Wednesday, October 27, 2010
युवती का सिर बरामद
सिरसा । 27 अक्टूबर (सुनीत सरदाना)। चतरगढ़ पट्टी स्थित जलघर से आज पुलिस को एक युवती का सिर मिला है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि गत दिनों गांव झोंपड़ा में सिर काटकर युवती की, की गई हत्या का सम्बन्ध इससे है। गौरतलब है कि 22 अक्टूबर को सुखचैन माईनर के पास गड्डों में पुलिस को एक युवती का सिर कटा शव मिला था। युवती के हाथ बंधे हुए थे। नग्र अवस्था में बरामद हुए इस शव की पहचान सिर कटे होने के कारण नहीं हो रही थी। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने के पश्चात जांच तो शुरू की लेकिन कोई कामयाबी कल तक नहीं मिली थी। आज चतरगढ़ पट्टी के जलघर में लोगों ने कटे हुए सिर को देखा और सूचना पुलिस को दी। हुडा चौकी प्रभारी व शहर थाना प्रभारी मौके पहुंचे और जलघर से कटे हुए सिर को बाहर निकाल कर कब्जे में लिया। चौकी प्रभारी का कहना है कि बरामद कटा सिर युवती का है। पुलिस यह मानकर चल रही है कि 22 अक्टूबर को बरामद हुई युवती के धड़ का सिर यही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जिन लोगों ने इस युवती की गला काटकर हत्या की। उन्हीं लोगों ने सिर जलघर में फैंका है। पुलिस बरामद युवती के सिर को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल लाई है। अब पुलिस को इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में काफी आसानी होगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment