साधकों को योग क्रियाएं करवाते हेमराज सपरा |
योगाचार्य हेमराज सपरा को उपहार देते दुनीचंद जाखड |
ऐलनाबाद 10 अक्टूबर(सुनीत सरदाना) पतंजलि योगपीठ एंव भारत स्वाभिमान ट्रस्ट हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति ऐलनाबाद द्वारा पिछले एक सप्ताह से चल रहा योग शिविर आज भारत माता के जयकारों और हास्यासन के साथ समाप्त हुआ। इसी माह की 3 अक्टूबर को शुरू हुए इस शिविर में तहसील प्रभारी हेमराज सपरा ने सभी आये हुए साधकों को योग एंव प्राणायाम के महत्व और इसको करने से हुए फायदों के बारे में बताया और नए साधकों को योग एंव प्राणायाम की क्रियाएं करवाई। उन्होंने साधकों को बताया की योग क्रियाओं एंव प्राणायाम को सही तरीके से करके हम अपनी सेहत को सही रख सकते हैं जिसके कारण हम लम्बी आयु तक जी सकते हैं, और हमारे शरीर में जो भी बीमारियाँ है वे सब प्राणायाम और योगिक क्रियाओं से ही दूर हो सकती हैं इसलिए स्वस्थ रहने के लिए हम सभी को इन आसनों को कर के लाभ उठाना चाहिए । वार्ड न. 11 में 7 दिन तक चले इस योग शिविर के समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए दुनीचंद जाखड ने उपस्तिथ साधकों को कहा की योग के द्वारा ही हम निरोग रह सकते हैं और स्वामी रामदेव द्वारा चलाये गए इस अभियान पर उन्होंने उनके इस प्रयास की प्रशंसा की और उन्होंने आज समापन के अवसर पर योग प्रशिक्षक हेमराज सपरा व उनकी सहयोगी सरोज रानी को वार्ड वासियों ने उपहार देकर सन्मानित किया । इस मौके पर वार्ड के सभी महिलाओं अनीता,ममता, किरण, प्रिया जाखड,कमला रानी,संतोष रानी,राजिंदर कौर के अलावा सुभाष जाखड, मदन,मांगेराम जे.ई ,प्रेम डोडा सहित कई वार्ड वासी मौजूद थे ।
No comments:
Post a Comment