विजेता हैण्डबाल टीम के साथ उनके प्रशिक्षक । |
Saturday, October 30, 2010
हैण्डबाल में सिरसा ने जीता रजत पदक
भावी पत्रकार मनाएंगे पटाखों रहित दीपावली
विद्यार्थियों द्वारा बनाये गए पम्फ्लेट्स का विमोचन करते कुलपति । |
रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते कुलपति डॉ.के.सी भारद्वाज । |
पटाखा रहित दीपावली रैली निकालते विद्यार्थी । |
डॉ. भारद्वाज ने यह भी कहा कि दीपावली का अर्थ है दीपों की पंक्ति और यह त्यौहार दीपों से मनाया जाना चाहिए ना कि पटाखों से। उन्होंने कहा कि पटाखों की वजह से ध्वनि प्रदूषण व वायु प्रदूषण तो फैलता ही है साथ की साथ अनेक बीमारियों का भी जन्म होता है। कुलपति ने कहा कि प्रत्येक वर्ष अनेक आगजनी के हादसे पटाखों के प्रयोग से होते हैं लेकिन दीवाली को यदि मिठाइयां बांटकर मनाया जाये तो इस प्रकार के हादसों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि पटाखों से होने वाले प्रदूषण की वजह से जन-जीवन तो प्रभावित होता ही है साथ की साथ प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ता है और पशु-पक्षी व जानवर भी इससे प्रभावित होते हैं। डॉ. भारद्वाज ने कहा कि अन्य विभागों को भी इस प्रकार समाज में जागरूकता फैलाने का कार्य करना चाहिए।
डॉ. भारद्वाज ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित पटाखा रहित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कुलपति ने इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए पैम्पलैटस का भी विमोचना किया। छात्रों ने जहां पूरे परिसर में विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली वहीं ये पैम्पलैटस भी विश्वविद्यालय के सभी विभागों में वितरित किए गए और पैम्पलैटस के माघ्यम से बताया गया कि किस प्रकार पटाखों से धन की बर्बादी तो होती ही है साथ की साथ पर्यावरण पर भी नाकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मनोज सिवाच ने भी पत्रकारिता एवं ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग की भूरी-2 प्रशंसा की। विश्वविद्यालय की पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. ब्रहमलता ले अलग-अलग विभागों में पटाखा रहित दीपावली मनाने का संदेश दिया। विभाग के प्राध्यापक रविन्द्र ढिल्लो ने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि मात्र रैली निकालनें से औचित्य पूरा नहीं होगा रैली को तभी सफल माना जायेगा जब विभाग का कोई भी विद्यार्थी दीवाली पर आतिशबाजी नहीं करेगा। रैली के समापन अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि सभी विद्यार्थी रैली के अनुभवों को बलोग्स पर समाचार के रूप में लिखेंगे। विद्यार्थियों की अगुवाई पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के 65 वर्षीय छात्र बस्ती राम ने की और एम.ए. प्रथम वर्ष के छात्र सुनीत सरदाना के दिशा -निर्देशन में विभिन्न कक्षाओं में जाकर पटाखा रहित दीवाली मनाने का संदेश लैक्चर मैथड के माध्यम से दिया। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडैंट वेल्फेयर तथा ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के अध्यक्ष प्रौफेसर सुरेश गहलावत, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रौफेसर असीम मिगलानी, अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. अभय सिंह गोदारा, ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग के प्रौफेसर डॉ.काशिफ किदवई, फूड साइंस विभाग की प्राध्यापिका मंजू नेहरा सहित अनेक प्राध्यापक व विद्यार्थियों ने इस रैली में बढ़चढ़ कर भाग लिया। पत्रकारिता विभाग के प्राध्यापक अमित सांगवान, राममेहर पालवां, कृश्ण, सन्नी गुप्ता,, पूनम, रचना, होरी लाल, सुमेर, संजय कुमार, जसवन्त आदि उपस्थित थे।
वहीँ विश्वविद्यालय के ही शिक्षा विभाग द्वारा दीवाली के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम को आयोजन किया गया और अनेक प्रकार की मेहन्दी प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में अंग्रेजी विभाग की प्राध्यापिका डॉ. दीप्ति धर्माणी तथा पत्रकारिता विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. ब्रहमलता, पूनम कलेरा ने निर्णायक मण्डल की भूमिका निभाई। प्रतियोगिताओं के परिणाम मंगलवार को घोषित किए जायेंगे। इस अवसर पर डॉ. दिप्ती धर्माणी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रौफेसर शमशेर सिंह ने सभी विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डॉ. निवेदिता, डॉ. वन्दना, डॉ. रणजीत कौर व राजकुमार भी उपस्थित थे । दीपावली
Thursday, October 28, 2010
दीवाली के पर्व पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों व अन्य स्थानों पर पटाखे आदि बेचने पर रोक
सिरसा,28 अक्तूबर(सुनीत सरदाना)। दीवाली के पर्व पर भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, बाजारों व अन्य स्थानों पर पटाखे आदि बेचने पर रोक लगा दी गई है। जानमाल की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए जिलाधीश श्री सी.जी रजिनीकांथन ने अपराधिक दंड संहिता की धारा 144 का प्रयोग करते हुए कोई पटाखा विक्रेता, दुकानदार निर्धारित मात्रा से अधिक पटाखे व विस्फोटक सामग्री की खरीद-बेच नहीं कर पाएगा। कोई भी व्यक्ति सक्षम अधिकारी द्वारा जारी लाइसेंस के बिना पटाखे आदि की खरीद-बेच नहीं कर पाएगा। आदेशों के अनुसार पटाखों की खरीद-बेच लाइसेंस अथोरिटी द्वारा निश्चित किए गए स्थान पर ही की जाएगी। इसके साथ-साथ इंडियन एक्सपलोसिव एक्ट 1884 के नियमों के तहत तय की गई मात्रा के अनुसार ही पटाखे इत्यादि रख सकेगा और बच सकेगा। आदेशों में यह भी कहा गया है कि पटाखों का उपयोग रात्रि 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच नहीं किया जा सकेगा।
उन्होंने आदेशों में कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है और आगामी छह नवम्बर तक लागू रहेंगे।
उन्होंने आदेशों में कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए है और आगामी छह नवम्बर तक लागू रहेंगे।
सोनीपत रैली के लिए होशियारी ने दिया निमंत्रण।
सिरसा।28 अक्टूबर(सुनीत सरदाना)प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रतिनिधि होशियारी लाल शर्मा ने आगामी 1 नवम्बर को हरियाणा दिवस पर सोनीपत में होने जा रही पार्टी की चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा रैली को लेकर आज विभिन्न गांवों का दौरा किया। शर्मा अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ सावनपुरा ढाणी, शाहपुर बेगू, नेजिया, अलीमोहम्मद, चाडीवाल सहित दर्जनभर गांव में गए। उन्होंने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे इस रैली में ज्यादा से ज्यादा सख्यां में भाग लें। शर्मा ने कहा कि रैली को लेकर प्रदेश भर में काफी उत्साह है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश है और इस रैली में सभी वर्गों के लोग बढ़चढ़ कर भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि यह रैली विपक्ष की बोलती बंद कर देगी। इस मौके पर थ्री व्हीलर यूनियन प्रधान बंसीलाल, रेहड़ी यूनियन प्रधान रामेश्वर, विजय सैनी, गिरधारी सैनी, टहल ङ्क्षसह सरपंच बेगू, लीलूराम पूर्व सरपंच, मा. राजकुमार वर्मा, संत लाल गुम्बर, संजय चावरियां, हरीश सोनी, स. दर्शन ङ्क्षसह, दर्शन कबाडिय़ा, तीर्थ कोटली आदि उपस्थित थे ।
होशियारी परिवीक्षण समीति के सदस्य मनोनीत
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते होशियारी लाल । |
जागरूकता सप्ताह 1 से।
सिरसा।28 अक्टूबर(सुनीत सरदाना)। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से आगामी 1 नवम्बर तक विशेष जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सर्तकता ब्यूरो के निरीक्षक देवीलाल ने बताया कि प्रदेशभर में यह सप्ताह मनाया जा रहा है और इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि सरकारी या निजी क्षेत्र का कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार के कारनामों में संलिप्त है अथवा किसी व्यक्ति को कोई अधिकारी कर्मचारी नाजायज रुप से परेशान कर रहा है तो इसकी जानकारी सर्तकता विभाग को दें।उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक विजीलैंस सज्जन सिंह के मार्गदर्शन में हिसार जोन के तहत आने वाले सिरसा जिला में सर्तकता एवं जागरुकता अभियान के तहत सभी लोगों से अपील की जाती है कि भ्रष्ट लोगों का पर्दाफाश करने में ब्यूरो की मदद करें। उन्होंने इस कार्य के लिए सूचना देने के लिए पुलिस अधीक्षक(सतर्कता)हिसार के नम्बर 01662-२७५२८०,ब्यूरो के सिरसा कार्यालय 01666-228645 अथवा मोबाईल फोन नं. 9729709242 पर संपर्क कर के भ्रष्ट कर्मचारीयों की सूचना दे सकते हैं ।
Wednesday, October 27, 2010
युवती का सिर बरामद
सिरसा । 27 अक्टूबर (सुनीत सरदाना)। चतरगढ़ पट्टी स्थित जलघर से आज पुलिस को एक युवती का सिर मिला है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि गत दिनों गांव झोंपड़ा में सिर काटकर युवती की, की गई हत्या का सम्बन्ध इससे है। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को सुखचैन माईनर के पास गड्डों में पुलिस को एक युवती का सिर कटा शव मिला था। युवती के हाथ बंधे हुए थे। नग्र अवस्था में बरामद हुए इस शव की पहचान सिर कटे होने के कारण नहीं हो रही थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के पश्चात जांच तो शुरू की लेकिन कोई कामयाबी कल तक नहीं मिली थी। आज चतरगढ़ पट्टी के जलघर में लोगों ने कटे हुए सिर को देखा और सूचना पुलिस को दी। हुडा चौकी प्रभारी व शहर थाना प्रभारी मौके पहुंचे और जलघर से कटे हुए सिर को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि बरामद कटा सिर युवती का है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि 22 अक्टूबर को बरामद हुई युवती के धड़ का सिर यही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने इस युवती की गला काटकर हत्या की। उन्हीं लोगों ने सिर जलघर में फैंका है। पुलिस बरामद युवती के सिर को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाई है। अब पुलिस को इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में काफी आसानी होगी।
बस सेवा न होने से सुल्तानपुरिया के लोग परेशान
सिरसा । 27 अक्टूबर (रोहित)। जिले के गाँव सुलतानपुरिया गांव में बस सुविधा न होने से सुलतानपुरिया गांव के लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में उच्च शिक्षा का प्रबंध न होने के कारण उन्हे रानियाँ के स्कूलों में दखिला लेना पड़ा। उन स्कूली छात्रों को अपनी शिक्षा को जारी रखने व अध्ययन करने के लिए हर रोज रानियाँ आने जाने के लिए उन्हें 4 से 5 कि0 मी0 तक पैदल चलना पड़ता है।
गांव के लोग बंसीलाल, रणजीत सिंह व जगदेव सिंह ने बताया कि गांव में उचित शिक्षा का प्रबंध न होने के कारण स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 2 वर्ष पूर्व गांव में एक बस रोडवेज की व 5 बसे सहकारी समिति की आती थी अब केवल रोडवेज की एक ही बस गाँव में आती है। वह भी दिन में दो बार ही आती है। जिस कारण कई मर्तबा स्कूली छात्रों को स्कूल तक पैदल ही जाना पड़ता है।
गाँव की सरपंच राजबाला के पति कालूराम ने बाताया कि बच्चों की इस समस्या को ध्यान में रखतें ग्रांम पंचायत द्वारा इस समस्या के निदान के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है । जिस पर प्रशासन ने आश्वासन जाताया कि इस समस्या पर जल्द ही कार्य किया जाएगा।
गांव के लोग बंसीलाल, रणजीत सिंह व जगदेव सिंह ने बताया कि गांव में उचित शिक्षा का प्रबंध न होने के कारण स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 2 वर्ष पूर्व गांव में एक बस रोडवेज की व 5 बसे सहकारी समिति की आती थी अब केवल रोडवेज की एक ही बस गाँव में आती है। वह भी दिन में दो बार ही आती है। जिस कारण कई मर्तबा स्कूली छात्रों को स्कूल तक पैदल ही जाना पड़ता है।
गाँव की सरपंच राजबाला के पति कालूराम ने बाताया कि बच्चों की इस समस्या को ध्यान में रखतें ग्रांम पंचायत द्वारा इस समस्या के निदान के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है । जिस पर प्रशासन ने आश्वासन जाताया कि इस समस्या पर जल्द ही कार्य किया जाएगा।
पड़ोसी की हिफाजत में हारी जिन्दगी
नाथूसरी चोपटा। 27अक्तुबर,(प्रीति/सुनीत)पड़ोसी की हिफाजत में गाँव शक्करमंदौरी का एक युवक अपनी ज़िन्दगी से हार गया। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सांप की दहशत में घबराए पड़ोसियों की मदद करने गए युवक इस युवक को सांप ने काट लिया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड के गाव शक्कर मंदौरी निवासी मोहनलाल के घर में सोमवार रात्रि को करीबन 9 बजे एक जहरीला सांप आ घुसा। सांप के घर में घुसने से परिवार के सभी सदस्य घबरा गए और उन्होंने मदद के लिए पड़ोसी बेग राज पुत्र हरिसिंह को बुलाया जो की अपने अंदाज में सांप भगाने में माहिर था । 35 वर्षीय बेग राज जब हिफाजत के लिए यहाँ पहुंचा और उसने सांप को देखकर भगाने की कोशिश की । परन्तु इसी बीच सांप ने तैश में आकर एकाएक बेग राज को कई जगहों से काट लिया। करीबन डेढ़-दो फुट लंबे इस जहरीले सांप ने बेग राज को बचने का भी कोई मौका नहीं दिया । जिससे उसकी हाथों की उँगलियों सहित कई अन्य जगह पर भी वार कर दिया जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। सर्पदंश से बेग राज की हालात गंभीर हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । शरीर में जहर फैल जाने के कारण वह अस्पताल में पहुचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ गया।गाँव में इस घटना का पता लगते ही गमगीन माहौल में ग्रामीण वहा इकट्ठे होने लगे और बेग राज के परिवार जनों का ढाढस बंधाया। बेग राज का अंतिम संस्कार मंगलवार को गाव शक्कर मंदौरी में ही किया गया।
