नई दिल्ली।21 अक्टूबर(चंद्रपाल) ख़राब फिटनेस और फार्म के कारण आलोचनाओ से घिरे चंडीगढ़ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने धमाके के साथ टीम में वापसी की है ।ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार अर्धशतक लगाकर युवी ने निंदकों का मुंह अपने बल्ले से बंद कर दिया।
मैच के बाद जीत से गदगद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, "युवराज सिंह और विराट कोहली ने हमारी मैच में वापसी करवाई। युवराज को दोबारा रन बनाता देख बहुत खुशी हुई। मुझे उम्मीद है कि वो आगे भी ऐसे ही रन बनाते रहेंगे।कल के मैच मे 290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने शुरुआत में 34 रन पर अपने दो विकेट खो दी |लेकिन युवराज व विराट कोहली की १३७ रन की शानदार साझेदारी ने टीम को जीत दिला दी |ये मैच भारत ने पांच विकेट से जीत लिया |युवराज ने 58 व विराट ने 118 रन की शानदार पारी खेली।
No comments:
Post a Comment