Sunday, November 7, 2010

विश्वकर्मा के पदचिन्हों पर अग्रसर हो हमारा समाज:तंवर

सांसद तंवर को स्मृति चिन्ह देते कमेटी के सदस्य ।
जनसभा को संबोधित करते सांसद ।
फतेहाबाद। 7 नवम्बर(सुनीत सरदाना): सिरसा से सांसद डा. अशोक तंवर ने कहा कि समाज को भगवान विश्वकर्मा के दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए और उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। भगवान विश्वकर्मा ने इस सृष्टि की रचना की और वाहन क्रांति की एक ऐसी बुनियाद सैंकड़ों वर्ष पहले रख दी थी, जिसके बारे में उस समय लोगों ने सोचा भी नही होगा। यह कहना है सांसद अशोक तंवर का,वे यहाँ विश्वकर्मा दिवस पर बीघड़ रोड़ स्थित श्री विश्वकर्मा मन्दिर में आयोजित समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। उनके साथ कार्यक्रम में पूर्व संसदीय सचिव दुड़ा राम भी थे। डा. तंवर ने श्री विश्वकर्मा मन्दिर व धर्मशाला के निर्माण के लिए 5 लाख रूपए देने की घोषणा की।  उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने हमें एक ऐसा रास्ता दिखाया है, जिससे काम करने की भावना विकसित  होने के साथ-साथ समाज के हर वर्ग को मिल-जुल कर काम करने की प्रेरणा दी और व्यक्ति को अपने निजी स्वार्थो को छोड़ करके समाज व राष्ट्र के नव निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों को विश्वकर्मा दिवस की बधाई दी और समाज में फैल रही बुराईयों से लडऩे का आह्वान किया। डा. तंवर ने कहा कि 
वहीँ सांसद तंवर ने भूना के श्री विश्वकर्मा मन्दिर में भी आयोजित कार्यक्रम में शिरक्त की और भवन निर्माण के लिए भी 5 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर उनके साथ टेक चन्द मिढ़ा, डा. मुखत्यार सिंह सदर, भवानी सिंह, वजीर जाखड़, शम्मी रति, सुरेन्द्र मिढ़ा, विरेन्द्र नांरग, रघुनाथ जांगड़ा, डा. केदार सिंह, सत्य विद्यार्थी, विनोद डेलू, सुरेन्द्र दलाल, रमेश गिल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment