Monday, November 8, 2010

गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने मांगे पी.एच.डी के लिए आवेदन

गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय का दृश्य ।
सिरसा। 08 नवम्बर(सुनीत सरदाना) गुरू  जम्भेश्वर विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के 15 विभागों में डॉक्टरेट ऑफ  फिलोस्फी (पीएचडी) की 130 सीटों के लिए आवेदन मांगे हैं।  विश्वविद्यालय के कुलपति डा एम एल रंगा ने बताया कि हरियाणा स्टेट काउंसलिंग सोसायटी, पंचकूला द्वारा प्रदान की गई सर सीवीरमन रिसर्च स्कॉलरशिप के तहत  15 पीएचडी स्कॉलर्स को 18000 रूपए प्रतिमाह की स्कॉलरशिप व 5000 रूपये कन्टीजेन्सी खर्चा भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त 15 विभागों में 5000 रूपये प्रतिमाह की एक-एक विश्वविद्यालय रिसर्च स्कॉलरशिप भी दी जाएगी। विद्यार्थियों का चयन  प्रवेश परीक्षा व एके डमिक रिकार्ड के आधार पर किया जाएगा । पीएचडी में प्रवेश के लिये लिखित परीक्षा विश्वविद्यालय के सम्बन्धित विभागों में 04 दिसम्बर 2010 को आयोजित की जाएगी।  यह परीक्षा 2 घण्टे की होगी।  डा रंगा ने आगे बताया कि जिन विद्यार्थियों ने जे आर एफ उर्तीण किया हुआ है वे विश्वविद्यालय के संबधित विभागों में कभी भी प्रवेश के लिये आवेदन कर सकते है ।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया  कि  इलैक्ट्रॉनिक्स  एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग में 1, पर्यावरण विज्ञान तथा अभियन्त्रिकी में 10, रसायन में 20, गणित में 2, भौतिकी में 15, खाद्य तकनीक में 7, बायो एंड नैनो टैक्नॉलोजी में 8, फार्मास्युटिकल साईंस में 4, मेकेनिकल इंजीनियरिंग में 7, अप्लाईड साईकॉलोजी में 4, कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग में 7, कम्यूनिकेशन मेनेजमैंट एंड टैक्रॉलोजी में 6, एडवर्टाईजिंग मेनेजमैंट एंड पब्लिक रिलेशनस में 4, रिलिजियस स्टीडिज में 2 व हरियाणा स्कूल ऑफ  बिजनेस में 33 सीटों पर पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
कुलसचिव प्रो आरएस जागलान ने बताया कि कम्प्यूटर साईंस एंड इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पर्यावरण विज्ञान तथा अभियन्त्रिकी, बायो एंड नैनो टैक्नॉलोजी, फार्मास्युटिकल साईंस में दो-दो जबकि इलैक्ट्रॉनिक्स  एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग, खाद्य तकनीक, रसायन, गणित व भौतिकी में एक-एक सर सीवीरमन रिसर्च स्कॉलरशिप दी जाएगी।
कुलसचिव  प्रो जागलान ने बताया कि इच्छुक छात्र विश्वविद्यालय में अपना आवेदन सम्बंधित विभाग में 22 नवम्बर 2010 तक आवेदन कर सकते हैं।  प्रो जागलान ने बताया कि परीक्षा वस्तुनिष्ठï प्रश्नों पर आधारित होगी जिसका पाठ्यक्रम संबिधत विभाग व विश्वविद्यालय की वैबसाईट पर उपलब्ध है ।  उन्होंने आगे बताया कि आनलाईन आवेदन पत्र प्राप्ति व अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वैबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जीजेयूएसटी.एसी.इन देख सकते हैं।



No comments:

Post a Comment