Friday, October 22, 2010

ओवर ब्रिज जल्द होगा जनता को समर्पित:तंवर

ओवरब्रिज के बारे में  अधिकारियों से जानकारी लेते सांसद तंवर
सिरसा, 22 अक्तूबर(सुनीत सरदाना) सिरसा के सांसद डा.अशोक तंवर ने कहा कि डबवाली में प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाएगा और सिरसा में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के एक तरफ का यातायात दिवाली के त्यौहार पर सिरसा के लोगों के आवागमन के लिए शुरू कर दिया जाएगा। डा. तंवर बीती सांय निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज का निरीक्षण करने के उपरान्त सुरखाब टूरिस्ट काम्पलैक्स में रेलवे ओवर ब्रिज से सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक लेकर उपस्थित लोगों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण का 85 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दिसम्बर माह के अन्त तक इस ओवर ब्रिज को पूर्णतया सिरसा की जनता को सौंप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण में 200 से अधिक कर्मचारी दिन रात जुटे हुए है, ताकि इस पुल के निर्माण को जल्द पूरा किया जा सके। सांसद तंवर ने रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में जुटे अधिकारियों, बिजली, जनस्वास्थय व पीडब्ल्यूडी विभाग के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी तालमेल स्थापित कर इस ओवर ब्रिज के निर्माण में तेजी लाए, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस ब्रिज के निर्माण में किसी भी तरह की घटिया सामग्री का इस्तेमाल न करे और निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का भी पूरी तरह से ख्याल रखें। इस अवसर पर उन्होनें शहर वासियों को महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस ओवर ब्रिज के निर्माण से जहां शहर में बढ़ रहे यातायात का दबाव कम होगा, वही शहर में यातायात की व्यवस्था भी सुचारू होगी। उन्होंने कहा कि यह ब्रिज सिरसा शहर के लिए जीवन रेखा का काम करेगा । सिरसा में रेलवे ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग काफी पुरानी है और इस मांग को कांग्रेस सरकार ने ही पूरा किया है । उन्होंने कहा कि इस रेलवे ओवर ब्रिज को सिरसा में बनाए जाने की घोषणा यूपीए अध्यक्षा श्रीमति सोनिया गांधी ने सिरसा में आयोजित एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए की थी। तंवर ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के कुशल नेतृत्व में आज हरियाणा दिन प्रतिदिन तरक्की की ओर अग्रसर है और सिरसा लोकसभा क्षेत्र की जनता को पिछले कई वर्षो में अनेकों परियोजनाएं मिली है, जोकि यहां के लोगों की वर्षो पुरानी मांगे थी। सांसद ने इस अवसर पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री का निरीक्षण किया और यहां चल रहे निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ ब्लॉक कांग्रेस के शहरी प्रधान भूपेश मैहत्ता, आनन्द बियानी, नगर पार्षद रमेश मेहत्ता, सुरेन्द्र दलाल, अशोक किराड़ी, पवन जिन्दल, भवानी सिंह, रमन सर्राफ, निजि सचिव परमवीर सिंह, तिलकराज चन्देल, तेजभान पटवारी, राजकुमार बजाज सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।

No comments:

Post a Comment