सिरसा। 23 अक्तूबर(सुनीत सरदाना):व्यापारी इस देश की रीढ़ है और देश की तरक्की में व्यापारियों का बड़ा महत्वपूर्ण योगदान है और अब सिरसा ही उनकी कर्मस्थली है और यहां के लोगों ने उन्हें जो मान-सम्मान दिया है, उसे वे कभी भी नही भूला पाएगें ।यह कहना है सिरसा के सांसद डॉ.अशोक तंवर का,वे मोहत्ता मार्किट में व्यापार मण्डल के जिला महामन्त्री केदार पाहवा के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों को सम्बोधित कर रहे थे।तंवर ने कहा कि व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार कटिबद्ध है। सरकार ने व्यापारियों को टैक्सों में काफी रियायतें दी है और इंस्पेक्टरी राज को खत्म करके प्रदेश में भ्रष्टाचार से मुक्त खुला वातावरण दिया है, जिसमें व्यापारी अपना व्यापार कर सके। वही इस अवसर पर गंगाराम गुप्ता (फेफाना वाला) ने सांसद अशोक तंवर से प्रभावित होकर उनकी उपस्थिति में भाजपा को अलविदा कहकर कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा की। सांसद ने गुप्ता का कांग्रेस में शामिल होने पर उनका फूलमाला डालकर अभिनन्दन करते हुए कहा कि वे पार्टी में कभी भी उनके मान-सम्मान में कमी नही आने देगें। इससे पूर्व वे नगर परिषद के पूर्व प्रधान पवन डिंगवाला के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और जलपान ग्रहण किया। यहां पहुँचने पर डिंगवाला ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया।इसके उपरान्त डा. तंवर आनन्द बियानी के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके अस्वस्थ भाई का कुशल मंगल जानने पहुंचे।इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश उपाध्यक्ष आनन्द बियानी, जिलाध्यक्ष हीरा लाल शर्मा, मा. रोशन लाल गोयल, जयप्रकाश भोलूसरिया, जोगी मेहत्ता, रत्तन जमालिया, औमप्रकाश मेहत्ता, रामअवतार हिसारिया, कैलाश सांखूवाला, वीरभान सेठी, सुरेन्द्र दलाल, अशोक किराड़ी, पवन जिन्दल, रमन सर्राफ, तिलकराजचन्देल, तेजभान पनिहारी, राजकुमार बजाज, निजी सचिव परमवीर सिंह व भवानी सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment