Monday, October 18, 2010

आनॅर किलिंग के मामले में फूलंका की पंचायत पुलिस अधीक्षक से मिली

सिरसा 18 सिंतबर(सौरव/सुनीत)।फूलकां में हुए पिछले दिनों प्रेमी जोडे की हत्या के मामले में राजनैतिक द्वेष भावना  से गाँव  के ही कुछ लोगों के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया है। आज कई गांवों की महा पंचायत इकट्ठी हुई,जिसमें फूंलका,कुसुम्भी,शेरपुरा,नेजिया आदि गांवों के मौजिज व्यक्ति जिनमें सरपंच,नंबरदार तथा गांव के अन्य व्यक्ति पुलिस अधीक्षक से मिले और यह बताया की जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है,वे बेगुनाह है । उन्होनें पुलिस अधीक्षक से कहा कि हम लोग बेकसूर हैं,यह एक सोची समझी साजिश है,जिसमें इन निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है । इस पर थाना के प्रभारी ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस मामले में सबूत जुटाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

No comments:

Post a Comment