Thursday, October 28, 2010
जागरूकता सप्ताह 1 से।
सिरसा।28 अक्टूबर(सुनीत सरदाना)। प्रदेश में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस की ओर से आगामी 1 नवम्बर तक विशेष जागरुकता सप्ताह मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए सर्तकता ब्यूरो के निरीक्षक देवीलाल ने बताया कि प्रदेशभर में यह सप्ताह मनाया जा रहा है और इसके तहत लोगों से अपील की जा रही है कि सरकारी या निजी क्षेत्र का कोई व्यक्ति भ्रष्टाचार के कारनामों में संलिप्त है अथवा किसी व्यक्ति को कोई अधिकारी कर्मचारी नाजायज रुप से परेशान कर रहा है तो इसकी जानकारी सर्तकता विभाग को दें।उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस अधीक्षक विजीलैंस सज्जन सिंह के मार्गदर्शन में हिसार जोन के तहत आने वाले सिरसा जिला में सर्तकता एवं जागरुकता अभियान के तहत सभी लोगों से अपील की जाती है कि भ्रष्ट लोगों का पर्दाफाश करने में ब्यूरो की मदद करें। उन्होंने इस कार्य के लिए सूचना देने के लिए पुलिस अधीक्षक(सतर्कता)हिसार के नम्बर 01662-२७५२८०,ब्यूरो के सिरसा कार्यालय 01666-228645 अथवा मोबाईल फोन नं. 9729709242 पर संपर्क कर के भ्रष्ट कर्मचारीयों की सूचना दे सकते हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment