तेजी से आर्थिक सम्पन्नता के चलते आज भारत विकसित देशो की श्रेणी में आ गया हैं  और यूपीए सरकार की कल्याणकारी नीतियों से आम आदमी आर्थिक रूप से मजबूत हुआ हैं।यह कहना है सांसद अशोक तंवर का पत्रकार वार्ता में। तंवर बीती रात किसान से सिरसा आते समय स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहें थे। उन्होंने कहा कि बिजली के मामले में हरियाणा आत्मनिर्भर बनने की ओर है। प्रदेश सरकार ने बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए व बिजली उत्पादन में महत्वपूर्ण कदम उठाए है। नए-नए प्लाट स्थापित कर बिजली की बढ़ी मांग को पूरा किया है। सांसद ने कहा कि सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छ पेयजल में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज स्थापित किए है तथा लड़कियों को तकनीकी शिक्षा में 25 प्रतिशत आरक्षण दिया है। गरीब,मजदूर, किसान व कमेरे वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की है जिनका लोगों को सीधा लाभ पहुंच रहा है। डा. तंवर ने कहा कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा रहा है। सिरसा को किसी भी मामले में पिछड़ा नही रहने दिया जाएगा और संसदीय क्षेत्र में चल रही विभिन्न योजनाओं में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार विकास के लिए पूर्ण रूप से कटिबद्ध है और विकास के मामले में इस क्षेत्र से कोई भेदभाव नही किया जाएगा, बल्कि सभी जगह एक समान रूप से विकास कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के महासचिव राहुल गांधी की सोच है कि युवा राजनीति में आगे आए, ताकि देश तरक्की व उन्नति के रास्ते पर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि जिला के सभी गांवों में 40 करोड़ की लागत से सोलर लाईटें लगाई जा रही है। इस प्रणाली से सोलर लाईट वाला सिरसा देश का पहला जिला होगा और जिला के सभी गांव दुधियां रोशनी से पूरी तरह से जगमग होगें। सांसद तंवर ने इस दौरान सिरसा व फतेहाबाद में कई जगह वैवाहिक समारोह में शिरक्त की, वही उन्होंने अपने आवास पर संसदीय क्षेत्र के लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मेहत्ता, ग्रामीण प्रधान सुरजीत भावदीन, स. विक्रम सिंह एडवोकेट, सुरेन्द्र दलाल, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल,निजि सचिव परमवीर सिंह, भूपेन्द्र हैप्पी, हरदास रिंकू  सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment