Tuesday, October 26, 2010

सड़े अनाज से हुआ जीना दूभर

सिरसा 26 अक्टूबर (चंद्रपाल)| गांब बणी में आई बाढ़ के कारण गोदाम में पड़ा हुआ अनाज ख़राब हो गया है और अनाज के सड़ने से गाँव  में गंदी बदबू आती है जिस से पूरा गाँव परेशान है | जिससे साँस लेना दूभर हो गया है और इसी के चलते बणी गाँव बीमारियों का कारण बन गया है |जिस दिशा मे  हवा चलती है उसी दिशा में गंदी बदबू आती है | सड़े अनाज से बीमारिया फैल रही है इस कारण पूरे गाँव का जीना दूभर हो गया है | ग्रामवासियों का कहना है की इस परेशानी को लेकर काफी बार डीसी से मिल चुके है| ग्रामीणों राम कुमार ,मनीराम ,लूना राम झोरड़,व मंदीप झोरड़ ने कहा की वर्तमान सरकार उनकी समस्या को अनदेखा कर रही है| उनहोनें यह भी आरोप लगाया की अभी तक सरकार से कोई मदद नहीं मिली |
|

No comments:

Post a Comment