Thursday, October 28, 2010

होशियारी परिवीक्षण समीति के सदस्य मनोनीत

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते होशियारी लाल ।
सिरसा 28 अक्टूबर(सुनीत सरदाना)।वरिष्ठ कांग्रेस नेता होशियारी लाल शर्मा को हरियाणा सरकार ने राज्य स्तरीय परिवीक्षण समिति का सदस्य मनोनीत किया है। शर्मा के इस मनोनयन पर उनके समर्थकों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी व उन्होंने अनेक स्थानों पर लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। इस समिति का सदस्य बनाए जाने पर होशियारी लाल शर्मा को दिनभर उनके आवास, मोहल्ला जंडवाला स्थित नए कार्यालय तथा रोड़ी बाजार स्तिथ उनके प्रतिष्ठान पर बधाई देने वालों का सिलसिला निरंतर जारी रहा। उल्लेखनीय है कि यह समिति प्रदेश में 20 सूत्रीय कार्यक्रम के क्रियान्वयन की समीक्षा करती है और इसे लागू करवाने हेतु विभिन्न कदम उठाती है। अपने इस मनोनयन पर होशियारी लाल शर्मा ने मुख्यमंत्री चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष फूल चंद मुलाना का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे सरकार द्वारा दी गयी इस जिम्मेवारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे। वहीँ शर्मा समर्थकों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने शर्मा को 20 सूत्री कार्यक्रम मोनिटरिंग समिति का सदस्य बनाकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाया है और इसके लिए कार्यकर्ता उनका हार्दिक धन्यवाद करते हैं।

No comments:

Post a Comment