Wednesday, October 27, 2010

पड़ोसी की हिफाजत में हारी जिन्दगी

 नाथूसरी चोपटा। 27अक्तुबर,(प्रीति/सुनीत)पड़ोसी की हिफाजत में गाँव शक्करमंदौरी  का एक युवक अपनी ज़िन्दगी से हार गया। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर सांप की दहशत में घबराए पड़ोसियों की मदद करने गए युवक इस युवक को सांप ने काट लिया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंड के गाव शक्कर मंदौरी निवासी मोहनलाल के घर में सोमवार रात्रि को करीबन 9 बजे एक जहरीला सांप आ घुसा। सांप के घर में घुसने से परिवार के सभी सदस्य घबरा गए और उन्होंने मदद के लिए पड़ोसी बेग राज पुत्र हरिसिंह को बुलाया जो की अपने अंदाज में सांप भगाने में माहिर था । 35 वर्षीय बेग राज जब हिफाजत के लिए यहाँ  पहुंचा और उसने सांप को देखकर भगाने की कोशिश की । परन्तु इसी बीच सांप ने तैश में आकर एकाएक बेग राज को कई जगहों से काट लिया। करीबन डेढ़-दो फुट लंबे इस जहरीले सांप ने बेग राज को बचने का भी कोई मौका नहीं दिया । जिससे उसकी हाथों की उँगलियों सहित कई अन्य जगह पर भी वार कर दिया जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा। सर्पदंश से बेग राज की हालात गंभीर हो गई और उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया । शरीर में जहर फैल जाने के कारण वह अस्पताल में पहुचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ गया।गाँव में इस घटना का पता लगते ही गमगीन माहौल में ग्रामीण वहा इकट्ठे होने लगे और बेग राज के परिवार जनों का ढाढस बंधाया। बेग राज का अंतिम संस्कार मंगलवार को गाव शक्कर मंदौरी में ही किया गया।

No comments:

Post a Comment