|
विजेता हैण्डबाल टीम के साथ उनके प्रशिक्षक । |
सिरसा 30 अक्टूबर(सुनीत सरदाना/करण तरनेजा)फरीदाबाद में आयोजित हरियाणा ओलम्पिक में सिरसा जिले के पुरूषों की हैण्डबाल टीम ने रजत पदक जीतने के साथ पूरे ओलम्पिक में दूसरा स्थान हासिल किया।टीम के मेनेजर जयपाल बुडानिया ने पत्रकारो को बताया कि आज के समय में कामयाब होना है तो खेलो को अधिक महत्व देना होगा। उन्होने कहा कि आदमी पढ़-लिखकर आईएएस व आईपीएस अधिकारी बन सकता है। उसका नाम भारत में ही हो सकता है। परन्तु जो व्यक्ति खेल खेलकर ओलम्पिक व एशियाई खेलो मे पदक लाते है उन्हें पूरा संसार जानने लग जाता है। हैण्डबाल टीम के कप्तान अवतार सिंह,अशोक जांदू,सन्नी,मंगत सिंह गिरधारी लाल व विनोद कुमार ने बताया कि हरियाणा सरकार कि तरफ से दी गयी सुविधाओं के कारण ही वे इस ओलम्पिक में सिरसा की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर टीम के प्रशिक्षक सुखविंद्र सिंह के अलावा कई अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment