Monday, October 25, 2010

नाबालिग छात्रा से किया दुष्कर्म

दिल्ली,25 अक्टूबर(सुनीत सरदाना)। दिल्ली में लगातार बढ़ रही हैवानियत की घटनाएं जैसे रुकने का नाम ही नहीं ले रहीं है । ऐसा ही एक मामला  प्रकाश में आया है जहाँ एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाली मासूम छात्रा के साथ यौन शोषण किया गया । यह मामला हौज़काजी थाना क्षेत्र में दर्ज हुआ है । 

प्राप्त जानकारी के अनुसार यौन शोषण करने वाले और कोई नहीं बल्कि स्कूल में पढ़ने वाले कुछ छात्र थे। पुलिस ने पत्रकारों को बताया कि पीड़ित बालिका अपने माता-पिता के साथ रहती है। छात्रा के पड़ोस में ही रहने वाला एक 16 साल का छात्र जो  कि बालिका के स्कूल में ही पढ़ता है, वह अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ मिलकर छात्रा से यौन शोषण करता रहा। जब 9 साल की बालिका घर से बाहर खेलने के लिए जाती, तो आरोपी छात्र उसके साथ अश्लील हरकतें करते थे। खेल खेलने के बहाने कभी वे छात्र उस मासूम के कपड़े तक खोल कर भाग जाते या फिर उस की पिटाई कर देते थे |

जब बच्ची गुमसुम रहने लगी तो माता पिता ने कारण पूछा , तो बच्ची ने अपने घर वालो को अपनी आप बीती सुनाई| फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी छात्रों में से पांच को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक छात्र अभी भी फरार है।
  

No comments:

Post a Comment