Thursday, October 21, 2010
दुग्ध उत्पादन पर कार्यशाला 23 को
सिरसा, 21 अक्तूबर(सुनीत सरदाना) : सिरसा के पंचायत भवन में आगामी 23 अक्तूबर को प्रात: 11 बजे सिरसा संसदीय क्षेत्र में दूध के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए गौरक्षा सेवा समिति के उपाध्यक्ष आनन्द बियानी ने बताया कि सिरसा के सांसद अशोक तंवर के प्रयासों से इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। श्री बियानी ने बताया कि इस कार्यशाला में मुम्बई, वृंदावन व लक्ष्य दूध उत्पादन कम्पनी जींद के एक्सपर्ट इस कार्यशाला में उपस्थित लोगों को दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रशिक्षण देगें। उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा दूध उत्पादन को बढ़ावा देने व पशुओं की नस्ल सुधारने के लिए लागू की जा रही स्कीम के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। श्री बियानी ने बताया कि सांसद अशोक तंवर का प्रयास है कि उनका संसदीय क्षेत्र दूध उत्पादन के क्षेत्र में हरियाणा में पहले नम्बर पर हो, इसी उद्देश्य के चलते इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है। श्री बियानी ने बताया कि सांसद के प्रयासों से हरियाणा में दूध उत्पादन को लेकर इस तरह की यह पहली कार्यशाला होगी, जिसमें दूध उत्पादकों को इस तरह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। श्री बियानी ने बताया कि इस कार्यशाला में संसदीय क्षेत्र के पंच-सरपंच, समस्त गौशालाएं, समाज सेवी संस्थाओं व दूध उत्पादन से जुड़े लोगों को खुले तौर से आमंत्रण दिया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment