सेना में भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा देता युवक । (फाइल फोटो) |
उन्होंने बताया कि 24 नवम्बर 2010 को सैनिक लिपिक/एस.के टी पदों के लिए जिला जींद के उम्मीदवार भाग लेंगे। 25 नवम्बर को सैनिक लिपिक/ एस.के.टी पदों के लिए जिला सिरसा और फतेहाबाद के उम्मीदवार भाग लेंगे। 26 नवम्बर को सैनिक लिपिक/एस.के.टी पदों के लिए जिला हिसार के उम्मीदवार भाग लेंगे। 27 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला जींद के उम्मीदवार भाग लेंगे। 28 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला हिसार के उम्मीदवार भाग लेंगे। 29 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला सिरसा के उम्मीदवार भाग लेंगे। 30 नवम्बर को सैनिक जी.डी पदों के लिए केवल जिला फतेहाबाद के उम्मीदवार भाग लेंगे और सैनिक जी.डी पदों के लिए हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिला के सिख और सिख (मजहवी और रामदसिया) उम्मीदवार भाग लेंगे।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि 01 दिसम्बर को सैनिक टेक्रिकल पदों के लिए केवल जिला हिसार, जींद, फतेहाबाद और सिरसा जिला के उम्मीदवार भाग लेंगे। 02 दिसम्बर को सैनिक टेक्रिकल पदों के लिए केवल जिला अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र, यू.टी चंडीगढ़, यमुनानगर, पंचकुला और कैथल के उम्मीदवार भाग लेंगे। 3 व 4 दिसम्बर बचे हुए उम्मीदवारों की स्वास्थ्य जांच होगी। 30 जनवरी 2011 को सैनिक जी.डी सैनिक लिपिक/एस.के.टी एवं सैनिक टेक्रिकल सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल हिसार छावनी में होगी।
सेना ने सभी उम्मीदवारों व अभिभावकों से अपील है कि वे दलालों तथा समाज विरोधी तत्वों से सावधान रहे। जो की सेना में भर्ती नहीं करवा सकते है। सेना में भर्ती निष्पक्ष, निशुल्क व शारीरिक व मानसिक योग्यता के आधार पर होती है। अगर कोई उम्मीदवार किसी प्रकार की गलत हरकत करते पाया गया तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा तथा सख्त कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
No comments:
Post a Comment