सिरसा । 27 अक्टूबर (रोहित)। जिले के गाँव सुलतानपुरिया गांव में बस सुविधा न होने से सुलतानपुरिया गांव के लोगों व स्कूली छात्र-छात्राओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में उच्च शिक्षा का प्रबंध न होने के कारण उन्हे रानियाँ के स्कूलों में दखिला लेना पड़ा। उन स्कूली छात्रों को अपनी शिक्षा को जारी रखने व अध्ययन करने के लिए हर रोज रानियाँ आने जाने के लिए उन्हें 4 से 5 कि0 मी0 तक पैदल चलना पड़ता है।
गांव के लोग बंसीलाल, रणजीत सिंह व जगदेव सिंह ने बताया कि गांव में उचित शिक्षा का प्रबंध न होने के कारण स्कूली छात्रों को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि 2 वर्ष पूर्व गांव में एक बस रोडवेज की व 5 बसे सहकारी समिति की आती थी अब केवल रोडवेज की एक ही बस गाँव में आती है। वह भी दिन में दो बार ही आती है। जिस कारण कई मर्तबा स्कूली छात्रों को स्कूल तक पैदल ही जाना पड़ता है।
गाँव की सरपंच राजबाला के पति कालूराम ने बाताया कि बच्चों की इस समस्या को ध्यान में रखतें ग्रांम पंचायत द्वारा इस समस्या के निदान के लिए प्रशासन से आग्रह किया गया है । जिस पर प्रशासन ने आश्वासन जाताया कि इस समस्या पर जल्द ही कार्य किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment