सिरसा 21 अक्टूबर (निधि/अंकिता/जगदीप/सुनीत )ऐलनाबाद से सिरसा के बीच छात्राओं के लिए चलने वाली विशेष रोड़वेज बस सेवा जो लगभग एक वर्ष से छात्राओं के लिए चल रही थी |उसे वापिस बहल करने के लिए ऐलनाबाद की छात्राओं ने जिलाध्यक्ष मलकीत खोसा की अगुवाई में सांसद अशोक तंवर को प्रार्थना पत्र दिया| जिसमें उन्होंने यह बताया की पिछले एक वर्ष से छात्राओं के लिए यह रोड़वेज की विशेष बस चल रही थी ,लेकिन करीब एक महीने पहले उसे बंद कर दिया गया है | जिससे ऐलनाबाद से आने वाली छात्राओं को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है |आज ऐलनाबाद की छात्राओं द्वारा उस रोड़वेज बस सेवा को दोबारा से चलाने के लिए सांसद अशोक तंवर से अपील की,जिस पर तंवर ने उनकी इस अर्जी को स्वीकार करते हुए उसे वापिस बहाल करने का आश्वासन दिया |इस अवसर पर छात्राओं के अलावा पूर्व पार्षद मोहनलाल कामरा,कांग्रेस नेता रिछपाल काला,मोहन गोदारा,ओम केहरवाला,केहर सिंह कम्बोज सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मोजूद थे |
No comments:
Post a Comment