Wednesday, October 27, 2010

खिलाडियों ने किया देश का नाम रोशन;घोष

क्रिकेट मैच खेलते खिलाडी।    छाया: सुनीत सरदाना।
सिरसा। 27 अक्टूबर(रोहित)। जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में मंगलवार को ऑल इंडिया इलैक्ट्रिसिटी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड की और से चार दिवसीय प्रतियोगिता का आगाज किया गया है। जिसके अतंगर्त करीब 20 टीमें भाग ले रही है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभआरंभ कोलकता के इलैक्ट्रिसिटी सप्लाई कम्पनी के उपप्रधान अननिष घोष ने इस प्रतियोगिता में मुख्यातिथि के रुप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि खेलों से सद्भावना तथा प्रेम की भावना पनपती है।
उन्होंने कहा कि आज के समय में जिस तरह से आज की युवा पीढ़ी का ध्यान खेल के प्रति बढ़ता जा रहा है वह उनके समाज व देश के लिए काफी सकारात्मक सिद्ध हो रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण हमारी राजधानी दिल्ली में हुए कॉमन वैल्थ गेम्स हैं जिसमें हमारे प्रदेश के ही नहीं बल्कि हमारे हरियाणा के नौजवानों हमारे देश का नाम रोशन किया है उससे तो ये ही लगता है कि हमारे देश के जो युवा है वे अब सही राह पर है जिसका फायदा हमारे समाज को ही नहीं बल्कि पूरे देश को मिल रहा है और हमारा देश पात्र भी है। साथ ही उन्होनें खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने तथा खेलों के प्रति अपनी लगन को बनाऐ रखने के लिए जागरुक किया। इस मौके पर उनके साथ इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड के महासचिव महा सिंह, प्रशिक्षक ओमप्रकाश, प्राचार्य डा0 जय प्रकाश व स्पोर्ट्स इन्चार्ज मनमोहन सिंह भी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment