Thursday, October 21, 2010
गाँव खतरावां में मिले डेंगू पीड़ित
सिरसा। 21 अक्टूबर(प्रीती)जिले के गाँव खतरावां में एक दंपति को डेगू होने की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया hai। उल्लेखनीय है कि इस गाव के तेज सिंह पुत्र केहर सिंह व उसकी धर्मपत्नी सुरजीत कौर को गत 10 अक्टूबर को बुखार की शिकायत हुई तो उन्होने 12 अक्टूबर को इसकी जांच करवाई तो दोनों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। अब वे दोनों चंडीगढ़ में अपना उपचार करवा रहे हैं। इस मामले की सूचना सिरसा के स्वास्थ्य विभाग को मिलने के बाद सीएमओं नरेद्र चौधरी के नेतृत्व में विभाग की दो टीमों ने गाँव का सर्वे किया तथा बुखार से पीड़ित रोगियों की जांच की। जिससे पांच लोगों को बुखार की शिकायत पाई गई । पर इन मरीजों को डेंगू बुखार है या नहीं इसकी पुष्टि होनी बाकी है। इस संबंध में सीएमओ नरेद्र चौधरी से बात के गयी तो उन्होंने यह बताया कि गाँव खतरावां में आज स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने सर्वे किया है तथा लोगों को डेंगू से बचाव हेतू जानकारी दी ।तथा टीमों को गाँव में फोगिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। गाँव में डेंगू फैलने की सूचना से पूरे गाँव में सनसनी फैल गई । और लोग अपने रक्त की जांच करवाने में जुट गए हैं । गाँव में डेंगू फैलने की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने सीएमओ के नेतृत्व में गाँव का सर्वे किया तथा बुखार से पीड़ित पांच अन्य मरीजों की पुष्टि की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment