Monday, October 18, 2010

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की बैठक कल

सिरसा/ऐलनाबाद 10 अक्तूबर (सुशील/जगदीप/अंकिता/सुनीत) इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की और से ऐलनाबाद के विधायक एवं खेल रत्न अभय सिंह चोटाला अपने निवास स्थान पर 19 अक्तूबर सुबह 10बजे सिरसा हल्के के सभी पदाधिकारी व् कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेंगे यह कहना है इनेलो पार्टी के जिलाध्यक्ष पदम जैन का।वे यहाँ पत्रकार वार्ता को संबोधित के रहे थे ।उन्होंने पत्रकारों को बताया की इस मीटिंग का मुख्य उदेश्य पार्टी की और से 1 नवम्बर से हो रही गुडगाँव रैली को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को लेकर आने के लिए कहेंगे। उन्होंने यह  भी कहा की हरियाणा के खिलाडियों ने कोमनवेल्थ खेलों में जो अच्छा प्रदर्शन किया है वे बधाई के पात्र है ।और इनेलो सुप्रीमो सभी खिलाडियों को 1 नवम्बर यानि हरियाणा दिवस पर सभी खिलाडिओं को सम्मानित किया जायेगा । 

No comments:

Post a Comment