Friday, October 15, 2010

पत्रकारिता के क्षेत्र में हैं अपार संभावनाएं :- जैन

सिरसा 15 अक्टूबर (सुनीत सरदाना)। मीडिया के क्षेत्र में जो विद्यार्थी अपना कॅरियर बनाना चाहते हैं, उनके लिए सैद्धांतिक पक्षों की जानकारी के साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण अति आवश्यक है। देश के कुछ गिने चुने शिक्षण संस्थान ही इस दिशा में में काम कर रहे है। इन सब में सिरसा के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय का पत्रकारिता विभाग इस मामले में अग्रणी संस्थानों में गिना जा सकता है।यह कहना है  नई दिल्ली स्थित इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर पदमिनी जैन ने,वे यहाँ विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को संबोधित कर रही थी । पत्रकारिता विभाग में आयोजित विस्तार व्याखान की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने की।आईआईएमसी की पूर्व छात्रा कुमारी पद्मिनी जैन ने अपने विद्यार्थी जीवन के कुछ विशेष पलों को विद्यार्थियों के साथ साझा किया और बताया कि आईआईएमसी में पढ़ाई के दौरान मिले फील्ड में काम करने के अवसरों ने उनके हुनर 
को नई धार प्रदान की। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता शिक्षा में इस तत्व को देश के कुछेक विभाग ही समझ पाए हैं। 
उन्होंने कहा कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग ऐसे विभागों में से एक है जो छात्रों को पर्याप्त व्यावहारिक प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा संचालित सामुदायिक रेडियो तथा न्यूज पोर्टल छात्रों को लिखने व बोलने की कला में प्रवीण बनाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं। इसी तरह विभाग द्वारा प्रकाशित डीआरडीए की पत्रिका गांव की ओर का प्रकाशन छात्रों को प्रिंट मीडिया क्षेत्र में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है। इन सभी अनूठे उपक्रमों का  लाभ लेकर विद्यार्थी स्वयं को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार कर सकते हैं। 
जैन ने कहा कि जनसंचार में डिग्री करने के पश्चात मीडिया के क्षेत्र में आपार संभावनाए मौजूद है, लेकिन व्यवहारिक प्रशिक्षण के बल पर ही विद्यार्थी इन अवसरों का लाभ ले सकते हैं। उन्होनें माना कि इस विभाग के छात्र अत्यंत भाग्यशाली है जो उनका विभाग न्यूज पोर्टल भी चला रहा है जिससे कि उन्हें ऑनलाइन पत्रकारिता का भी व्यवहारिक ज्ञान मिल रहा है।
विद्यार्थियो कें प्रश्नों के जवाब में उन्होंने विज्ञापन एजेंसी में बिताए अपने अनुभवों को बांटा तथा इस क्षेत्र में चुनौतियों से भी विद्यार्थियों को रुबरु करवाया। विभाग के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह चौहान ने इस अवसर पर विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे विभाग में उपलब्ध सामुदायिक रेडियो स्टेशन, वेबकांफ्रेंसिंग सिस्टम,समाचार पोर्टल व टेलीविजन स्टूडियो समेत विभिन्न सुविधाओं का अधिकाधिक उपयोग करते हुए अपनी क्षमताओं को विकसित करें। इस अवसर पर विभाग के अन्य प्राध्यापकगण रविंद्र, विकास, कृष्ण, रचना,सुरेन्द्र,पूनम व राममेहर भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment