प्रदेश में कांग्रेस सरकार के आने के बाद हुए विकास कार्य:तंवर
सांसद तंवर का स्वागत करते ग्रामीण ।
जनसभा को संबोधित करते सांसद डॉ. अशोक तंवर ।
सिरसा, 23 अक्तूबर(सुनीत सरदाना):आज प्रदेश के गांवों में शहरों की तर्ज पर विकास कार्य करवाए जा रहे है और यह सब कांग्रेस की सरकार के आने के बाद हुए हैं।और सिरसा संसदीय क्षेत्र का कोई भी गांव विकास के मामले में पिछड़ा नही रहेगा,यह कहना है सिरसा के सांसद डा.अशोक तंवर का,वे यहाँ के गांव बुर्जभंगू की ढाणी रावतराम प्राथमिक पाठशाला में जनसमस्याएं सुनने के पश्चात एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहे।उन्होंने कहा की सिरसा संसदीय क्षेत्र विकास की ओर अग्रसर है ।और उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा से ही समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है, इसी कारण से केन्द्र सरकार द्वारा 6 से 14 वर्ष तक के सभी बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से शिक्षा का अधिकार कानून पास किया है। जब तक बच्चे शिक्षित नही होगें, तब तक समाज और देश तरक्की के रास्ते पर नही बढ़ पाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तरी भारत में लगने वाले परमाणु सयंत्र के लिए फतेहाबाद का चयन हुआ है, जिससे आने वाले समय में प्रदेश में बिजली की किल्लत पूरी तरह से दूर हो जाएगी और प्रदेश में बिजली अन्य राज्यों को बेची जाएगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत की ओर से सांसद तंवर को गांव व ढाणी में 24 घण्टे बिजली की सप्लाई को रिहायशी बिजली सप्लाई से जोडऩे व पीने के पानी की उचित व्यवस्था करने से सम्बन्धित एक मांग पत्र भी सौंपा गया, जिस पर सांसद तंवर ने इन मांगो को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। इस जनसभा को पूर्व विधायक मनी राम केहरवाला ने भी सम्बोधित किया।जनसभा से पूर्व डा. तंवर ने दादा हरि राम बैनीवाल की समाधि पर माथा टेका व लंगर ग्रहण किया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस नेता आनन्द बियानी, सरपंच कृष्ण लाल, राधेश्याम, हनुमानदास, हेत राम, राममूर्ति, जय करण, उग्रसैन, नत्थू राम, पृथ्वी सिंह, पूर्व सरपंच राजा राम,भवानी सिंह, तेजभान पनिहारी, तिलकराज चन्देल, सुरेन्द्र दलाल, अशोक किराड़ी, पवन जिन्दल, रमन सर्राफ व निजी सचिव परमवीर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment