सिरसा। जिला पुलिस ने शराब तस्करों व सट्टाखाइवाली करने वालों के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत तीन लोगों को काबू किया है। जानकारी मुताबिक आईजी स्टाफ व डिटेक्टिव स्टाफ पुलिस ने संयुक्त रूप से चलाए अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जीप में सवार धिगतनानिया निवासी राजेश पुत्र अमीलाल को 192 बोतल शराब व 24 बोतल बीयर सहित काबू किया। उपपुलिस निरीक्षक जगदीश चंद्र ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को सदर थाना क्षेत्र से काबू किया। उधर इसी टीम ने थेहड़ मौहल्ला निवासी बाबू पुत्र दयालचंद को 1110 रूपए की सट्टाराशि व पर्चियों सहित काबू किया। एक अन्य घटना में सदर सरसा पुलिस ने फ्रेंड्स कालोनी निवासी नरवेल ङ्क्षसह पुत्र नरेंद्र सिंह को 530 रूपए की सट्टाराशि सहित काबू किया।
उधर शहर थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर व ननद के खिलाफ दहेज प्रताडऩा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी मुताबिक भगत सिंह कालोनी निवासी इकबाल सिंह की पुत्री अमरजीत कौर ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका पति हरविंद्र सिंह, ससुर बलविंद्र ङ्क्षसह, सास गुरमीत कौर व ननद अमरदीप कौर उसे दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे तथा मारपीट करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस ने सिविल सर्जन नरेंद्र चौधरी की शिकायत पर रेलवे कालोनी निवासी दाई प्रेम कुमारी के खिलाफ पीएमटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी दाई ने एकता कालोनी निवासी कृष्णादेवी पत्नी ईश्वर सिंह का गर्भपात करवाया था।
No comments:
Post a Comment