खिलाडियों ने किया देश का नाम रोशन;घोष
क्रिकेट मैच खेलते खिलाडी। छाया: सुनीत सरदाना। |
सिरसा। 27 अक्टूबर(रोहित)। जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में मंगलवार को ऑल इंडिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की और से चार दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज किया गया है। जिसके अतंगर्त करीब 20 टीमें भाग ले रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभआरंभ कोलकता के इलैक्ट्रिसिटी सप्लाई कम्पनी के उपप्रधान अननिष घोष ने इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेलों से सद्भावना तथा प्रेम की भावना पनपती है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस तरह से आज की युवा पीढ़ी का ध्यान खेल के प्रति बढ़ता जा रहा है वह उनके समाज व देश के लिए काफी सकारात्मक सिद्ध हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण हमारी राजधानी दिल्ली में हुए कॉमन वैल्थ गेम्स हैं जिसमें हमारे प्रदेश के ही नहीं बल्कि हमारे हरियाणा के नौजवानों हमारे देश का नाम रोशन किया है उससे तो ये ही लगता है कि हमारे देश के जो युवा है वे अब सही राह पर है जिसका फायदा हमारे समाज को ही नहीं बल्कि पूरे देश को मिल रहा है और हमारा देश पात्र भी है। साथ ही उन्होनें खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने तथा खेलों के प्रति अपनी लगन को बनाऐ रखने के लिए जागरुक किया। इस मौके पर उनके साथ इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड के महासचिव महा सिंह, प्रशिक्षक ओमप्रकाश, प्राचार्य डा0 जय प्रकाश व स्पोर्ट्स इन्चार्ज मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।
लघु सचिवालय के बाहर सर्व कर्मचारी संघ के कर्मचारियों का धरना
लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते कर्मचारी । छाया:सुनीत सरदाना । |
धरने को महेंद्र शर्मा ,कशी राम गोदारा ,धर्मपाल सैनी ,रामजस ,रामविलास ,
जीवन , प्रांतीय उप-महासचिव सर्व कर्मचारी संघ ,लाल चंद मेहता ने भी सम्बोधित किया
Tuesday, October 26, 2010
सड़े अनाज से हुआ जीना दूभर
सिरसा 26 अक्टूबर (चंद्रपाल)| गांब बणी में आई बाढ़ के कारण गोदाम में पड़ा हुआ अनाज ख़राब हो गया है और अनाज के सड़ने से गाँव में गंदी बदबू आती है जिस से पूरा गाँव परेशान है | जिससे साँस लेना दूभर हो गया है और इसी के चलते बणी गाँव बीमारियों का कारण बन गया है |जिस दिशा मे हवा चलती है उसी दिशा में गंदी बदबू आती है | सड़े अनाज से बीमारिया फैल रही है इस कारण पूरे गाँव का जीना दूभर हो गया है | ग्रामवासियों का कहना है की इस परेशानी को लेकर काफी बार डीसी से मिल चुके है| ग्रामीणों राम कुमार ,मनीराम ,लूना राम झोरड़,व मंदीप झोरड़ ने कहा की वर्तमान सरकार उनकी समस्या को अनदेखा कर रही है| उनहोनें यह भी आरोप लगाया की अभी तक सरकार से कोई मदद नहीं मिली |
|
|
Monday, October 25, 2010
नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म
दिल्ली,25 अक्टूबर(सुनीत सरदाना)। दिल्ली में लगातार बढ़ रही हैवानियत की घटनाएं जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं है । ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम छात्रा के साथ यौन शोषण किया गया । यह मामला हौज़काजी थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यौन शोषण करने वाले और कोई नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्र थे। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित बालिका अपने माता-पिता के साथ रहती है। छात्रा के पड़ोस में ही रहने वाला एक 16 साल का छात्र जो कि बालिका के स्कूल में ही पढ़ता है, वह अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा से यौन शोषण करता रहा। जब 9 साल की बालिका घर से बाहर खेलने के लिए जाती, तो आरोपी छात्र उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। खेल खेलने के बहाने कभी वे छात्र उस मासूम के कपड़े तक खोल कर भाग जाते या फिर उस की पिटाई कर देते थे |
जब बच्ची गुमसुम रहने लगी तो माता पिता ने कारण पूछा , तो बच्ची ने अपने घर वालो को अपनी आप बीती सुनाई| फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्रों में से पांच को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक छात्र अभी भी फरार है।
अब गरीबों को मिलेगा गेहूं 2 रुपये और चावल 3 रुपये में।
सिरसा, 25 अक्तूबर (मनप्रीत सिंह) :राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद् द्वारा जारी किये गए खाद्य सुरक्षा कानून के तहत गरीबी रेखा के नीचे रहने वालों की स्थिति में अब सुधार होगा। यह कहना है सिरसा के सांसद डा. अशोक तंवर का ।अपने द्वारा जारी किये गए बयान में उन्होंने राष्ट्रीय सलाहकार परिषद द्वारा खाद्य सुरक्षा कानून की सिफारिशों का स्वागत किया है।
उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से देश की 80 करोड़ की आबादी को सस्ते दाम पर खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने की घोषणा से सपष्ट है कि इससे लोगो का जीवन बेहतर होगा व जनता को महंगाई से राहत मिलेगी। राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा सोनिया गाँधी की यही दूरगामी सोच है कि गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जाए। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे प्रत्येक परिवार को प्रतिमाह 35 किलोग्राम खाद्यान सस्ते मूल्यों पर उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा गैर बीपीएल परिवारो को भी हर माह सस्ती दर पर 20 किलोग्राम खाद्यान्न उपलब्ध होगा। इस परिषद द्वारा दिये गए खाद्य सुरक्षा के सुझाव को चरण बद्ध तरीके से ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लागू किया जाएगा।
तंवर ने कहा इस योजना से 90 फीसदी ग्रामीण व 50 फीसदी शहरी आबादी को लाभ मिलेगा। गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों को गेहूं 2 रूपये प्रति किलोग्राम, चावल 3 रूपये प्रति किलोग्राम व बाजरा 1 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से उपलब्ध करवाया जाएगा। सामान्य श्रेणी के परिवारो को हर माह 20 किलाग्राम अनाज समर्थन मूल्य से 50 फीसदी की दर से मिलेगा।
यूपीए सरकार किसान, मजदूर व कमेरे वर्ग की हितैषी है। सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार योजना, कृषि ऋण माफी योजना के अनुसार गरीबों व किसानों को प्रोत्साहित किया है। सबको खाद्यान्न उपलब्ध करवाने की योजना से गरीबों व किसानों को भरपेट भोजन मिलेगा। यह यूपीए सरकार की ही नीति है कि सबको काम, भोजन व रहने को मकान मिले। खाद्य सुरक्षा कानून के तहत जहां महगाई पर लगाम लगेगी वही आम आदमी को जीविका का सहारा भी मिलेगा।
Saturday, October 23, 2010
शराब तस्करी एंव सट्टा खाईवाली में तीन काबू
सिरसा। जिला पुलिस ने शराब तस्करों व सट्टाखाइवाली करने वालों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत तीन लोगों को काबू किया है। जानकारी मुताबिक आईजी स्टाफ व डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जीप में सवार धिगतनानिया निवासी राजेश पुत्र अमीलाल को 192 बोतल शराब व 24 बोतल बीयर सहित काबू किया। उपपुलिस निरीक्षक जगदीश चंद्र ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सदर थाना क्षेत्र से काबू किया। उधर इसी टीम ने थेहड़ मौहल्ला निवासी बाबू पुत्र दयालचंद को 1110 रूपए की सट्टाराशि व पर्चियों सहित काबू किया। एक अन्य घटना में सदर सरसा पुलिस ने फ्रेंड्स कालोनी निवासी नरवेल ङ्क्षसह पुत्र नरेंद्र सिंह को 530 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया।
उधर शहर थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक भगत सिंह कालोनी निवासी इकबाल सिंह की पुत्री अमरजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति हरविंद्र सिंह, ससुर बलविंद्र ङ्क्षसह, सास गुरमीत कौर व ननद अमरदीप कौर उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे तथा मारपीट करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने सिविल सर्जन नरेंद्र चौधरी की शिकायत पर रेलवे कालोनी निवासी दाई प्रेम कुमारी के खिलाफ पीएमटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दाई ने एकता कालोनी निवासी कृष्णादेवी पत्नी ईश्वर सिंह का गर्भपात करवाया था।
उधर शहर थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक भगत सिंह कालोनी निवासी इकबाल सिंह की पुत्री अमरजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति हरविंद्र सिंह, ससुर बलविंद्र ङ्क्षसह, सास गुरमीत कौर व ननद अमरदीप कौर उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे तथा मारपीट करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने सिविल सर्जन नरेंद्र चौधरी की शिकायत पर रेलवे कालोनी निवासी दाई प्रेम कुमारी के खिलाफ पीएमटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दाई ने एकता कालोनी निवासी कृष्णादेवी पत्नी ईश्वर सिंह का गर्भपात करवाया था।
प्रोटैकशन हाउस में मिलेगी प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा
सिरसा।२३ अक्टूबर(सुनीत सरदाना)आनर किलिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए माननीय हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस ने प्रेम विवाह करने वाले जोड़ों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उनके लिए सुटेबल प्रोटेक्शन हाउस चिन्हित किया है।पुलिस प्रवक्ता सुरजीत सहारण ने पत्रकारों को बताया की माननीय हरियाणा एवं पंजाब उच्च न्यायालय के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए जिला सिरसा पुलिस ने जिला उपायुक्त से मिलकर उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय पूर्णचंद एवं रेडक्रास सिरसा के सहायक सचिव लाल बहादुर पर आधारित कमेटी का गठन किया गया। इसके पश्चात कमेटी के सदस्यों ने अनेक जगहों का निरीक्षण किया गया। अनेक स्थानों का निरीक्षण करने के पश्चात पुराने डीसी आफिस के निकट स्थित कामकाजी महिला आवास को सुरक्षा की दृष्टि से उचित माना गया तथा उसे प्रोटेक्शन हाउस के रूप में चुना गया। जिसके पश्चात उपायुक्त कार्यालय ने उक्त स्थान के ग्रांउड फ्लोर को प्रोटेक्शन हाउस के रूप में अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया व इस मंजूरी दे दी। इसलिए जिला प्रशासन के दिशानिर्देश अनुसार कामकाजी महिला आवास का ग्रांउड़ फ्लोर को प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए चुना गया है। यह स्थान प्रेमी जोड़ों की सुरक्षा के लिए हर दृष्टि से उचित माना गया है जहां जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जायेंगे ।और उन्हें हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएँगीप्रोटैकशन हाउस में मिलेगी प्रेमी जोड़ों को सुरक्षा ।
पिस्तौल के बल पर पहले अपहरण कर की थाने में पिटाई
पानीपत।23 अक्टूबर(रोहित सैनी) पांच पुलिसकर्मियों ने गुरुवार शाम को निरुला होटल के पास से एक युवक का पिस्तौल के बल पर अपहरण किया और फिर उसकी थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की। इस दौरान वे वर्दी नहीं पहने थे। घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी है।
उत्तम नगर निवासी श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि गुरुवार को नोएडा से मेरे रिश्तेदार टाटा सफारी से घर आए थे। टाटा सफारी पर यूपी का नंबर था। चालक गाड़ी को लेकर नरुला होटल की ओर खाना खाने चला गया। तभी ट्वेरा में सवार चार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे। चालक ने उन्हें कागजात दिखा दिए। तभी चालक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी। रिश्तेदार ने स्काइलार्क के पीछे कार पेंट की दुकान पर बैठे अपने भतीजे दीपक को मामले की जानकारी लेने के लिए चालक के पास भेजा।
पांच पुलिसकर्मियों ने गुरुवार शाम को निरुला होटल के पास से एक युवक का पिस्तौल के बल पर अपहरण किया और फिर उसकी थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की। इस दौरान वे वर्दी नहीं पहने थे। घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी है।
उत्तम नगर निवासी श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि गुरुवार को नोएडा से मेरे रिश्तेदार टाटा सफारी से घर आए थे। टाटा सफारी पर यूपी का नंबर था। चालक गाड़ी को लेकर नरुला होटल की ओर खाना खाने चला गया। तभी ट्वेरा में सवार चार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे। चालक ने उन्हें कागजात दिखा दिए। तभी चालक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी। रिश्तेदार ने स्काइलार्क के पीछे कार पेंट की दुकान पर बैठे अपने भतीजे दीपक को मामले की जानकारी लेने के लिए चालक के पास भेजा।
उत्तम नगर निवासी श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि गुरुवार को नोएडा से मेरे रिश्तेदार टाटा सफारी से घर आए थे। टाटा सफारी पर यूपी का नंबर था। चालक गाड़ी को लेकर नरुला होटल की ओर खाना खाने चला गया। तभी ट्वेरा में सवार चार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे। चालक ने उन्हें कागजात दिखा दिए। तभी चालक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी। रिश्तेदार ने स्काइलार्क के पीछे कार पेंट की दुकान पर बैठे अपने भतीजे दीपक को मामले की जानकारी लेने के लिए चालक के पास भेजा।
पांच पुलिसकर्मियों ने गुरुवार शाम को निरुला होटल के पास से एक युवक का पिस्तौल के बल पर अपहरण किया और फिर उसकी थाने में ले जाकर जमकर पिटाई की। इस दौरान वे वर्दी नहीं पहने थे। घायल युवक को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस मामले को दबाने में जुटी है।
उत्तम नगर निवासी श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि गुरुवार को नोएडा से मेरे रिश्तेदार टाटा सफारी से घर आए थे। टाटा सफारी पर यूपी का नंबर था। चालक गाड़ी को लेकर नरुला होटल की ओर खाना खाने चला गया। तभी ट्वेरा में सवार चार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में आए और चालक से गाड़ी के कागजात मांगे। चालक ने उन्हें कागजात दिखा दिए। तभी चालक ने अपने रिश्तेदार को फोन कर मामले की जानकारी दी। रिश्तेदार ने स्काइलार्क के पीछे कार पेंट की दुकान पर बैठे अपने भतीजे दीपक को मामले की जानकारी लेने के लिए चालक के पास भेजा।
सिरसा के लोगों का प्यार अतुलनीय:तंवर
सांसद डॉ.तंवर का स्वागत करते व्यापारी । |
व्यापारियों की समस्याएं सुनते सांसद डॉ.तंवर । |
प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद हुए विकास कार्य:तंवर
सांसद तंवर का स्वागत करते ग्रामीण । |
जनसभा को संबोधित करते सांसद डॉ. अशोक तंवर । |
Friday, October 22, 2010
ओवर ब्रिज जल्द होगा जनता को समर्पित:तंवर
ओवरब्रिज के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते सांसद तंवर । |
Thursday, October 21, 2010
इनेलो कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न
कर्मचारी प्रकोष्ठ की बैठक लेते धारा सिंह |
पिछले पांच महीनों में 151 लोगो में एचआईवी की पुष्टि
शिलोंग।21 अक्टूबर(रमेश कुमार) मेघालय मे पिछले पांच महीनों में 151 लोंगो में एचआईवी की पुष्टि की गई है।और विशेषज्ञों ने कोई चिंन्ता नही जताई कहा कि यह कोई खतरे की घंन्टी नही हैं।मेघालय एडस नियंत्रण सोसायटी के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के बीच 2,६१६ लोगो की जाच की गई जिसमे 151 लोगों इस बीमारी की पुष्टि की गई है।सोसायटी ने बताया कि 5,636 गर्भवती महिलाओं की जांच की गर्इ तो उनमें 30 महिलाओं को एचआईवी की पुष्टि की गई है ।यह जांच जिला मुख्यालयों के इंटीग्रेटेड काउंसिलिंग एड टेस्टिंग सेटर्स आईसीटीसी तथा राजधानी के दो निजी अस्पतालो में की गईं थी।
गौरतलब की बात हैं कि पिछलें इसी अवधि के दोरान 41लोगों की जांच की गई।जबकि 931 लोगों कि जांच की गई।
गौरतलब की बात हैं कि पिछलें इसी अवधि के दोरान 41लोगों की जांच की गई।जबकि 931 लोगों कि जांच की गई।
विशेष बस सेवा को दोबारा शुरू करने की मांग
अपने निवास पर जन समस्याएं सुनते डॉ. अशोक तंवर |
किसानों की फसलों का मिलेगा उचित मूल्य :तंवर
डबवाली के विश्रामग्रह में जनसमस्याएं सुनते अशोक तंवर व अन्य । |
अनाज मंडी में किसानों की फसल खरीद का जाएजा लेते सांसद तंवर । |
प्रदेश सरकार द्वारा 2 प्रतिशत टैक्स घटाने पर व्यापारियों को बधाई देते हुए सांसद ने कहा कि प्रदेश सरकार हमेशा किसान, व्यापारी व हर वर्ग की हितैषी रही है। इसलिए समय-समय पर उनके हितों को ध्यान में रखकर कार्य किए जा रहे हैं।तंवर ने कहा कि जहां एक तरफ देश ने कॉमनवेल्थ गेमों का सफल आयोजन कर विश्व भर में अपनी नई पहचान बनाई है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के खिलाडिय़ों ने भी इन खेलों में अनेकों स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन किया है,जो कि बधाई के पात्र हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाडिय़ों को अनेक सुविधाएं प्रदान की थी जिसका परिणाम आज हमारे सामने है ।इस अवसर पर उनके साथ पूर्व ओएसडी डा. केवी सिंह, मार्केट कमेटी सचिव सुभाष अरोड़ा, नगरपालिका सचिव कुलदीप कुमार, युवा कांग्रेस नेता संदीप चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पवन गर्ग, पार्षद विनोद बांसल, ग्रामीण प्रधान दरबारा सिंह, ओढा ब्लॉक प्रधान जगसीर सिंह मिठडी, रामस्वरूप लखुआना, विनोद बांसल एमसी, रमेश बागड़ी, राकेश बबर, मदन भांभू, प्रकाश चन्द बांसल, प्रहलाद सिंह, केशव शर्मा , संजय मिढा, बख्तावरमल दर्दी, मनवीर मान, डा. नानक चन्द, रविन्द्र बिन्दू, सुरेन्द्र सिंह ठेकेदार, डा. सुरेन्द्र जस्सी, मधु बागड़ी एमसी, बिन्दिया महन्त, जगदीप सूर्या, पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र दलाल, सुरेंद्र किराडी, पवन जिंदल "कोयल" ,निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
युवराज ने के वापसी
नई दिल्ली।21 अक्टूबर(चंद्रपाल) ख़राब फिटनेस और फार्म के कारण आलोचनाओ से घिरे चंडीगढ़ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने धमाके के साथ टीम में वापसी की है ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार अर्धशतक लगाकर युवी ने निंदकों का मुंह अपने बल्ले से बंद कर दिया।
मैच के बाद जीत से गदगद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "युवराज सिंह और विराट कोहली ने हमारी मैच में वापसी करवाई। युवराज को दोबारा रन बनाता देख बहुत खुशी हुई। मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी ऐसे ही रन बनाते रहेंगे।कल के मैच मे 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआत में 34 रन पर अपने दो विकेट खो दी |लेकिन युवराज व विराट कोहली की १३७ रन की शानदार साझेदारी ने टीम को जीत दिला दी |ये मैच भारत ने पांच विकेट से जीत लिया |युवराज ने 58 व विराट ने 118 रन की शानदार पारी खेली।
किंगफिशर के विमान से टकराया पक्षी
मुंबई।21 अक्टूबर(रूपा)दिल्ली से मुंबई आ रहे किंगफिशर एयरलायंस के एक विमान के गुरुवार को हवाईअड्डे पर उतरते समय एक पक्षी उससे टकरा गया ।मुंबई इंटरनेशनल एअरपोर्ट लिमिटेड (एम.आई.ए.एल) के एक प्रवक्ता ने बताया की आज सुबह लगभग 10 बजकर 30 मिनट पर हवाई अड्डे पर उतारते समय किंगफिशर एयरलाइंस के विमान से एक पक्षी टकरा गया इस घटना के बारे में अभी विस्तृत जानकारी नहीं मिल पायी है। मामले में किंगफिशर के प्रवक्ता से बात नहीं हो पायी।
गाँव खतरावां में मिले डेंगू पीड़ित
सिरसा। 21 अक्टूबर(प्रीती)जिले के गाँव खतरावां में एक दंपति को डेगू होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया hai। उल्लेखनीय है कि इस गाव के तेज सिंह पुत्र केहर सिंह व उसकी धर्मपत्नी सुरजीत कौर को गत 10 अक्टूबर को बुखार की शिकायत हुई तो उन्होने 12 अक्टूबर को इसकी जांच करवाई तो दोनों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। अब वे दोनों चंडीगढ़ में अपना उपचार करवा रहे हैं। इस मामले की सूचना सिरसा के स्वास्थ्य विभाग को मिलने के बाद सीएमओं नरेद्र चौधरी के नेतृत्व में विभाग की दो टीमों ने गाँव का सर्वे किया तथा बुखार से पीड़ित रोगियों की जांच की। जिससे पांच लोगों को बुखार की शिकायत पाई गई । पर इन मरीजों को डेंगू बुखार है या नहीं इसकी पुष्टि होनी बाकी है। इस संबंध में सीएमओ नरेद्र चौधरी से बात के गयी तो उन्होंने यह बताया कि गाँव खतरावां में आज स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने सर्वे किया है तथा लोगों को डेंगू से बचाव हेतू जानकारी दी ।तथा टीमों को गाँव में फोगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। गाँव में डेंगू फैलने की सूचना से पूरे गाँव में सनसनी फैल गई । और लोग अपने रक्त की जांच करवाने में जुट गए हैं । गाँव में डेंगू फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने सीएमओ के नेतृत्व में गाँव का सर्वे किया तथा बुखार से पीड़ित पांच अन्य मरीजों की पुष्टि की है।
दुग्ध उत्पादन पर कार्यशाला 23 को
सिरसा, 21 अक्तूबर(सुनीत सरदाना) : सिरसा के पंचायत भवन में आगामी 23 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे सिरसा संसदीय क्षेत्र में दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गौरक्षा सेवा समिति के उपाध्यक्ष आनन्द बियानी ने बताया कि सिरसा के सांसद अशोक तंवर के प्रयासों से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। श्री बियानी ने बताया कि इस कार्यशाला में मुम्बई, वृंदावन व लक्ष्य दूध उत्पादन कम्पनी जींद के एक्सपर्ट इस कार्यशाला में उपस्थित लोगों को दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देगें। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दूध उत्पादन को बढ़ावा देने व पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए लागू की जा रही स्कीम के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। श्री बियानी ने बताया कि सांसद अशोक तंवर का प्रयास है कि उनका संसदीय क्षेत्र दूध उत्पादन के क्षेत्र में हरियाणा में पहले नम्बर पर हो, इसी उद्देश्य के चलते इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। श्री बियानी ने बताया कि सांसद के प्रयासों से हरियाणा में दूध उत्पादन को लेकर इस तरह की यह पहली कार्यशाला होगी, जिसमें दूध उत्पादकों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री बियानी ने बताया कि इस कार्यशाला में संसदीय क्षेत्र के पंच-सरपंच, समस्त गौशालाएं, समाज सेवी संस्थाओं व दूध उत्पादन से जुड़े लोगों को खुले तौर से आमंत्रण दिया गया है।
Monday, October 18, 2010
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की बैठक कल
सिरसा/ऐलनाबाद 10 अक्तूबर (सुशील/जगदीप/अंकिता/सुनीत) इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की और से ऐलनाबाद के विधायक एवं खेल रत्न अभय सिंह चोटाला अपने निवास स्थान पर 19 अक्तूबर सुबह 10बजे सिरसा हल्के के सभी पदाधिकारी व् कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे यह कहना है इनेलो पार्टी के जिलाध्यक्ष पदम जैन का।वे यहाँ पत्रकार वार्ता को संबोधित के रहे थे ।उन्होंने पत्रकारों को बताया की इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य पार्टी की और से 1 नवम्बर से हो रही गुडगाँव रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर आने के लिए कहेंगे। उन्होंने यह भी कहा की हरियाणा के खिलाडियों ने कोमनवेल्थ खेलों में जो अच्छा प्रदर्शन किया है वे बधाई के पात्र है ।और इनेलो सुप्रीमो सभी खिलाडियों को 1 नवम्बर यानि हरियाणा दिवस पर सभी खिलाडिओं को सम्मानित किया जायेगा ।
बाबा भूमणशाह का सत्संग 22 को
गद्दीनशीन संत बाबा ब्रह्मदास |
आनॅर किलिंग के मामले में फूलंका की पंचायत पुलिस अधीक्षक से मिली
सिरसा 18 सिंतबर(सौरव/सुनीत)।फूलकां में हुए पिछले दिनों प्रेमी जोडे की हत्या के मामले में राजनैतिक द्वेष भावना से गाँव के ही कुछ लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आज कई गांवों की महा पंचायत इकट्ठी हुई,जिसमें फूंलका,कुसुम्भी,शेरपुरा,नेजिया आदि गांवों के मौजिज व्यक्ति जिनमें सरपंच,नंबरदार तथा गांव के अन्य व्यक्ति पुलिस अधीक्षक से मिले और यह बताया की जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है,वे बेगुनाह है । उन्होनें पुलिस अधीक्षक से कहा कि हम लोग बेकसूर हैं,यह एक सोची समझी साजिश है,जिसमें इन निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है । इस पर थाना के प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में सबूत जुटाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।
Saturday, October 16, 2010
धूम धाम से मनाया जायेगा स्थापना दिवस
सिरसा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा विजयदशमी के अवसर पर देश भर में अपना 85वां स्थापना दिवस हर्र्षोल्लास से मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए संघ के नगर कार्यवाह राजकुमार ने बताया कि वर्ष 1925 में विजयदशमी के ही दिन डॉ० हेडगेवार ने नागपुर में संघ की नींव रखी थी। इसी उपलक्ष्य में आगामी 17 अक्तूबर रविवार को प्रात: 7.30 बजे स्थानीय नेहरू पार्क में संघ के कार्यकर्ता पूर्ण गणवेश में एकत्रित होंगे। इसके पश्चात सभी स्वयं सेवक नगर के मुख्य बाजारों से पथसंचलन (मार्च पास्ट) करते हुए वापिस नेहरू पार्क पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रम के लिए स्वयं सेवकों द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं तथा सभी कार्यकर्ता उत्साह से जुटे हुए हैं। अंत में नगर कार्यवाह राजकुमार ने सभी स्वयं सेवकों से इस अवसर पर अधिक-से-अधिक संख्या में एकत्रित होकर राष्ट्रीय एकजुटता का परिचय देने का आह्वान किया है।
वर्षों से अधर में लटकी ऑटो मार्केट का होगा विकास
सिरसा। लगभग अढ़ाई दशक से भी अधिक समय तक विवादों में घिरी रही ऑटो मार्केट के अब दिन जहां फिरने वाले हैं, वहीं अब तक जो ऑटो व्यवसायी ऑटो मार्केट में स्थान पाने से वंचित रह गए थे, उनकी आशाएं पूरी होती दिखाई देने लगी हैं। सिरसा की ऑटो मार्केट पर अपना-अपना अधिकार जताने वाले लोगों द्वारा पिछले लंबे समय से उच्च न्यायालय में की गई याचिकाओं को आज वापिस ले लिया। जिससे ऑटो मार्केट के विकास के दरवाजे पूरी तरह खुल गए हैं। उल्लेखनीय है कि सन 1983 में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री एंव सिरसा के विधायक लक्ष्मण दास अरोड़ा द्वारा ऑटो मार्केट का नींव पत्थर रखा गया था और कुछ समय बाद ऑटो मार्केट का व्यवसाय छुटपुट तरीके से आरंभ भी हुआ, लेकिन सही हकदारों को यहां स्थान नहीं मिला। मंगत राय गगनेजा व चम्बा राम ने सरकार से इस जमीन का अधिक मुआवजा पाने के लिए न्यायालय से गुहार लगाई थी, क्योंकि ऑटो मार्केट के लिए इन्हीं की भूमि अधिगृहित की गई थी। वहीं हीरा लाल मिस्त्री तथा ऑटो मार्केट संघर्ष समिति सहित कुछ अन्य लोगों ने ऑटो मार्केट में प्लॉट न मिलने के कारण उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी। ऑटो का व्यवसाय करने वाले कारीगरों को मार्केट में स्थान दिलाने के लिए ऑटो मार्केट संघर्ष समिति का गठन भी किया गया, जिसके बैनर तले ऑटो व्यवसायियों ने मार्केट में स्थान पाने के लिए समय-समय पर अपने-अपने ढंग से संघर्ष करते रहे थे। उक्त सभी केस दायर होने के बाद चौ. भजन लाल की सरकार बनी। इसके बाद चौ. देवीलाल, चौ. बंसीलाल, चौ. ओमप्रकाश चौटाला जैसे सरीके मुख्यमंत्री भी ऑटो मार्केट के विवाद को अपने स्तर पर सुलझाने में नाकामयाब रहे। वर्ष 2009 के अक्तूबर माह में हुए विधानसभा चुनावों में इतिहास बदलते हुए गोपाल कांडा आजाद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े और विधायक चुने गये। विधायक बनने के बाद वे हुड्डा सरकार में शामिल हुए और उन्हें गृह राज्य मंत्री सहित अन्य विभागों की जिम्मेवारी भी सौंपी गई। राज्यमंत्री गोपाल कांडा व उनके अनुज गोबिंद कांडा ने ऑटो व्यवसायियों को उनके हक दिलाने के लिए संघर्ष किया और वह इसमें पूरी तरह कामयाब रहे। गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा के प्रयासों से मंगत राय गगनेजा, हजारा राम, चम्बा राम, हीरालाल मिस्त्री व ऑटो मार्केट संघर्ष समिति द्वारा उच्च न्यायालय से की गई अपील को वापिस ले लिया है। अब ऑटो व्यवसायियों और मिस्त्रियों को 27 वर्ष के लंबे अंतराल के बाद ऑटो मार्केट के आबाद होने और उसमें स्थान मिलने की प्रबल आशाएं हो गई हैं। इसके अतिरिक्त जो ऑटो व्यवसायी और मिस्त्री प्लॉट पाने से वंचित रह गए थे, उनको भी इस मार्केट में प्लॉट दिये जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसके लिए सभी ऑटो मिस्त्री और ऑटो व्यवसायी कांडा बंधुओं के प्रयासों की सराहना कर रहे हैं।
Friday, October 15, 2010
भूमि अधिग्रहण मामले में किसानों का 18 वें दिन भी प्रदर्शन जारी
लघुसचिवालय के बाहर प्रदर्शन करते किसान |
किसानों के अनुसार उनकी जमीनें,जो की सेक्टर 21-22 में आती हैं,उन्हें औद्योगीक क्षेत्र बनाने के लिए उनसे कम दामों में छीन कर आगे उद्योगपतियों को बेचा जा रहा है. किसान कल्याण समिति के प्रधान सोमप्रकाश सेठी इस प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हैं. सरदार पूर्ण सिंह संधू,जो की समिति के सरंक्षक हैं ने बताया की हमारी जमीनों की वास्तविक कीमत 94 लाख रुपये प्रति एकड़ है,परन्तु सरकार उन्हें केवल पचास लाख रुपये ही देने को तैयार है परन्तु वो भी किश्तों में. पूर्ण सिंह के अनुसार अगर यह भूमि अधिग्रहित कर लि जाती है तो इसके बाद लगभग 12000 लोग बेघर हो जायेंगे ।
किसानों का यह भी नारा था की 1947 के बेघर हुए लोगों को दुबारा मत उजाडो । उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के उस कथन को भी दोहराया की किसान अपनी दस एकड़ भूमि गवा कर एक एकड़ ही खरीद पाता है. किसानों ने यह कहा की 28 सितम्बर से लेकर आज तक वो प्रदर्शन पर हैं.लेकिन सरकार की तरफ से उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं आया.किसानों ने चेतावनी दी है की वो किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे. अगर सरकार को भूमि चाहिए तो वह कृषि योग्य भूमि हे क्यों अधिग्रहित कर रही है । जबकि अन्य बंजर भूमि को वह उपयोग कर सकती है ।
किसानों का यह भी नारा था की 1947 के बेघर हुए लोगों को दुबारा मत उजाडो । उन्होंने मुख्य न्यायाधीश के उस कथन को भी दोहराया की किसान अपनी दस एकड़ भूमि गवा कर एक एकड़ ही खरीद पाता है. किसानों ने यह कहा की 28 सितम्बर से लेकर आज तक वो प्रदर्शन पर हैं.लेकिन सरकार की तरफ से उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं आया.किसानों ने चेतावनी दी है की वो किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे. अगर सरकार को भूमि चाहिए तो वह कृषि योग्य भूमि हे क्यों अधिग्रहित कर रही है । जबकि अन्य बंजर भूमि को वह उपयोग कर सकती है ।
पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं :- जैन
सिरसा 15 अक्टूबर (सुनीत सरदाना)। मीडिया के क्षेत्र में जो विद्यार्थी अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए सैद्धांतिक पक्षों की जानकारी के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण अति आवश्यक है। देश के कुछ गिने चुने शिक्षण संस्थान ही इस दिशा में में काम कर रहे है। इन सब में सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग इस मामले में अग्रणी संस्थानों में गिना जा सकता है।यह कहना है नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पदमिनी जैन ने,वे यहाँ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी । पत्रकारिता विभाग में आयोजित विस्तार व्याखान की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने की।आईआईएमसी की पूर्व छात्रा कुमारी पद्मिनी जैन ने अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ विशेष पलों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया और बताया कि आईआईएमसी में पढ़ाई के दौरान मिले फील्ड में काम करने के अवसरों ने उनके हुनर
को नई धार प्रदान की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता शिक्षा में इस तत्व को देश के कुछेक विभाग ही समझ पाए हैं।
उन्होंने कहा कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ऐसे विभागों में से एक है जो छात्रों को पर्याप्त व्यावहारिक प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो तथा न्यूज पोर्टल छात्रों को लिखने व बोलने की कला में प्रवीण बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी तरह विभाग द्वारा प्रकाशित डीआरडीए की पत्रिका गांव की ओर का प्रकाशन छात्रों को प्रिंट मीडिया क्षेत्र में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इन सभी अनूठे उपक्रमों का लाभ लेकर विद्यार्थी स्वयं को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर सकते हैं।
जैन ने कहा कि जनसंचार में डिग्री करने के पश्चात मीडिया के क्षेत्र में आपार संभावनाए मौजूद है, लेकिन व्यवहारिक प्रशिक्षण के बल पर ही विद्यार्थी इन अवसरों का लाभ ले सकते हैं। उन्होनें माना कि इस विभाग के छात्र अत्यंत भाग्यशाली है जो उनका विभाग न्यूज पोर्टल भी चला रहा है जिससे कि उन्हें ऑनलाइन पत्रकारिता का भी व्यवहारिक ज्ञान मिल रहा है।
विद्यार्थियो कें प्रश्नों के जवाब में उन्होंने विज्ञापन एजेंसी में बिताए अपने अनुभवों को बांटा तथा इस क्षेत्र में चुनौतियों से भी विद्यार्थियों को रुबरु करवाया। विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विभाग में उपलब्ध सामुदायिक रेडियो स्टेशन, वेबकांफ्रेंसिंग सिस्टम,समाचार पोर्टल व टेलीविजन स्टूडियो समेत विभिन्न सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग करते हुए अपनी क्षमताओं को विकसित करें। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापकगण रविंद्र, विकास, कृष्ण, रचना,सुरेन्द्र,पूनम व राममेहर भी मौजूद थे।
Sunday, October 10, 2010
योग शिविर संपन्न
साधकों को योग क्रियाएं करवाते हेमराज सपरा |
योगाचार्य हेमराज सपरा को उपहार देते दुनीचंद जाखड |
ऐलनाबाद 10 अक्टूबर(सुनीत सरदाना) पतंजलि योगपीठ एंव भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति ऐलनाबाद द्वारा पिछले एक सप्ताह से चल रहा योग शिविर आज भारत माता के जयकारों और हास्यासन के साथ समाप्त हुआ। इसी माह की 3 अक्टूबर को शुरू हुए इस शिविर में तहसील प्रभारी हेमराज सपरा ने सभी आये हुए साधकों को योग एंव प्राणायाम के महत्व और इसको करने से हुए फायदों के बारे में बताया और नए साधकों को योग एंव प्राणायाम की क्रियाएं करवाई। उन्होंने साधकों को बताया की योग क्रियाओं एंव प्राणायाम को सही तरीके से करके हम अपनी सेहत को सही रख सकते हैं जिसके कारण हम लम्बी आयु तक जी सकते हैं, और हमारे शरीर में जो भी बीमारियाँ है वे सब प्राणायाम और योगिक क्रियाओं से ही दूर हो सकती हैं इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को इन आसनों को कर के लाभ उठाना चाहिए । वार्ड न. 11 में 7 दिन तक चले इस योग शिविर के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए दुनीचंद जाखड ने उपस्तिथ साधकों को कहा की योग के द्वारा ही हम निरोग रह सकते हैं और स्वामी रामदेव द्वारा चलाये गए इस अभियान पर उन्होंने उनके इस प्रयास की प्रशंसा की और उन्होंने आज समापन के अवसर पर योग प्रशिक्षक हेमराज सपरा व उनकी सहयोगी सरोज रानी को वार्ड वासियों ने उपहार देकर सन्मानित किया । इस मौके पर वार्ड के सभी महिलाओं अनीता,ममता, किरण, प्रिया जाखड,कमला रानी,संतोष रानी,राजिंदर कौर के अलावा सुभाष जाखड, मदन,मांगेराम जे.ई ,प्रेम डोडा सहित कई वार्ड वासी मौजूद थे ।
Monday, October 4, 2010
भारतीय वायु सेना विश्व के सर्वोतम वायुसेनाओं में पहले स्थान पर ;- सब्बरवाल
ग्रुप कॅप्टन अनिल सब्बरवाल केंद्र निदेशक वीरेंद्र सिंह चौहान के साथ |
करगिल युद्ध में उत्तर के मोर्चे पर युद्ध में प्रतिभागिता कर चुके ग्रुप कैप्टन सब्बरवाल ने कहा कि कारगिल क्षेत्र में दुर्गम चोटियों पर चोरी छिपे आ जमे पाकिस्तानी सैनिकों व घुसपैठियों को उल्टे पांव भागने को विवश करने में वायुसेना की अहम भूमिका रही। उन्होंने कहा कि लक्ष्य को सटीक ढंग से भेदने की भारतीय वायुसेना की तकनीकी क्षमता व सिद्धहस्तता किसी भी अन्य वायु सेना के मुकाबले इसे अद्वितीय बनाती है। चौहान के एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं में अधिकारियों पद रिक्त अवश्य हैं मगर मीडिया में आने वाले रिक्तियों संबंधी आंकड़े अक्सर सही नहीं होते। उन्होंने युवा पीढ़ी का आवहान किया कि वह वायुसेना में कॅरियर बनाने के लिए आगे आए।उन्होंने कहा कि भारतीय वायुसेना ऐसा कॅरियर प्रदान करती है जिसमें चुनौतियां व रोमांच तो है ही, देश के लिए कुछ कर गुजरने के अवसर भी आते हैं। उन्होंने कहा कि वायुसेना में पॉयलट के रूप में भर्ती के एनडीए व सीडीएस के रास्तों के अलावा प्रशासनिक अधिकारियों की भी आवश्यकता होती है। इसके अलावा बड़ी संख्या में एयर मैन भी भर्ती किए जाते हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब के निकटवर्ती नगर बठिंडा में जल्द एयरमैन की भर्ती के लिए रैली आयोजित होने जा रही है।एक श्रोता के प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि जल्द ही एयरफोर्स स्टेशन में सूर्य किरण के एयर शो सरीखा कोई आयोजन करने की योजना भी बनाई जाएगी।
ग्रुप कैप्टन सब्बरवाल ने कहा कि स्थानीय नागरिकों का सहयोग सिरसा एयर फोर्स स्टेशन को हमेशा प्राप्त हुआ है।उन्होंने नागरिकों का आवाहन किया कि वे खराब खाद्य सामग्री खुले में न फेंकें चूंकि इन्हें खाने को उमड़ने वाले पंछी वायुसेना की उड़ानों के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने नागरिकों को संदिग्ध व अजनबी लोगों की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखने का आवावहन भी किया। उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में इलाके के गांवों के लोगों के उनकी नियमित बैठकें भी होती है।
कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया सेंटर स्थित टीवी स्टूडियो व वेब कांफ्रेंसिंग सुविधा का मुआयना किया। स्टेशन कमांडर ने पत्रकारिता विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान के साथ बातचीत में वायुसेना कर्मियों के लिए जनसंचार का कोई सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ करने की संभावनाओं पर भी विमर्श किया। इस अवसर पर शिक्षण सहयोगी सुरेंद्र व राम मेहर भी मौजूद थे।
Saturday, October 2, 2010
रक्तदान शिविर का आयोजन
रक्त्दानियों को सम्मानित करते विश्वविद्यालय के कुलसचिव मनोज सिवाच |
रक्तदान करते पत्रकारिता विभाग के विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान व अन्य |
Subscribe to:
Posts (Atom)