शिलोंग।21 अक्टूबर(रमेश कुमार) मेघालय मे पिछले पांच महीनों में 151 लोंगो में एचआईवी की पुष्टि की गई है।और विशेषज्ञों ने कोई चिंन्ता नही जताई कहा कि यह कोई खतरे की घंन्टी नही हैं।मेघालय एडस नियंत्रण सोसायटी के मुताबिक इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के बीच 2,६१६ लोगो की जाच की गई जिसमे 151 लोगों इस बीमारी की पुष्टि की गई है।सोसायटी ने बताया कि 5,636 गर्भवती महिलाओं की जांच की गर्इ तो उनमें 30 महिलाओं को एचआईवी की पुष्टि की गई है ।यह जांच जिला मुख्यालयों के इंटीग्रेटेड काउंसिलिंग एड टेस्टिंग सेटर्स आईसीटीसी तथा राजधानी के दो निजी अस्पतालो में की गईं थी।
गौरतलब की बात हैं कि पिछलें इसी अवधि के दोरान 41लोगों की जांच की गई।जबकि 931 लोगों कि जांच की गई।
No comments:
Post a Comment